Today Kota mandi Rate : कोटा मंडी आज का भावनमस्कार किसान साथियों और भाइयों आज के डिजिटल युग में हम घर बैठे कई सारी चीज कर सकते हैं हम हमारी कृषि उपज के ताजा मंडी भाव ऑनलाइन चेक कर सकते हैं क्योंकि यदि कोई किसान अपनी फसल मंडी में ले जा रहा है और उसे पहले ही पता है की मंडी में फसल के यह भाव चल रहे हैं तो उसे फसल बेचने या खरीदने में काफी सहायता मिल जाती है इसी के संदर्भ में आज हम इस डिजिटल पोस्ट के जरिए लेकर आए हैं कोटा मंडी से ताजा मंडी भाव सभी जिंसों के आज सभी कृषि उपज में कैसा रहा बाजार जानेंगे इस डिजिटल पोस्ट के जरिए और आपकी सेवा के लिए मंडी का Mandibhav.net की टीम तत्पर 24 घंटे उपलब्ध है हमारी इस वेबसाइट के जरिए रोजाना आपके लिए देश की प्रमुख मंदिरों के रेट एवं तेजी मंदी रिपोर्ट दी जाती है आप हमारे साथ व्हाट्सएप पर भी जुड़ सकते हैं
(1) सर्वप्रथम बात करते हैं गेहूं के भाव की
जो न्यूनतम भाव हमें देखने को मिले हैं
2500 रुपए प्रति क्विंटल
जो एवरेज मीडियम भाव आज हमें गेहूं के देखने को मिले हैं 2600 रुपए प्रति क्विंटल
जो अधिकतम भाव आज हमें गेहूं के देखने को मिले हैं 2750 रुपए प्रति क्विंटल
(2) अब बात कर लेते हैं सोयाबीन के भाव की
सोयाबीन के सबसे न्यूनतम भाव आज मंडी में रहे हैं 3800 रूपए प्रति क्विंटल
सोयाबीन के मीडिया में एवरेज भाव जो मंडी में देखने को मिले हैं 4251 रूपए प्रति क्विंटल
सबसे अधिकतम जो सोयाबीन के भाव देखने को मिले हैं मंडी में 4300 रूपए प्रति क्विंटल
(3) मक्का का क्या रेट रहा है कोटा मंडी में आज
न्यूनतम भाव मक्का के 2000 रुपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव 2255 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव 2355 रुपए प्रति क्विंटल
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया महिलाओं को दे रही है 25 लाख रुपए तक का लोन
(4) लहसुन के ताजा रेट क्या है आज कोटा मंडी में
न्यूनतम भाव लहसून के आज रहे हैं
10000 रुपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव जो लहसून के रहे हैं
18000 रूपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव जो लहसून के रहे हैं
28000 रुपए प्रति क्विंटल
(5) सरसों या रायडा के ताजा भाव मंडी
न्यूनतम भाव 5000 रूपए प्रति क्विंटल
मीडियम या एवरेज भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव सरसों के 5700 रुपए प्रति क्विंटल
(6) प्याज के ताजा भाव क्या है आज कोटा मंडी में
न्यूनतम भाव मंडी प्याज 1000 प्रति क्विंटल
एवरेज भाव 1900 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम के भाव 2900 रुपए प्रति क्विंटल
(7) चना देशी के ताजा रेट कोटा मंडी
न्यूनतम भाव 6300 रुपए प्रति क्विंटल
एवरेज भाव 6800 रुपए प्रति क्विंटल
अधिकतम भाव 7300 रुपए प्रति क्विंटल
किसान दोस्तों साथियों कुछ इस प्रकार बाजार देखने को मिला है आज कोटा मंडी के अंदर दोस्तों यदि आप आपकी कृषि उपज मंडी के अंदर लेकर जाते हैं तो आपके कृषि उपज का भाव उसकी क्वालिटी पर निर्भर करता है आज जो भाव देखने को मिले हैं उसकी जानकारी दी है किसी भी प्रकार से हम यहां नहीं कहते हैं की आपको भी यही भाव आपकी कृषि उपज के देखने को मिलेंगे किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आप हमारी टीम Mandibhav.net संपर्क कर सकते हैं और उसे त्रुटि का संशोधन हमारी टीम जल्द से जल्द करने की कोशिश करेगी {धन्यवाद }

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com