किसान साथियों इस राज्य में किसानों से खरीदी जायेगी msp पर सूरजमुखी (Sunflower Msp Purchase) जाने पूरी जानकारी विस्तार से..
Sunflower Msp Purchase | देशभर में किसानों को अपनी उपज के सही धाम मिल सके इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदनी है अब इसी कड़ी में हरियाणा राज्य सरकार जल्द ही हरियाणा में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ करने जा रही है
अब यहां पर सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि सूरजमुखी का इस बार उत्पादन अनुमान क्या है कहां-कहां पर केंद्र बनाए जाएंगे एवं किसान कैसे आसानी से अपनी उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बिक्री सकते हैं | Sunflower Msp Purchase
इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य सूरजमुखी का क्या निर्धारित किया गया है इन सब पर विस्तार से आज के आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं तो अंत तक अवश्य पढ़े आर्टिकल को !
कब से प्रारंभ हो रही है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीद Sunflower Msp Purchase
किसान साथियों आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीदी हरियाणा राज्य में एक जून से प्रारंभ होने वाली है जो की 30 जून तक चलेगी इस अंतराल में किसान अपनी कृषि उपज सूरजमुखी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भेज सकते हैं
हरियाणा में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी को बेचने में ना आए इसलिए राज्य सरकार की तरफ से 17 अलग-अलग खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे एक अग्रणी अनुमान के अनुसार इस बार सूरजमुखी का उत्पादन 44062 मेट्रिक टन रह सकती है | Sunflower Msp Purchase
सूरजमुखी किसानों को उनकी उपज के सही दाम मिल सके इसलिए सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीदी करेगी सूरजमुखी तिलहन फसलों में अपनी काफी बड़ी भूमिका निभाती है
यहां भी पड़े-: प्याज में तेजी कब तक आयेगी जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
17 मंडियों में खरीदी होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की
राज्य सरकार की तरफ से 1 जून से जो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीदी प्रारंभ होने वाली है इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 17 खरीदी केंद्र बनाए जाएंगे इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को अपनी फसल का 7280 प्रति कुंटल का भाव मिलने वाला है
इस बार हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी की खरीदी हैफैड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एजेंसी के द्वारा की जाएगी जहां जहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए केंद्र बनाए जाएंगे Sunflower Msp Purchase
उनकी सूची कुछ इस प्रकार है अंबाला शहर अंबाला कैंट बराडा मुलाना शहजादपुर साहा नारायणगढ़ करनाल इस्माइलाबाद, थानेसर, थोल, शाहबाद, लाडवा, बबैन, झांसा, बरवाला खरीदी केंद्र रहेंगे…Sunflower Msp Purchase
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े-: सोयाबीन में विदेशों के इस संकेत से क्या आयेगी तेजी जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े-: लहसुन में अब क्या करे तेजी आयेगी या मंदी जाने इस विशेष रिपोर्ट में !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com