इस पोस्ट में हमने गेहूं की तेजी मंदी की समीक्षा इस साल 4000 होगा या नहीं होगा राज्य अनुसार जानकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी आने वाले समय में किस दिशा में गेहूं का भाव रह सकता है इस प्रकार संपूर्ण जानकारी दिए इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
गेहूं की वर्तमान स्थिति
पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2765/70 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2800 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +30 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ
STATEWISE MARKET राज्य अनुसार गेहूं की स्थिति
UTTARPRADESH:, कानपूर और गोरखपुर में मंडी एवं मिलो में भाव इस सप्ताह भी 40 रुपए से मजबूत रहे आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी 50+ रुपए बढ़त दर्ज की गयी है। के बाज़ारो में 50 रूपए से अधिक की बढ़त अभी और देखने को मिल सकती है।
WEST BENGAL पश्चिम बंगाल
कोलकाता के बाजार में गेहूं के भाव इस सप्ताह 15 रूपए से मजबूत रहे आटा के भाव में कुछ विशेष तेजी नहीं रही , किन्तु मैदा के भाव सिमित बढ़त जारी रही FLOUR MILL: इस सप्ताह दिल्ली फ्लौर मिल के भाव 25 रूपए से मजबूत रहे, संघवी में मिल के भाव में 40 रुपए की तेजी दर्ज मध्यप्रदेश एवं साउथ लाइन के मिलो में तेजी का रुख बना हुवा है और आगे भी जारी रहने की पूरी सम्भावना है।*
गेहूं की मांग और सप्लाई की स्थिति
पिछले साल की तुलना में इस साल स्टॉकिस्ट मिलर्स एवं गेहूं के ट्रेडर्स के पास माल कम मात्रा में मौजूद है। पिछले साल की तुलना में सरकार द्वारा इस साल बाजार में कोई सप्लाई नहीं है बाजार में डिमांड तो पिछले साल जैसी ही है, किन्तु सप्लाई पिछले साल से कम। यह मुख्य कारण है भाव बढ़ने के
गेहूं के अंतरराष्ट्रीय स्थिति INTERNATIONAL NEWS
जापान के कृषि, वानिकी और मत्स्य मंत्रालय ने गुरुवार को बंद हुई एक नियमित निविदा में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से कुल 81442 मीट्रिक टन खाद्य गुणवत्ता वाला गेहूं ख़रीदा।*
इसे भी पड़े-: सोयाबीन से जुड़ी खबरें : नई सोयाबीन 4000 भी नहीं बिकेगी जान को कारण
अगले 1 महीने में गेहूं का बाजार कैसा रह सकता है
बाजार में बढ़त की स्थिति 5 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है। OMSS न आने तक आटा, मैदा एवं सूजी के भाव बढ़ते ही नजर आ रहे है। कृष्णा जन्माष्टमी के बाद और गणेश चतुर्थी के पहले गेहूं में अच्छे भाव दिखने चाहिए।
सितम्बर महीने में रेलवे अपने भाड़े में कुछ कटौती करेगी। उस समय गेहूं मंगाने वाले मिलो की मांग बढ़ेगी और रैक के द्वार गेहूं का सप्लाई भी जिससे भाव में भी बढ़त होने की पूरी सम्भावना है।
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com