किसान साथियों हर मौसम में ट्रैक्टर को कई अलग-अलग तरीका से सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे वहां लंबे साल तक चले आई बताते हैं कुछ अच्छे (Tractor Advice)उपाय..
Tractor Advice : किसान साथियों यदि आप भी आपके ट्रैक्टर को सर्दियों में बाहर खड़ा कर देते हैं किसी पक्के गैरज में खड़ा नहीं करते हैं या फिर अपने ट्रैक्टर को कब्र नहीं रखते हैं तो आपको ट्रैक्टर में कई समस्या और कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं जिनके बारे में विस्तार से आज हम जाने वाले हैं और नुकसान किस प्रकार होते हैं किस कारण से होते हैं और बचने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं यदि उनके पास एक पक्का गेराज नहीं है तो आईए जानते हैं किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यदि किसान साथियों आपके पास भी एक ट्रैक्टर है और आप उसे सर्दियों में ऐसे ही खुले में खड़ा कर देते हैं तो आपके ट्रैक्टर में आपको कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं क्योंकि हर एक किसान ट्रैक्टर को पक्के गैराज में नहीं रखता है काफी किसान ट्रैक्टर को ऐसे ही खुले खेत में खड़ा कर देते हैं जिससे ट्रैक्टर में कई समस्या किसानों को देखने को मिलती है और बाद में किसान उन्हें सही करवाने में अपना काफी नुकसान कर लेते हैंTractor Advice
सर्दियों का मौसम आते से ही ट्रैक्टर के मूलभूत कार्य खत्म हो जाते हैं क्योंकि सर्दियों में कोई भी ज्यादा कार्य ट्रैक्टर का नहीं बचता है कहीं-कहीं पर ट्रैक्टर को वाटर पंप सेट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है वहां काम भी कुछ समय में निपट जाता है उसके बाद ट्रैक्टर ऐसा ही खड़ा रहता है इसलिए किसान ज्यादातर यह गलती कर देते हैं कि उसे खुले में ही खड़ा रखते हैं ऐसा करने से क्या नुकसान होते हैं आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =: सोनालिका और न्यू हॉलैंड इन दोनों में कौन है सबसे ज्यादा दमदार शक्तिशाली और फीचर्स क्या है अंतर जानिए !
ट्रैक्टर को ना करें खुले में खड़ा नहीं तो होंगे यह नुकसान
ट्रैक्टर में डीजल इंजन पाया जाता है और डीजल की फ्रीजिंग क्षमता कम होती है पेट्रोल जीरो डिग्री सेल्सियस पर नहीं जमता है लेकिन डीजल जीरो डिग्री सेल्सियस आने पर जमने लगता है जिससे किसानों को ट्रैक्टर चालू करने में के समस्या आ सकती है वह ट्रैक्टर चालू नहीं होगा और होगा तो कुछ समय में झटका दे कर बंद हो जाएगा Tractor Advice
सबसे बड़ी दिक्कत खुले में रखने से यह किसान को हो सकती है सबसे बड़ी बात यह है कि डीजल तो सर्दी के कारण गड़ होता ही है उसी के साथ में ट्रैक्टर का तेल भी धीरे-धीरे गड़ होने लगता है जिसे ट्रैक्टर में दीर्घकाल में कई समस्या हो सकती है और आपको एक बड़ा खर्चा इस वजह से करना पड़ सकता है
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
ट्रैक्टर की बैटरी होने लगेगी खराब ! Tractor Advice
यदि आप यहां सोच रहे हैं कि ट्रैक्टर को सर्दी में खड़ा रखने से सिर्फ स्टार्ट करने में दिक्कत होगी तो ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आप ट्रैक्टर को पूरी सर्दियों के मौसम में ऐसे ही खुला रख देते हैं तो इसकी बैटरी में भी काफी दिक्कत आ सकती है और बैटरी खराब भी बहुत जल्द हो सकती है
Tractor Advice : जिससे किसान को भारी नुकसान होगा क्योंकि बैटरी में जो पानी डाला जाता है वह भी धीरे-धीरे जमने लगता है जिससे बैटरी में टेक्निकल दिक्कत आ सकती है और बैटरी बहुत जल्द खराब हो सकती है या फिर अपने सर्विस टाइम को कम कर सकती है जिससे किसान को जल्द ही बैटरी चेंज करवानी पड़ सकती है इससे किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
ट्रैक्टर के टायर हो जाएंगे जल्द खराब | Tractor Advice
किसान साथियों यदि आप सोच रहे हैं कि ट्रैक्टर को खुले में खड़ा रखने से सिर्फ और सिर्फ बैटरी और स्टार्ट करने में दिक्कत होगी तो ऐसा नहीं है यदि दीर्घकाल के लिए ट्रैक्टर को ऐसे ही खुले में रखा तो आपके टायरों पर भी इसका प्रभाव आएगा धीरे-धीरे टायर की रबड़ जगह-जगह से धड़कने लगेगी और आपको भारी नुकसान इस कारण से हो सकता है
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए इस कंपनी का सबसे दमदार और शक्तिशाली 48 एचपी का ट्रैक्टर जानें फीचर्स और कीमत !
Tractor Advice | यदि दीर्घकाल में यह गलती किसान करता रहता है तो उन्हें टायर चेंज करवाने की समस्या भी हो सकती है या फिर ठंड में अपने ट्रैक्टर को बाहर खड़ा कर दिया है और सुबह-सुबह ट्रैक्टर को आप भारी कार्य में इस्तेमाल करते हैं तो अचानक से तापमान बढ़ने से टायर फटने की समस्या आपको देखने को मिल सकती है
यहां भी पड़े =: यहां है भारत का सबसे दमदार और फीचर्स वाला ट्रैक्टर जाने कीमत और खासियत !
उसी के साथ में ट्रैक्टर में कई समस्या किसान को देखने को मिलेगी तो हो सके तो किसान साथियों आप ट्रैक्टर को पक्के गैराज में ही रखे पक्का गरज ना होने पर आप उसे किसी भी प्लास्टिक की सीट से रोजाना धक दे जिससे आपको इन सब परेशानियों से निजात मिले और सुबह ट्रैक्टर स्टार्ट करने में कोई दिक्कत आपको ना हो..Tractor Advice
यहां भी पड़े =: 2025 में किसानों के लिए यह है पसंदीदा ट्रैक्टर क्या इसमें खास फीचर्स जाने !
नोट: Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com