गेहूं बाजार खबर: जो सप्ताह निकला है उसकी शुरुआत मैं यानी कि सोमवार के दिन दिल्ली बाजार में गेहूं का भाव 3050 रुपए पर चालू हुआ था वह शनिवार सप्ताह के आखिरी दिन 3060 रुपए से लगाकर 3065 रुपए पर बंद हुआ सप्ताह भर गेहूं की मांग मजबूत रहने से पूरे सप्ताह के भीतर ₹15 तक की तेजी हमें देखने को मिली है बाजार का फंडामेंटल्स अब भी मजबूत ही है। भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
भारत के राज्यों में गेहूं के बाजार को लेकर क्या खबरें आ रही है
- उत्तर प्रदेश बाजार रिपोर्ट :उत्तरप्रदेश के कानपूर में बाजार के भाव 15 रूपए तेज हुए
- उत्तरप्रदेश के अधिकांश बाजार में भाव 20 से 30 रूपए मजबूत रहे
- आटा, मैदा एवं सूजी के भाव में भी दिखी बढ़त।
वेस्ट बेंगल गेहूं रिपोर्ट:
- कोलकाता में बाजार के भाव 20 रूपए से मजबूत रहे
- किसी भी प्रकार का खास उपलक्ष ना होने से आता और मैदा की खास डिमांड नहीं है
फ्लौर मिल से गेहूं की क्या रिपोर्ट आ रही है
- फ्लौर मिल के रेट में बढ़त जारी।*
- 100 टन की पालिसी के बड़े मिलर्स न खुश।
- जनवरी के बाद ज्यादातर मिल्स के पास पर्याप्त स्टॉक नहीं है
यहां भी पड़े =: 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में सोयाबीन होगी तेज जाने इस रिपोर्ट में !
बिहार गेहूं रिपोर्ट:
- पटना में बाजार के भाव 70 रूपए से मजबूत रहे**
- बाजार में मांग बराबर बनी हुई है।
- शबिहार में अन्य बाजार के भाव भी तेज ही रहे
ओपन मार्केट सेल की क्या खबर आ रही है
1. तारिक को जो पहला टेंडर हुवा है उसमे गेहूं की पेशकश 100000 टन की गयी थी, जिसमे से 99815 की बिक्री हुई
2. अगला टेंडर 18 दिसम्बर को होना है और उसमे भी 100000 लाख टन गेहूं की पेशकश की जाएगी।
3. जनवरी में OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा बढ़ाई जाने की सम्भवना है।
4. पिछले साल दिसम्बर की दूसरे हफ्ते में 3.50 लाख टन गेहूं बेचा गया था, उसकी तुलना में यह साल उसका आधा भी नहीं है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
टेक्निकल न्यूज़ गेहूं रिपोर्ट
1. अब यह जो बढ़त मिलेगी जनवरी के पहले इसमें मोटी संख्या में प्रॉफिट बुकिंग करना ही सही निर्णय होगा।
2. सरकार को यदि OMSS के तहत बिक्री मात्रा बढ़ानी होती तो वो, स्टॉक सिमा को और कम नहीं करती।
3. स्टॉक सिमा घटाने की निर्णय लेकर सरकार ने यह इशारा कर दिया है की जनवरी के पहले OMSS के तहत बिक्री होने वाले गेहूं की मात्रा नहीं बढ़ाई जाएगी।
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
अवश्यक जानकारी गेहूं के बाजार को लेकर
1.यहाँ से हर बढ़त पर मुनाफावसूली करना जरुरी।
2. 3040 से 3060 का स्ट्रांग सपोर्ट जॉन दिल्ली बाजार का
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com