किसान साथियों इस राज्य में सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए अब ट्रैक्टर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है जान कैसे करना है (Tractor Subsidy) आवेदन डिटेल्स में पड़े..
Tractor Subsidy : किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर कई योजनाओं का शुभारंभ कर रही है इसी कड़ी में दोस्तों हरियाणा राज्य सरकार ने 45 एचपी के ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को अनुदान देने की योजना बनाई है तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
दोस्तों ट्रैक्टर एक ऐसा कृषि यंत्र है जिसकी सहायता से किसान अपनी खेती के कई कार्यो को आसानी से कर सकते हैं ट्रैक्टर किसानों का सच्चा साथी माना जाता है ट्रैक्टर की सहायता से किसान बुवाई कटाई हार्वेस्टिंग और अन्य कार्य आराम से कर सकते हैं
इसे सामान्य वर्ग के किसान तो आसानी ले सकते हैं लेकिन कुछ निम्न और सीमांत किसान जिन के पास पर्याप्त धन नहीं है वह ट्रैक्टर जैसा मूल्यवान कृषि यंत्र नहीं ले सकते हैं इसके लिए किसानों को दोस्तों या तो बैंक से ऋण लेना होगा या फिर किसी से पैसा उधार लेना होगा..Tractor Subsidy
अब दोस्तों हरियाणा राज्य सरकार ने इसी योजना की शुरुआत की है जिसके तहत किसानों को 45 एचपी का ट्रैक्टर खरीदने पर ₹100000 तक का अनुदान दिया जाएगा जिससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है और जो पैसा ट्रैक्टर खरीदने में बचेगा उसे किस अन्य कृषि यंत्र खरीद कर अपने कार्यों को आसानी से कर सकते हैं
यहां भी पड़े =: खुशखबरी अब इन आठ कृषि यंत्रों पर फिर से आवेदन की प्रक्रिया बढ़ाई गई अंतिम तारीख से पहले चूक न जाए जल्दी करें आवेदन !
योजना के तहत कैसे कर सकते हैं किसान आवेदन | Tractor Subsidy
इस योजना के तहत सिर्फ हरियाणा राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए किसान अनुसूचित जाति का होना अनिवार्य है सिर्फ कुछ छोटे और सीमांत किसान है इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं
आवेदन करने के लिए किस को मेरी फसल मेरा ब्यूरो पोर्टल पर जाना होगा या फिर किसान अपने जिला के कृषि कार्यालय में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं और इस योजना में कुछ बदलाव अलग-अलग स्थान के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है
यदि आप भी एक ट्रैक्टर लेने के विचार में है और ₹100000 तक का अनुदान पर ट्रैक्टर लेना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं इन पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान के पास खुद की खेती युक्त जमीन होनी आवश्यक है किसान भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है किसान के पास अन्य किसी योजना को संबंधित ट्रैक्टर सब्सिडी पर नहीं होना चाहिए इस में कुछ अन्य बदलाव भी हो सकते हैं
योजना के आधिकारिक वेबसाइट | Tractor Subsidy
यदि इस योजना के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जो मेरी फसल मैरा ब्यौरा (एमएफएमबी) यह है इस पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं योजना की अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं या फिर आप ई मित्र केंद्र जाकर भी इस योजना के तहत भी आसानी से आवेदन कर पाएंगे
किसान इस योजना का आवेदन करने से पहले अपने जिला कृषि केंद्र जाकर अवश्य संपर्क करें क्योंकि लॉटरी प्रक्रिया अधिकारियों के द्वारा ऑफलाइन ही की जाएगी..Tractor Subsidy
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: सोनालिका और न्यू हॉलैंड इन दोनों में कौन है सबसे ज्यादा दमदार शक्तिशाली और फीचर्स क्या है अंतर जानिए
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए इस कंपनी का सबसे दमदार और शक्तिशाली 48 एचपी का ट्रैक्टर जानें फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: महिंद्रा कंपनी का 47 एचपी का यहा ट्रैक्टर किसानों की पसंद में लगा रहे हैं चार चांद जाने इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: अब किसान भी 10 लाख तक लोन ले सकते बहुत कम ब्याज दर में जाने पूरी प्रिक्रिया !..
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com