भारी ओलावृष्टि का इस राज्य में मिलेगा मुआवजा? अब एमपी सहित राजस्थान में भी मौसम विभाग का अलर्ट जारी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

हरियाणा में भारी ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई होगी? मौसम विभाग ने एमपी राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया (weather forecast)जाने पूरी खबर! 

weather forecast : मध्य प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के लिए इन जिलों में बारिश के आसार

किसान साथियों मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है कि पश्चिम विक्षोप के कारण उत्तरी राज्यों मैं 13 से 14 मार्च को बारिश होगी इसके साथ ही कुछ बदल मध्य प्रदेश की तरफ भी रुक करेंगे उसी के आगे की जानकारी बताते हुए जानकारी दी है कि 15 से 16 मार्च को यह बादल सिर्फ मध्य प्रदेश के भिंड मुरैना सागर तक हल्की बारिश करेंगे

वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में बादल आते-जाते रहेंगे कहीं भी काम या ज्यादा बारिश के संभावना नहीं है लेकिन घूमते हुए बादलों से यदि प्रदेश से किसी एकड़ गांव में बूंदाबांदी खोज भी जाए तो यह एक सहयोग मात्र रहेगा

इसके बाद 17 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा लेकिन 19 मार्च को फिर से एक नया विक्षों से बदल मांढरा आएंगे और जिस 19,20 मार्च को मध्य प्रदेश में फिर बादलों का आवास आई देखी जाएगी

अभी तक की अपडेट के अनुसार यह बादल ज्यादा ताकतवर नहीं रहेंगे जिससे बारिश की संभावना कम बनी रहेगी लेकिन पूर्वी तथा दक्षिणी जिलों में जैसे नर्मदापुरम, विदिशा बालाघाट बैतूल तक 19 मार्च को बूंदाबांदी देखी जा सकती है

हरियाणा में भारी बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान की होगी भरपाई नेता? weather forecast

किसान साथियों कल हरियाणा में अचानक मौसम बदलाव के कारण भारी ओलावृष्टि और भारी बारिश का सामना करना पड़ा इस ओलावृष्टि और भारी बारिश से गेहूं चना सरसों बाकी अन्य रवि फसलों को भारी नुकसान हुआ

आई विस्तार से जानते हैं इस भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई। के लिए सरकार के द्वारा उठाए महत्वपूर्ण कदम और हरियाणा के किन-किन जिलों को भारी नुकसान हुआ विस्तार से जानते है..

किसान साथियों कल शाम हुई भारी ओलावृष्टि, भारी बारिश से हरियाणा के लगभग 75 गांव के किसानों की रबी फसलों को भारी नुकसान हुआ।

इस संदर्भ में संबंधित अधिकारी ने बताया कि इससे पहले 28 फरवरी के दौरान भी लगभग 81 गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं सरसों अन्य फसल को भारी नुकसान हुआ था

यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इससे पहले भी दिसंबर महीने में भारी बारिश और ओलावृष्टि से भारी मात्रा में नुकसान हुआ था और इसके अलावा कल शाम को फिर से किसानों की सरसों चना गेहूं और अन्य रवि फसले तबाह हुई है इस प्रकार तीन बार हुई इस भारी ओलावृष्टि से लगभग 100% नुकसान कई जिलों में बताया जा रहा है

लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की गिरदावरी या सर्वे नहीं किया गया जिससे किसानों में काफी रोज व्याप्त है और अब वहां पूरी तरह से टूट चुके हैं और काफी परेशान है और नुकसान की भरपाई की उम्मीद प्रशासन से लगाए बैठे हैं

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि रेवाड़ी जिले के लाल रोज मुरलीपुरा रोहिणी बागडोली के अलावा 80 से अधिक गांव में भारी नुकसान के आशंका जताई जा रही है और इसी संदर्भ में आगम में 20 मार्च भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चैडोनी भी पहुंचेंगे

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

और किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए आंदोलन किए जाने की बात भी उन्होंने कहिए इसके लिए वह 14 मार्च को जिला सचिवालय भी पहुंचेंगे और जिला प्रशासन से सर्वे और जल्द से जल्द गिरदावरी कर किसानों को उचित मुआवजा और अन्य लाभ दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा

यहां भी पड़े =: मध्य प्रदेश के बजट में किसानों को मुफ्त बिजली, लोन सहित कई बड़े ऐलान इसके अलावा लाडली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा पड़े पूरी जानकारी !

इन गांव में भारी ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान

weather forecast | किसान साथियों भारी ओलावृष्टि से हरियाणा के झरोदा कृष्णा नगर लाल बहल नयागांव गाड़ी नेहरूगढ़ गुड़ियानी मूसेपुर,, मुमताजपुर बड़ंगी विश्व हो जाटू सन बहुत वास बंधु रोड पर उत्तमपुर बरेली, बहाकाली,नाखेड़ा जाहिदपूरथला,बारडोली,मस्तापुर टहना सुरखपुर उस्मापुर पहराजावास एलाइक की सोम कथापुरी, मालपुरा कपड़ीवास जुनियावास और अन्य ऐसे कई गांव है जिन्हें बाहरी ओलावृष्टि और भारी बारिश का सामना करना पड़ा और इन सभी गांव में सर्वे और गिरदावरी होना भी जरूरी है।

और अब किसान और किसान नेताओं के द्वारा प्रशासन को चेतावनी दी जा रही है कि वहां सर्वे करवाए नहीं तो सरकार को किसानों के द्वारा भारी आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है

किसान साथियों राजस्थान के लोग गर्मी से काफी परेशान थे लेकिन अब पिछले 1 से 2 दिन से लगातार बारिश ने मौसम में अचानक बदलाव किया और गर्मी से छुटकारा दिलाए वही राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश लगभग 12 MM दर्ज की गई

और अन्य जिले में भी बारिश और ओलावृष्टि देखी गई आईए जानते हैं मौसम विभाग का अगले 1 से 2 दिन के लिए राजस्थान में क्या अलर्ट जारी किया गया |

यहां भी पड़े =: आने वाले दिनों में सोयाबीन में गिरावट से मिलेगी निजात पड़े ? हमारी इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

यहां भ पड़े =:  क्या नए गेहूं में फिर से दिखेगा आसमान छूते हुए भाव ? जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

राजस्थान में इन पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया weather forecast

किसान साथियों राजस्थान में मध्य प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है वहीं अगले 48 घंटे में तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कमजोर होने की भी उम्मीद जताई जा रही है

इसके अलावा राजस्थान के लगभग पांच जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया जिसके अनुसार भरतपुर अलवर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ झुनझुन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया..weather forecast

इन सभी जिलों में बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा तेज हवाओं और बादल गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और कहीं-कहीं माध्यम से तेज बारिश के आसार जताए गए हैं

आज रात इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी weather forecast

किसान साथियों आज रात राजस्थान के सीकर बीकानेर नागौर हनुमानगढ़ जिले में गलत चमक के साथ आकाश से बिजली के साथ तेज हवा और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है

यहां भी पड़े =: आम बजट 2025 में किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा सरकार बढ़ा सकती है सम्मान निधि अब साल के मिलेंगे इतने पैसे पड़े पूरी खबर !

यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

यहां भी पड़े =: आने वाले दिनों में सोयाबीन में गिरावट से मिलेगी निजात पड़े ? हमारी इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

यहां भ पड़े =:  क्या नए गेहूं में फिर से दिखेगा आसमान छूते हुए भाव ? जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े 

Leave a Comment