गेहूं के उत्पादन में आ सकती है कमी जाने इसके कारण और निदान !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

रकबा बढ़ने के बावजूद भी गेहूं के उत्पादन में आ सकती है कमी जाने कारण पड़े विस्तार से पूरी जानकारी..

Wheat Crop : किसान साथियों अधिकांश क्षेत्रों में गेहूं की इस बार बिजई लेट की गई है यानी कि गेहूं की बिजाई में काफी समय किसानों ने लिया है जिस कारण से इस वर्ष गेहूं की फसल तैयार होने में काफी समय लग रहा है

कुछ क्षेत्रों में गेहूं की कटाई अभी चालू हो चुकी है लेकिन जिन क्षेत्रों में गेहूं अभी हारा है और गेहूं आने में काफी समय है उन क्षेत्रों में गेहूं पर दूसरे भाव अचानक से तापमान बढ़ने की वजह से पढ़ रहा है

लेकिन अन्य फसलों पर भी इसका प्रभाव हमें देखने को मिल रहा है जैसे चना मशहूर सरसों आदि से बचने के लिए कुछ एडवाइजरी विशेषज्ञ ने जारी की है और आज हम इन सब पर विस्तार से बात करने वाले हैं कि अचानक से जो तापमान बढ़ रहा है इस समय पर किस प्रकार अपनी फसल का ध्यान रखें लिए जानते हैं

यहां भी पड़े =: सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट : सोयाबीन में गिरावट के बीच नाफेड और NCCF की आई बड़ी रिपोर्ट !

किसान साथियों सामान्य तौर पर फरवरी का महीना ठंडा रहता है प्रतिवर्ष लेकिन इस वर्ष हमें मौसम प्रतिकूल देखने को नहीं मिल रहा है फरवरी का महीना जो ठंडक पूर्ण महीना रहता है उसमें गर्मी काफी देखने को मिल रही है Wheat Crop

जिससे फसलों पर इसका दुष्प्रभाव किसानों को देखने को मिल रहा है किसने को समस्या कुछ इस प्रकार देखने को मिल रही है की फसलों में अधिक से अधिक कीटों का प्रकोप खरपतवार अधिक उकना डेन कमजोर पादन

और फसल सूखने से समस्या किसानों को देखने को मिल रही है अब बढ़ाते हुए तापमान से अपनी फसलों को कैसे बचा सकते हैं खास करके गेहूं की फसल में ऐसा क्या करें जिससे जो तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इस करण करण से जो नुकसान हो रहा है उससे किसानों को छुटकारा मिल जाए और कृषि विशेषज्ञों का क्या कहना है क्या सलाह किसानों को अभी दे रहे हैं इन सब पर आज हम विस्तार से इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं

तापमान के कारण नुकसान

Wheat Crop | फरवरी महीने में सामान्य तौर पर दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस और रात के समय तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहता है तो यह गेहूं की फसल के लिए प्रतिकूल है

इस स्थिति में किसानों को कोई दिक्कत नहीं है गेहूं की फसल में कोई बड़ा नुकसान किसानों को नहीं होगा लेकिन दिन के समय यदि तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है तो यह फसल के लिए नुकसान दही है

इसे जल्द से जल्द समझे और किस उपाय करें अन्यथा अपने गेहूं की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है कौन-कौन से होते हैं नुकसान देखते हैं आई !

यहां भी पड़े =: आ गए किसानों के खाते में 2000 महिलाओ के खाते में अब 3000 आयेंगे जाने पूरी खबर !

फसल में यहां नुकसान हो सकता है Wheat Crop

किसान साथियों बढ़ते तापमान के साथ किसानों को कई सारे नुकसान गेहूं की फसल में देखने को मिल सकते हैं जिससे कि गेहूं के दाना की साइज छोटा रह जाना जिससे गुणवत्ता में गिरावट आएगी और किस को सही दाम बाजार में गेहूं के नहीं मिल पाएंगे

सबसे बड़ा नुकसान तो किस का यही है उसी के साथ में दिल्ली का प्रकोप खड़ी फसल की बालियां सूख रही है और गिर रही है हाथ से खींचने पर बालियान निकल रही है इस प्रकार की समस्या कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर डायरेक्टर एवं कोटो और किट विशेषज्ञ विभाग अध्यक्ष एस बी के पास गई है

जिस पर वैज्ञानिक कृषि विशेषज्ञ गणना देखकर करके बताया है की फसल में पिंक स्टेम बोरर दिल्ली का प्रकोप है इसके रोकने के लिए किसान ट्राईक्लोरफेन 300 ग्राम प्रयोग करें और यदि ढाबा पत्तियों पर आने की समस्या है

और फसल की गुणवत्ता बिगड़ रही है ऐसी स्थिति में किसान प्रोपिकोनाजोल 1.5 ग्राम प्रति लीटर प्रति एकड़ प्रयोग करें और कृषि विशेषज्ञ उन्हें विशेष करके किसानों को एक सलाह दी है कि फफूंद नाशक और कीटनाशक मिलकर एक साथ फसलों में प्रयोग ना करें

यहां भी पड़े =: खुशखबरी : ट्रैक्टर से चलने वाले रीपर सहित इन पांच कृषि यंत्रों पर आज से आवेदन शुरू यहां से करे आवेदन !

कृषि विशेषज्ञों ने क्या सलाह दी

Wheat Crop | इस बढ़ते हुए तापमान से किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है किस समय-समय पर अपने गेहूं की देखभाल करें निरीक्षण करें हो सके तो किस समय-समय पर हल्की-हल्की सिंचाई करते रहें

जिससे तापमान नियंत्रित रहे अधिक तापमान बढ़ने पर किसान सिंचाई सुचालु रूप से करें यही कृषि विशेषज्ञ किया अभी सलाह है दोपहर में जब सबसे ज्यादा तापमान पड़ता है

उसे समय पर किसान स्प्रिंकलर सिस्टम के माध्यम से आधा घंटा सिंचाई कर दे जिससे तापमान घट जाएगा जिससे किसानों को कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा और किसान अपने सबसे नजदीकी विशेषज्ञ केंद्र जाकर कृषि विशेषज्ञ को अपने गेहूं का निरीक्षण अवश्य करवा ले और उनके हिसाब से उपाय करें धन्यवाद..Wheat Crop

यहां भी पड़े  =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment