जनवरी में गेहूं (Wheat Crop)की पत्तियां पीली पड़ जाने से अगर आप परेशान है तो आईये बताते हैं एक अचूक उपाय जिससे पैदावार में होगी बढ़ोतरी समझते हैं विस्तार से सब कुछ..
Wheat Crop : गेहूं की पत्तियां पड़ जाती है है पीली तो कीजिए यहां उपाय पैदावार होगी दोगुनी ! गेहूं मैं पीलापन अभी के समय में एक सबसे बड़ी दिक्कत किसानों के सामने आ रही है जिसमें गेहूं पीला पड़ रहा है और बोलियों की संख्या भी काम हो रही है तो किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गेहूं की पत्तियों( Wheat Crop)में पीलापन की समस्या किस कारण से होती है और इसे दूर कैसे करें और यूरिया का उपयोग कैसे करें व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
गेहूं की पत्तियों में पीलेपन होने की समस्या ?
यह समस्या मुख्य रूप से तापमान में गिरावट के कारण होती है जब तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है
समस्या मुख्य रूप से प्रकाश संश्लेषण मैं सर्दी के कारण दिक्कत से होती है
जब तापमान में भारी कमी आती है तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाता है तो मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व अपनी कार्यशीलता को कम कर देते हैं
Wheat Crop | क्या करें उपाय जो नहीं हो गेहूं की पत्तियों में पीलापन रोग
सिंचाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान सिंचाई 15 से 20 दिन के अंतराल में करें और कहीं पर भी जल भराव ना होने दें बुवाई के समय नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश की एक बटा तीन मंत्र का उपयोग करें और सिंचाई में भी इसी प्रकार विशेषज्ञों के अनुसार उपयोग करें
जिंक सल्फर का करें उपयोग 25 किलोग्राम जिंक प्रति हेक्टेयर और सल्फर 20 किलोग्राम प्रति हेक्टर का उपयोग करें यदि समस्या गंभीर है तो एक या दो परसेंट उड़िया पानी में घोलकर छिड़काव करें उसी के साथ में 5% मैग्नीशियम सल्फेट का भी छिड़काव कीजिए
जैसे पौधा हरा भरा बना रहे खेत में धुएं का प्रयोग करें जिससे तापमान को बढ़ाया जा सके और सिंचाई को ठंड वाली रातों में करें ताकि धूप निकलने पर पौधा पूर्ण रूप से प्रकाश संश्लेषण कर सके
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यूरिया का सही उपयोग कैसे करें Wheat Crop
गेहूं की फसल (Wheat Crop) में यूरिया का सही उपयोग एक महत्वपूर्ण और सही कदम होता है जिसमें हमें यूरिया का अंतिम छिड़काव 45 से 50 दिन की अवस्था में कर लेना चाहिए क्योंकि गेहूं की जो फसल 55 दिन की हो जाती है
उसमें वहां से गांठे बनना प्रारंभ हो जाता है और गेहूं की लंबाई अधिक होने से गेहूं गिर जाने की समस्या आ सकती है गेहूं में पीलापन की समस्या का सही समय पर ही हमें निवारण कर लेना चाहिए
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यदि समस्या और भी गंभीर हो चुकी है तो आप किसी कृषि विशेषज्ञ से अपने खेत का जायजा करवा सकते हैं और इस समस्या का एक ठोस उपाय करके समय पर अपने फसल को नुकसान से बचा सकते हैं ..Wheat Crop
नोट : किसान साथियों यहां सब दवा का छिड़काव करते समय आप आपके क्षेत्र के किसी शिक्षक को आपके खेत का एक बार प्रमाण आवश्य करवाई और उनसे सलाह ले
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com