किसान साथियों गेहूं में इस समय करे ये काम गेहूं देगा तगड़ी पैदावार जाने पूरी जानकारी….
Wheat Crop 2025 : नमस्ते किसान साथियों देश के अधिकांश क्षेत्र में रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की बुवाई पूरी हो चुकी है खास करके उन क्षेत्रों में जिनमें काफी समय तक पानी भरा रहता है जिससे देरी से गेहूं की बुवाई की जाती है
अब उन क्षेत्रों में भी गेहूं की बुवाई पूरी हो चुकी है अधिकांश गेहूं की अवस्था भी अभी अच्छी बताई जा रही है आंकड़ों की माने तो इस बार गेहूं का उत्पादन बढ़ाने की संभावना देख रही है किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
उसी के साथ में किसान साथियों रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार गेहूं में कई प्रकार की समस्या किसानों को देखने को मिल रही है जो पहले बहुत कम देखने को मिल रही थी इसके कई कारण बताए जा रहे हैं
और कुछ प्रमुख समस्या इस प्रकार है कि गेहूं का पीला पड़ जाना कहीं-कहीं पर गेहूं सूखने जैसी समस्या रतुआ रोग और कीटों का ज्यादा प्रकोप खरपतवार का नियंत्रण न होना और इस बार पानी की भी काफी समस्या किसानों को उठाने पड़ रही है सिंचाई के लिए इस बार पानी का ग्राउंड लेवल भी कम हुआ है..Wheat Crop 2025
यहां भी पड़े =: नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में !
उसी के साथ जिन क्षेत्रों में देरी से गेहूं की बुवाई हुई है और जिन किसानों ने गेहूं के बुवाई में अधिक समय लगा दिया है अब उन्हें समस्या गेहूं में देखने को मिल रही है गेहूं की ग्रोथ धीमी हो गई है फुव गेहूं में काम देखने को मिल रहा है
Wheat Crop 2025 | खास करके जी गेहूं की बुवाई पहले भी हो गई थी उनमें भी ग्रोथ कम देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए गेहूं एवं जो अनुसंधान करनाल के द्वारा कुछ सलाह किसानों के लिए जारी की गई है जो किसानों को जानना काफी जरूरी है
और इन सलाहों से किसान अपनी गेहूं की फसल को सुरक्षित कर सकते हैं और यदि गेहूं में यह समस्या देखने को मिल रही है तो उसका जल्द से जल्द समाधान कर सकते हैं
यहां भी पड़े =: टमाटर की खेती से होगी अब अच्छी पैदावार 2025 में मिल गई खेती करने की नई आधुनिक तकनीक !
1. यूरिया का कुछ इस प्रकार करें इस्तेमाल :- किसान साथियों उत्तर भारत में हाल ही में हुई वर्षा कारण किसानों को सलाह दी जा रही है कि वह 40 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से गेहूं को खुराक दे सकते हैं ताकि वृद्धि में किसी भी प्रकार की बाधा ना आए वर्षा का विशेष ध्यान रखें और मौसम का पहले ही अनुमान लगाकर यूरिया की खुराक दे !
2. समय पर करें सिंचाई :- किसान साथियों जिन क्षेत्रों में वर्षा नहीं हुई है उन्हें विशेष सलाह दी जा रही है कि वह समय-समय पर सिंचाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि अभी जो वातावरण है उसमें तापमान अधिक होने पर फसल को नुकसान हो सकता है और सच्चाई के लिए उचित प्रबंध करें
3. सिंचाई में करें पानी की बचत :- अनुसंधान के अनुसार लागत में कटौती और पानी की बचत के लिए किसान एक अच्छे उचित प्रबंध के साथ सिंचाई कर सकते हैं वह स्प्रिंकलर सिस्टम का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा मिल सकता है क्योंकि स्प्रिंकलर सिस्टम में किसानों का काम पानी खर्च होता है और कम समय में ज्यादा जगह की सिंचाई होती है
यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण !
4. खरपतवार का समय पर नियंत्रण :- अभी जो अवस्था गेहूं की है उसमें उचित फोटव और ग्रंथ के लिए खरपतवार का विशेष प्रबंध करें क्योंकि यदि खरपतवार का प्रबंध इस समय पर नहीं किया गया तो खेत में नियंत्रण से बाहर चला जाएगा किसानों को सलाह दी जा रही है कि एक अच्छी कंपनी का खरपतवार नाशक किसान अभी इस्तेमाल कर सकते हैं खरपतवार का इस्तेमाल करते वक्त मौसम का ध्यान अवश्य रखें और आवश्यकता के अनुसार ही खरपतवार नाशक का उपयोग करना उचित बताया जा रहा है किसान विशेषज्ञ की सलाह भी किसान खरपतवार नाशक का चयन करने में ले सकते हैं
5. मौसम का रखें विशेष ध्यान :- किसान साथियों सिंचाई से पहले एवं खरपतवार के छिड़काव से पहले मौसम का विशेष ध्यान रखें क्योंकि सिंचाई से पहले मौसम का ध्यान नहीं रखा और वर्षा हो जाती है तो खेतों में जल भराव जैसी समस्या देखने को मिल सकती है जिससे फसल को काफी नुकसान हो सकता है और भी गेहूं की फसल में प्रभावित हो सकता है
6. गेहूं मैं पीलापन की समस्या होने पर इससे कार्य ना करें :- किसान साथियों गेहूं में पीलापन जैसी कोई समस्या देखने को मिल रही है तो नाइट्रोजन यानी यूरिया के इस्तेमाल से किसानों को अवश्य बच्चे क्योंकि पीलापन की समस्या में हम यूरिया यानी नाइट्रोजन का प्रयोग कर लेते हैं तो हमें पीलेपन की समस्या में और वृद्धि देखने को मिल सकती है बादल और मौसम खराब होने की स्थिति में यानी की कोर की स्थिति में भी आप नाइट्रोजन का उपयोग न करें : Wheat Crop 2025
6. समय-समय पर किसान फसल का निरीक्षण करें रतुआ रोग या पीलापन समस्या यदि किसान को देखने को मिल रही है तो किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर उसका उचित प्रबंध समय पर किसान को कर लेना उचित है यदि समय पर इसका समाधान नहीं किया गया तो समस्या आगे और बढ़ सकती है और उत्पादन में भारी गिरावट आ सकती है किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
नोट,, किसान साथियों यह जानकारी जो हमने आपको दी है या किसानों के निजी अनुभव और इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है तो इसे अमल में लाने से पहले आप विशेषज्ञों की सलाह अवश्य ले !
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com