Swaraj 843 XM | स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया चार सिलेंडर वाला आधुनिक और दमदार ट्रैक्टर जाने इसके बारे में पूरी जानकारी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसानों की खेती के लिए सबसे सुलभ सक्षम और दमदार माइलेज में फायदेमंद वाला ट्रैक्टर हुआ लॉन्च (Swaraj 843 XM) जाने इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से..

Swaraj 843 XM | किसान साथियों अभी देश भर में आधुनिक कृषि क्रांति का दौर जारी है देश भर में किस नई-नई तकनीक खेती में अपना रहे हैं और खेती का सबसे प्रमुख कृषि उपकरण और किसानों का भाई कहा जाने वाला ट्रैक्टर इस क्रांति में एक राजा की तरह अपना दबदबा बना कर बैठा है ट्रैक्टर कृषि उपकरण की सहायता से किसान कई ऐसे बड़े-बड़े कृषि उपकरणों को आसानी से चला सकता है

जो खेती संबंधित कार्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं ट्रैक्टर किसानों का सच्चा साथी भी माना जाता है अब यदि किसान ऐसे ही कोई भी ट्रैक्टर खरीद लेते हैं तो आगे चलकर या किसानों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है यदि एक गलत माइलेज वाला ट्रैक्टर किसान ले लेते हैं तो यहां भी किसानों के लिए ज्यादा खर्च सौदा हो सकता है | Swaraj 843 XM

आज के इस आर्टिकल में हम स्वराज कंपनी की एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में चर्चा करने वाले हैं जो काफी कॉन्पैक्ट ट्रैक्टर है यह छोटे और बड़े दोनों किसानों के कार्य में आएगा यह सभी प्रकार के कृषि उपकरणों को काफी आसानी से चला सकता है

और यह काफी अच्छी माइलेज किसानों को निकाल कर देता है और उसी के साथ में इसमें सर्विस में भी किसानों को ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है तो आईए जानते हैं आज के इस स्पेशल ट्रैक्टर के बारे में

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर किसानों को देगा खेती में लाभ | Swaraj 843 XM

किसान साथियों स्वराज 843 एक्स एम एम ट्रैक्टर एक छोटा कंपैक्ट और काफी माइलेज वाला ट्रैक्टर है यह स्वराज कंपनी की तरफ से बाजार में आ रहा है किसने की हमेशा से यह समस्या है कि उन्हें यदि कोई छोटा और सस्ता ट्रैक्टर मिलता है तो वह या तो बेहद ही कमजोर और कम पावर के साथ में आता है या फिर वह ट्रैक्टर माइलेज निकाल कर किस को नहीं देता है

हालांकि इस ट्रैक्टर में ऐसी कोई समस्या नहीं है स्वराज कंपनी का यहां ट्रैक्टर किसानों को 45 एचपी कैटेगरी मे देखने को मिलता है इस ट्रैक्टर में किसानों को दमदार पावर के लिए 4 सिलेंडर देखने को मिलते हैं और यह ट्रैक्टर 2730 सीसी जनरेट करता है इस ट्रैक्टर में कुल 1200 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता देखने को मिलती है | Swaraj 843 XM

और जो सबसे अच्छी बात इस ट्रैक्टर में है यह ट्रैक्टर 38.2 एचपी की पीटीओ पावर किसानों को निकाल कर देता है जो कि इस कैटेगरी में काफी अच्छी है

कुछ विशेष विचार Swaraj 843 XM के

Swaraj 843 XM | स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर एक दमदार ट्रैक्टर है इसमें अधिक गियर ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में हमें 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स गियर का ट्रांसमिशन देखने को मिलता है यदि इस ट्रैक्टर में हम ब्रेक की बात करें तो आयल इम्मरसेड ब्रेक ब्रेक किसानों को मिलते हैं जो कि इस कैटेगरी के हिसाब से काफी अच्छे हैं

यदि ट्रैक्टर के क्लच की बात करें तो किसानों को सिंगल और डबल दोनों का ऑप्शनल इस ट्रैक्टर में मिलता है इसी प्रकार स्टेरिंग में भी किसानों को पावर और विकल्प का ऑप्शन देखने को मिलेगा ‌

Swaraj 843 XM प्रमुख विशेषताएं | Swaraj 843 XM

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर एचपी कैटिगरी 42 HP + 4 सिलेंडर + 2730 सीसी

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की PTO पावर 38.2 HP

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर के गियर – 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर के ब्रेक – आयल इम्मरसेड ब्रेक

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्ट 1200 किलोग्राम

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की क्लच – सिंगल और डबल का ऑप्शनल

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर कॉलिंग मेथड – वॉटर कूल्ड

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर के टायर – आगे के 6.00×16 पिछले 13.6×28

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर का कुल वजन – 1830 किलोग्राम

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर पावर व्हील टाइप – टू व्हील ड्राइव

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर स्टेरिंग टाइप – मैन्युअल और पावर का ऑप्शनल

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर के इंजन रेटेड आरपीएम – 1900

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की वारंटी – 6000 घंटे या 6 वर्ष

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की आरपीएम – 540

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की व्हील बेस – 2055 MM

ट्रैक्टर की लंबाई – 3465 MM

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की चौड़ाई – 1740 MM

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की ग्राउंड क्लीयरेंस – 293 MM

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की चौड़ाई फारवर्ड स्पीड – 2.3KMph – 29.3KMph

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की चौड़ाई रिवर्स स्पीड – 2.3KMph – 29.3KMph

Swaraj 843 XM ट्रैक्टर की क़ीमत 630000 से 710000 जो अलग-अलग राज्यों के सबसे अलग हो सकते हैं

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment