किसान साथियों गेहूं में इन पोषक तत्वों का रखे ध्यान पैदावार होगी बंपर जाने A to Z जानकारी…
Wheat Crop | किसान साथियों कुछ समय बाद किसान गेहूं की खेती के लिए खेत तैयार करना प्रारंभ कर देंगे और गेहूं की फसल किसानों के द्वारा काफी बड़े क्षेत्र में लगाई जाती है लेकिन अभी तक हमारे कई ऐसे किसान भाई हैं
जिन्हें यहां नहीं पता है कि गेहूं में कौन सा पोषक तत्व क्या काम करता है और आप कौन से खाद से अपने पौधे में क्या बदलाव ला सकते हैं उत्पादन बढ़ाने के लिए किस पोषक तत्व की अधिक जरूरत उपज को होती है
आज के इस आर्टिकल में गेहूं में जिन प्रमुख पोषक तत्व यानी की खाद की जरूरत होती है उनकी पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे और उससे क्या फायदा आपको मिलने वाला है
इसकी जानकारी भी आपको मिलने वाली है तो यदि आप भी इस सीजन में गेहूं की खेती करने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक और इनफॉर्मेटिव रहेगी अंत तक हमारे साथ अवश्य बने रहें
सबसे पहले पोषक तत्व यानी की खाद रहने वाला है नाइट्रोजन । Wheat Crop
नाइट्रोजन पोषक तत्व के वैसे तो कई सारे फायदे आपको खेती में मिलने वाले हैं लेकिन नाइट्रोजन का सबसे अच्छा फायदा गेहूं में देखने को मिलता है गेहूं में नाइट्रोजन से हरियाली बनी रहती हैं और पत्तियों की बड़बड़ होती है जेड अच्छे से फैल पाती हैं और के सारे प्रमुख रोगों से आपकी फसल बची रहती है
फास्फोरस :- फास्फोरस एक ऐसा प्रमुख पोषक तत्व है जिससे आपको गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है फास्फोरस का सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि इससे गेहूं की जड़े मजबूत रहती है और गेहूं के पौधे सीधे खड़े रहते हैं इससे शाखाएं यानी फुटबा भी अच्छा देखने को मिलता है
पोटाश पोषक तत्व :- गेहूं की फसल में पोटाश का भी एक अपना ही अहम रोल रहता है पोटाश से पौधे में दाने का भराव होता है और दान मोटा और चमकदार बनता है और एवं पेड़ मजबूती से खड़ा रहता है
सल्फर :- सल्फर पोषक तत्व गेहूं की फसल में दाने की गुणवत्ता बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाता है और उसी के साथ में इसे दाने में प्रोटीन कंटेंट भी बढ़ता है।
जिंक :- जिंक पोषक तत्व एक काफी प्रमुख पोषक तत्व है इससे पौधे की लंबाई अच्छी होती है और दाने पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलता है इसे दान क्वालिटी वाला निकलता है
मैग्नीशियम :- मैग्नीशियम पोषक तत्व का सबसे बड़ा रोल पौधे में हरियाली बनाए रखना रहता है लंबे समय तक
कॉपर :- कॉपर पोषक तत्व से गेहूं के पौधे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है और के विभिन्न प्रकार के कीट एवं रोगों से पौधा लड़ने के लिए खड़ा रहता है
बोरोन एवं मालिगनेंट :- बोरोन पोषक तत्व पौधे में दाना बनाने एवं फूल बनाने में सहायता देता है इसी प्रकार मालिगनेंट नाइट्रोजन का सही इस्तेमाल करता है
किसानों के लिए विशेष सूचना Wheat Crop
इन सारे पोषक तत्वों की जरूरत आपके खेत को है या नहीं इस चीज को सुनिश्चित करने के लिए एक बार मिट्टी की जांच अवश्य करवा ले एवं संतुलित खाद से ही आप एक अच्छा पैदावार ले सकते हैं..Wheat Crop
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com