टमाटर की खेती में लेना चाहते हैं अधिक पैदावार तो वैज्ञानिक तरीके से करें इस तरह आधुनिक तकनीकी वाली टमाटर की खेती पड़े पूरी डिटेल्स..
Tomato farming 2025 || टमाटर की खेती से होगी अब अच्छी पैदावार 2025 में मिल गई खेती करने की नई आधुनिक तकनीक ! किसान साथियों अक्सर किसान भाई टमाटर की खेती मैं काफी मेहनत करते हैं फिर भी वहां उत्पादन में वृद्धि नहीं कर पाते हैं जितनी उन्हें उम्मीद रहती है लेकिन साल 2025 में आप इस आधुनिक नई तकनीकी से टमाटर की खेती करें जिससे मिलेगा शानदार उत्पाद और मुनाफा पड़े इसके बारे में पूरी जानकारी..व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
टमाटर की खेती में करें इस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल और उत्पादन में ले वृद्धि !
किसान साथियों आज हम बात करने वाले हैं मल्चिंग पेपर तकनीक की जिसमें आप उत्पादन अधिक ले सकते हैं और कई प्रकार के फायदे आपको मल्चिंग पेपर तकनीक से खेती करने में मिलते हैं मल्चिंग पेपर से आप कई प्रकार की खेती कर सकते हैं
यदि आप मल्चिंग पेपर का उपयोग टमाटर की खेती (Tomato farming 2025) में करते हैं तो आपको टमाटर के उत्पादन में भी वृद्धि देखने को मिलेगी और कई प्रकार के खर्चे जो आपके खेती में हो जाते हैं जैसे की खरपतवार नाशी जल का संरक्षण और भी कई प्रकार के फायदे आपको मल्चिंग पेपर तकनीक से टमाटर की खेती करने में मिलेंगे आज हम डिटेल में बात करने वाले हैं मल्चिंग पेपर तकनीक का आप कैसे टमाटर की खेती में उपाय करके टमाटर के उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं और अपने आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि कर सकते हैं
यहां भी पड़े =: यह सब्जी बिकती है 2 लाख रुपए प्रति किलो जाने कैसे करे यह खेती !
Tomato farming 2025 | कम लागत में मिलेगा अधिक उत्पादन और समय की बचत !
टमाटर की खेती Tomato farming 2025 जो किसान करते हैं वह अक्सर बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन से परेशान रहते हैं क्योंकि जिस प्रकार मौसम बदलता है उसी प्रकार टमाटर में नए-नए रोग आते हैं और नए-नए खरपतवार उगते हैं टमाटर की फील्ड में जिससे किसानों को समय-समय पर इस चीज की देखभाल करनी पड़ती है
किसानों का काफी समय भी बर्बाद होता है और खरपतवार का नियंत्रण करने में काफी पैसा किसानों का खर्च होता है यदि वह मल्चिंग पेपर तकनीक का इस्तेमाल करते हैं तो यह उनके लिए एक वरदान साबित होगा जिसमें किसानों का खर्च कम होता है खरपतवार नियंत्रण में किसानों को पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है कम पानी में अधिक उत्पादन किसान ले सकते हैं
और उनका समय भी काफी बच जाता है मल्चिंग पेपर तकनीक में किसान जमीन को प्लास्टिक किया फिर अन्य किसी चीज से ढक देते हैं इसे मल्चिंग पेपर तकनीक कहते हैं
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मल्चिंग से टमाटर की खेती में होने वाले फायदे ( Tomato farming 2025 )
जल संरक्षण :- मल्चिंग तकनीक में भूमि में नमी लंबे समय तक बनी रहती है जिससे किसानों को सिंचाई करने की कम आवश्यकता पड़ती है जिससे जल की बचत होती है और कम सिंचाई में किसान ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं !
खरपतवार नियंत्रण :- इस तकनीक में खरपतवार कम उगता है जिससे किसानों को कम खर्च करना पड़ता है खरपतवार नियंत्रण में और पौधे को पोषण प्रधान हो जाते हैं !
मिट्टी और तापमान में संतुलन :- मल्चिंग टैक्टिक में सर्दियों में मिट्टी को गर्म और गर्मियों में मिट्टी को ठंडा रखने में मदद मिलती है जिससे तापमान संतुलन बना रहता है और उत्पादन में वृद्धि देखने को मिलती है !
उर्वरकता में दिखेगा सुधार :- जैविक मल्चिंग के उपयोग से मिट्टी में जैविक तत्व बढ़ाते हैं और उत्पादन में वृद्धि हमें देखने को मिलती है !
मिलेगी उत्पादन में वृद्धि :- मल्चिंग पेपर तकनीक से खेती करने में किसानों को टमाटर की खेती में 20 से 25 फ़ीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी जिससे किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
मल्चिंग टेक्निक कैसे करें || Tomato farming 2025
खेत की अच्छी गहरी जुताई कर ले उसके बाद आप बेड बनाया उसे पर मल्चिंग सामग्री जैसे कि भूसा या गाने की खोई लगाए यह जैविक मल्चिंग है जिससे आपको उत्पादन में ज्यादा वृद्धि देखने को मिलेगी यदि आप अजैविक मल्चिंग का इस्तेमाल करते हैं जैसे की प्लास्टिक शीट तो आप प्लास्टिक शीट में छोटे-छोटे छेद बनाया पौधों से पौधों की दूरी 45 से 60 सेंटीमीटर रखिए सिंचाई के लिए आप ड्रिंक रिग्रेशन सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं जिससे पौधों में अधिक समय तक नमी बनी रहे
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
कितनी लागत होगी और मुनाफा Tomato farming 2025
किसान साथियों सबसे पहले मल्चिंग की खेती करने में आपकी लागत थोड़ी ज्यादा हो सकती है खास करके यदि आप गैर जैविक मल्चिंग जैसे की प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन आपको लंबे समय में मल्चिंग की खेती से मुनाफा रहेगा क्योंकि आपका सिंचाई के लिए कम पानी का इस्तेमाल होगा खरपतवार नियंत्रण में आपको कम खर्च करना होगा और आपके उत्पादन में 25 से 30 फ़ीसदी की वृद्धि प्रति हेक्टेयर देखने को मिलेगी जिससे दीर्घकाल में आपको मल्चिंग तकनीक से अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिलेगा
कुछ विशेष बातें मल्चिंग तकनीक को लेकर
किसान साथियों मल्चिंग तकनीक से खेती करने से पहले आप आपके क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ या फिर किसी अनुभवी किसान से इसके बारे मेंबिस्तर में जानकारी और जैविक मल्चिंग जैसे कि भूसा और गन्ने की खाई थोड़ी साली गली होनी आवश्यक है
मल्चिंग तकनीक का इस्तेमाल करने से पहले एक बार सॉइल का टेस्ट अवश्य करवा प्लास्टिक मल्चिंग का यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो इस्तेमाल के बाद उसका आप ध्यान रखें की प्रदूषण ना पहले उसका सही नियंत्रण आप करें : Tomato farming 2025
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com