गेहूं किसानों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी राजस्थान की तरह अब इस राज्य में भी किसानों को मिलेगा ₹150(Wheat msp bonus) का गेहूं पर बोनस जाने पूरी जानकारी….
Wheat msp bonus गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि
किसान साथियों जैसा कि आप जानते होंगे कि वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है और राजस्थान सरकार की तरफ से इस पर ₹125 का बोनस देने का ऐलान भी किया गया है
अब इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ₹150 का बोनस गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर देने का ऐलान किया है इससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है यानी कि अब गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्तर प्रदेश में 2575 रुपए हो गया है किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
और इसी मूल्य पर सरकार की तरफ से गेहूं खरीदी की जाएगी क्यों खरीदी के लिए पंजीयन सरकार की तरफ से चालू कर दिया गया है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 20 जनवरी से पंजीयन चालू हो जाएंगे हो सकता है मध्यप्रदेश सरकार भी गेहूं पर बोनस देने का ऐलान जल्द ही कर सकती है
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती !
वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए निर्धारित किया गया है किसान साथियों और इस पर गेहूं के खरीदी सरकार की तरफ से की जाएगी इसी की संक्षिप्त में समीक्षा करने के लिए खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पहलाद जोशी ने राज्यों के मंत्रियों के साथ एक बैठक की
जिसमें के अहम बातें निकली है आज उन सब पर हम विस्तार से बात करने जा रहे हैं उसी के साथ में कब से न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए पंजीयन होंगे चालू इसकी पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े
गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat msp bonus) :- किसान साथियों खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी मैं गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो खरीदी होगी उसकी जानकारी लेने के लिए पांच राज्यों के खाद्य मंत्री के साथ 15 जनवरी 2025 को बैठक की जिसमें मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश गुजरात बिहार के खाद्य मंत्री शामिल थे
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
इस समीक्षा बैठक में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारी की समीक्षा हुई इस बैठक में कई फैसला लिए गए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य इस साल 2425 रुपए निर्धारित किया गया है और राजस्थान सरकार की तरफ से इस पर ₹125 का बोनस भी किसानों को दिया जा रहा है यानी कि राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इस बार 2525 पर गेहूं की खरीदी होगी
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Wheat msp bonus || और इसके लिए पंजीयन सरकार ने चालू कर दिए हैं और उत्तर प्रदेश में भी अब गेहूं पर ₹150 की अतिरिक्त बोनस राशि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दी जाएगी यानी की 2575 रुपए पर गेहूं की खरीदी उत्तर प्रदेश में होगी इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी किसान कब करवा सकते हैं पंजीयन इस तारीख की घोषणा भी की है आईए जानते हैं
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री का पंजीयन इस दिन से होगा शुरू
प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2575 रुपए है इस पर ही गेहूं की खरीदी सरकार की तरफ से की जाएगी जिसकी तैयारियां अभी जोरों पर चल रही है सरकार की तरफ से गेहूं पंजीयन चालू कर दी है किसान काफी आसानी से ऑनलाइन पर अपने गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए आवेदन करवा सकते हैं किसान अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर जाकर अभी आवश्यक करवाई…Wheat msp bonus
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
Wheat msp bonus | बैठक में दिए गए कुछ जरूरी निर्देश जल्द होगा किसानों को भुगतान
इस बैठक में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि जल्द से जल्द पंजीयन शुरू करें और इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा से ज्यादा गेहूं खरीदा जाए किसानों की तरफ से और किसानों को केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए
इस बात का विशेष ध्यान रखें गेहूं खरीदने के बाद जल्द से जल्द किसानों को इसका भुगतान किया जाए इस चीज पर विशेष जोर दिया जाए क्योंकि किसानों को समस्या आती है यदि भुगतान जल्द ना किया जाए तो इन सब चीजों पर इस बैठक में फैसले लिए गए हैं
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त राशि ;- मध्य प्रदेश में किसानों को इस बार बोनस गेहूं पर मिलेगा या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं आया है हो सकता है जल्द इस पर कोई फैसला आ जाए लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
लेकिन राजस्थान में 125 रुपए का बोनस सरकार की तरफ से किसानों को गेहूं पर दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश में ₹150 का बोनस किसानों को दिया जाएगा जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश सरकार भी कुछ ऐसा फैसला ले सकती है..Wheat msp bonus
नोट: Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com