गणपति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त कब है गणेश चतुर्थी के दिन : कितने बजे स्थापित करें गणेश जी की प्रतिमा जो हो लाभदायक

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

गणपति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त कब है गणेश चतुर्थी के दिन : कितने बजे स्थापित करें गणेश जी की प्रतिमा जो हो लाभदायक

गणपति स्थापित करने का शुभ मुहूर्त कब है गणेश चतुर्थी के दिन : कितने बजे स्थापित करें गणेश जी की प्रतिमा जो हो लाभदायक

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है इस दिन गणेश जी की स्थापना देशभर में की जाएगी लेकिन आप यदि तीन मुहूर्त पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करते हैं तो आपके लिए अत्यंत लाभदायक होगा जिसकी चर्चा हम आगे करने जा रहे हैं देशभर में कल गणेश जी की स्थापना होगी डेढ़ दिन सात दिन 5 दिन 10 दिन एवं 11 दिन की गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी 

गणेश पुराण के अनुसार श्री गणेश जी का जन्म चतुर्थी तिथि के दिन चित्रा नक्षत्र के मध्यकाल यानी की दिन के दूसरे पैहर में हुआ है यहां शुभ कल सुबह 11:20 से शुरू हो रहा है इसमें यदि आप गणेश जी की स्थापना करते हैं तो यहां काफी शुभ माना जाएगा गणेश चतुर्थी पर इस बार सुमुख नाम का एक काफी दुर्लभ और शुभ योग बन रहा है यह गणेश जी का एक नाम भी है इस शुभ मुहूर्त पर भी गणेश जी का आप स्थापना कर सकते हैं

शुभ मुहूर्त गणेश जी की स्थापना करने का 

1. सुबह 8:00 से 9:30 तक प्रथम काल

2. सुबह 11:20 से दोपहर 1:30 के बीच में मध्यकाल 

3. दोपहर 2:00 से शाम 5:30 तक अंतिम मुहूर्त 

श्री गणेश जी के तो कई रूप हैं लेकिन सिद्धिविनायक रूप भादो महीने में आने वाली चतुर्थी में पूजने के लिए विधान हैं इस रूप की पूजा में विष्णु भगवान ने भी की थी और यहां नाम उन्होंने ही गणेश जी को दिया है 

गणेश स्थापना करने की सही विधि

सूर्य उदय से पहले उठकर नहाकर धुले हुए कपड़े पहन लीजिए जिस स्थान पर गणेश प्रतिमा का स्थापना करना है उसे जगह पर आसन लगाकर बैठ जाइए और गणेश स्थापना का संकल्प कीजिए

अपने सामने एक चौकी रखें और उसे पर एक सफेद कपड़ा बिछा लीजिए जिस पर चावल रखें तांबे के चौड़े बर्तन में स्वास्तिक बनाकर चावल रखें इस तांबे के बर्तन में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करनी है

गणेश पूजन के लिए कौन-कौन से फूल एवं पत्ते इस्तेमाल करें

फूल जिनका इस्तेमाल करना है : कनेर गुलाब कमल गेंदा चंपा जाती, मल्लिक,मौलश्री,

पत्ते दिन का इस्तेमाल करना है : कनेर केला दुरवा शमी धतूरा बेर और बिलपत्र

गणेश जी की पूजा विधि पुराणों के अनुसार
1. घी का दीपक जलाएं दूध और पंचमअमृत से स्नान करें
2. अष्टगंध और लाल चंदन से गणेश जी का तिलक करें

3. फूल और बिली पत्र की माला पहनाई और किसी भी मिठाई का भोग लगे लेकिन गणेश जी को मोदक अति प्रिय है 

3. लौंग इलायची कपूर केसर सुपारी वाला पान गणेश जी को भोग चढ़ाई 

यदि इस प्रकार पूजा नहीं कर पाए तो करें यह कार्य 1

. चौकी पर स्वास्तिक बनाकर कुछ चावल रखें 2

. चौकी पर लाल धागा लिपटी हुई सुपारी रखें 3

3. इतना भी नहीं हो तो सिर्फ श्रद्धा अनुसार किसी भी मिठाई का गणेश जी को भोग लगे और प्रणाम करें और आरती  गए इतने में भी गणेश जी की असीम कृपा होगी 

गणेश पूजन में रखे इन बातों का ध्यान 1

1. गणेश जी को तुलसी ना चढ़ाएं 

2. पूजा के नीले और काले रंग के कपड़े ना पहने सफेद कपड़े पहने उत्तम रहेंगे 

3. दुरवा और मोदक के पूजा अधूरी रहती है 

Leave a Comment