Wheat Report 2025 : नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

क्या साल 2025 में गेहूं के बाजारों में (Wheat Report 2025) तेजी के फंडामेंटल बन सकते हैं क्या है सरकार की रणनीति जाने मार्केट आज की इस तेजी मंदी की खास रिपोर्ट में..

Wheat Report 2025 : नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में ! के बाजार को लेकर क्या संभावना है बन रही हैं क्या स्थिति गेहूं के बाजार को लेकर आगे बनेगी सरकारी रणनीतियों का क्या असर बाजार पर देखने को मिल सकता है इसी के साथ में पूरे सप्ताह का निचोड़ आपको आज के इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा

गेहूं की बात करें यदि पिछले सप्ताह कैसा बाजार चला है तो दिल्ली लाइन के बाजारों में पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार के दिन गेहूं का बाजार 3075 से लेकर 3080 रुपए के बीच में खुला था और शनिवार शनिवार शाम को बाजार बंद होते-होते 3110 रुपए पर स्थित था पिछले सप्ताह के दौरान गेहूं की मांग अच्छी रहने से बाजार के फंडामेंटल्स मजबूत रहने से ₹30 तक की तेजी हमें दिल्ली लाइन के बाजार में देखने को मिली है यानी कि सरकार की जो ओपन मार्केट सेल स्कीम है इसका कोई खास प्रभाव हमें दिल्ली लाइन के बाजार में देखने को नहीं मिला है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

बात करें राज्य अनुसार गेहूं की रिपोर्ट की क्या स्थिति अभी बन रही है क्या प्रभाव ओपन मार्केट सेल और अन्य नीतियों का गेहूं पर बन रहा है तुहारी सीजन का कितना कुछ असर अब बाजार पर देखने को मिल रहा है Wheat Report 2025

उत्तर प्रदेश के कानपुर बाजार की बात करें किसान साथियों ₹10 तक कमजोरी देखने को मिला है हमें बाजार पूरे सप्ताह में ओवरऑल जो उत्तर प्रदेश के बाजार की बात करें तो ₹30 तक की मजबूती भी बाजार में देखने को हमें मिली है

बिहार के बाजार की बात करें तो हमें ₹50 से अधिक की तेजी देखने को मिली है बाजार में पूरे साउथ लाइन में मिलो के रेट में 25 से 30 रुपए तक की तेजी देखने को मिली है सरकार यदि ओपन मार्केट सेल के तहत बिक्री मात्रा को नहीं बढ़ती है तो कुछ टाइम में मिलो के पास माल खत्म हो जाएगा और डिमांड ज्यादा रहेगी और सप्लाई कम जिस भाव में कुछ सुधार आ सकता है

ओपन मार्केट सेल को लेकर बाजार में अभी क्या खबरें आ रही है और उसकी क्या स्थिति है बिक्री रिपोर्ट क्या आ रही है

पिछले साल की तुलना में जो गेहूं दिसंबर में बेचा गया था उसका आधा गेहूं भी अभी सरकारी एजेंसी के द्वारा बाजार में नहीं बेचा गया है 26 जनवरी को जो टेंडर गेहूं का हुआ था उसमें 100000 टन गेहूं की पेशकश की गई थी

जिसमें से अभी तक 99465 लाख टन गेहूं बेचा जा चुका है अब खबरें आ रही है कि 1 जनवरी को अगला टेंडर होना है इसमें 100000 टन गेहूं की पेशकश होगी जिससे बाजार में हल्की सप्लाई पड़ सकती है जनवरी में ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाने की संभावना बताई जा रही है

यहां भी पड़े =: जनवरी 2025 में सोयाबीन 5000 होगी या नहीं जाने इस रिपोर्ट में !

Wheat Report 2025 || एमएसपी एवं सरकारी रणनीतियों की स्थिति ?

अभी राजस्थान सरकार ने गेहूं को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसमें गेहूं की एसपी 2425 रुपए के ऊपर सरकार 125 रुपए का बोनस भी किसानों को प्रदान करेगी जिससे बाजार को समर्थन मिल सकता है

इसका अर्थ यह है कि राजस्थान में अब गेहूं की सरकारी खरीदी 2550 रुपए प्रति क्विंटल पर की जाएगी मध्य प्रदेश में भी सरकार कुछ ऐसा निर्णय ले सकती है जिससे बाजार को समर्थन मिलेगा यदि सरकार 8 तारीख को जो टेंडर पास करेगी उसमें गेहूं की मात्रा नहीं बढ़ती है तो दिल्ली लाइन 3300 से ऊपर जा सकता है

वर्तमान में गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं देशभर के बाजारों में ? Wheat Report 2025

गोंडा -2880/2935 +35
आवक: 3000 बोरी

बूंदी(BUNDI)
I T C क्वॉलिटी -2940/2970
मिल क्वॉलिटी -2900/2925
एवरेज टुकड़ी -2970/3000
आवक: 200 बोरी

Wheat Report 2025 : नीमच मंडी गेहूं भाव

मिल क्वालिटी गेहूँ -3050 +0
लोकवान गेहूँ -3150 +0
बढ़िया टुकड़ी गेहूँ -3275 +0
मालवराज गेहूँ -3050 +0
BEST लोकवान क्वालिटी
-3200/3425 +0
आवक: 2000 बोरी

गंगानगर-2750/2850 +40
आवक: 100 बोरी

औरैया -2860 -10
आवक: 400/500 बोरी

अलीगढ़ -2800 +0
आवक: 200बोरी

बहराइच -2880 +5
आवक: 1000 बोरी

लखीमपुर-2830
आवक: 500 बोरी
मुजफ्फरपुर-2970/3020 +10

हरदोई 2820
आवक: 4800/5200 बोरी

शाहजहांपुर 2851/2861
आवक: 1000 बोरी

खैर
गेहूं -2800 -25
आवक: 100 बोरी

अशोक नगर
मिल क्वालिटी -2800/2825 +25
1544-2800/2900 +0
4035-2900/3100 +100
सरबती (SARBATI)-3100/4200
आवक: 500/700 बोरी

बेगूसराय -3100
आवक; 400 बोरी

धार मंडी भाव
मालवराज गेहूँ -2880/2950 +20
लोकवन मिल – 2900/2975 +0
लोकवान -2975/3150 -50
पूर्णा – 3000/3100 +0
आवक: 900 बोरी

जूनागढ़ -3000/3300
आवक: 250/300 बोरी

राजकोट -3000/3200
आवक: 1500 बोरी

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

आगे बाजार को लेकर क्या संभावनाएं बन रही हैं Wheat Report 2025

किसान साथियों बाजार की स्थिति की बात करें तो अभी बाजार काफी मजबूत चल रहा है और यहां से बाजार में कोई बड़ी मंदी नहीं दिख रही है यदि सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत गेहूं बिक्री की मंत्र को बढ़ाती है तो बाजार पर कुछ प्रभाव आ सकता है

और राजस्थान सरकार ने जो महत्वपूर्ण कदम गेहूं के बाजार को लेकर लिया है इससे बाजार को काफी समर्थन मिलेगा अपना व्यापार अपने विवेक पर करें : Wheat Report 2025

यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !

हां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment