यह राज्य सरकार दे रही है ड्रोन से दवाई छिड़काव पर सब्सिडी जाने पूरी प्रक्रिया !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों आधुनिक युग के इस दौर में राज्य सरकार दे रही है ड्रोन की सहायता से दवाई छिड़काव पर(Subsidy Scheme)अनुदान जान सब कुछ विस्तार से..

Subsidy Scheme  : किसान साथियों खेती को आधुनिक तरीके से करने से कई फायदे किसानों को होते हैं जैसे कि पैसे की बचत समय की बचत और भी आदि ऐसे में किसान केई नए-नए तकनीक का इस्तेमाल अब अपनी खेती में करने लगे हैं

वह चाहे कटाई बजाई हरवेस्टिंग सिंचाई जैसे किसी भी कार्य में हूं ऐसे में किसान अब फर्टिलाइजर और दवाई छिड़कने के लिए पारंपरिक तरीकों को छोड़कर ड्रोन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि ड्रोन से फर्टिलाइजर और दवाइयां का छिड़काव करने से किसानों के काफी समय की बचत होती है उसी के साथ में किसानों को के नुकसानों से भी बचाव मिलता है जो पारंपरिक तरीके से दवाई छिड़कने में होता है किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

एक सही मात्रा में दवाई का छिड़काव ड्रोन से किया जा सकता है किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या दवाई छिड़कने में नहीं आती है जो पारंपरिक तरीकों में आती है जैसे की कीचड़ की अवस्था में फस जाना वज़न अधिक होने से किसानों के कंधों में दर्द हो जाना इन सब समस्याओं से ड्रोन तकनीक किसानों को निजात दिला रही है ड्रोन से छिड़काव करने से किसानों को कई फायदे मिलेंगे

लेकिन ड्रोन काफी महंगा आता है और वह छिड़काव करने के लिए जिन फर्टिलाइजर का इस्तेमाल और उर्वरकों का इस्तेमाल किसनो की तरफ से किया जाता है उनके भाव में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है इसी को देखते हुए बिहार राज्य सरकार एक नए कांसेप्ट चल रही है

जिसमें छिड़काव करने के लिए ड्रोन पर अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा उसी के साथ में दवाई पर भी सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाएगा और इसी के बारे में हम बात करने वाले हैं तो यहां आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है इसलिए अंत तक अवश्य पड़े ! Subsidy Scheme

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

दावों का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करवाने पर अनुदान !

Subsidy Scheme  | किसने की आमदनी बढ़ाने के लिए और उनके समय और लागत को कम करने के लिए सरकार कई प्रकार की योजना चल रही है और कई नई-नई तकनीक का खेती में इस्तेमाल किया जा रही है उसी में से ड्रोन तकनीक एक है जिससे किसानों का काफी समय फर्टिलाइजर और दबाव का छिड़काव करने में जो खर्च होता है

उससे निजात मिलेगा इसी कड़ी में बिहार के कृषि मंत्री ने कृषि परिसर में ड्रोन की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें इफको के द्वारा इस प्रदर्शनी को आयोजित किया गया और आसपास के 6 जिलों के किसान भी वहां पर मौजूद थे सभी किसानों को ड्रोन की उपलब्धता से होने वाले अत्यंत लाभों के बारे में बताया गया और उन्हें इस्तेमाल करना सिखाया गया उसी के साथ में ड्रोन और दवाइयां को लेकर कुछ फैसले लिए गए !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

ड्रोन से दवा छिड़कने पर दिया जाएगा अनुदान | Subsidy Scheme 

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल  किसनो की आमदनी में वृद्धि करेगा और उससे कृषि क्षेत्र में काफी अच्छी तेजी आएगी इसी में 101 अनुमंडलों एक-एक कृषि ड्रोन किराए पर छिड़काव करने के लिए दिए जाएंगे

जिस पर सरकार की तरफ से 60% अनुदान की व्यवस्था दी जाएगी यानी प्रति एकड़ 240 रुपए तक का अनुदान सरकार किसानों को प्रदान करेगी फर्टिलाइजर का छिड़काव करवाने के लिए और दवा के लिए अनुदान से किसानों को मिलेगी वह किसानों का जो समय छिड़काव करवाने में खराब हो जाता है उससे किसानों को राहत मिलेगी किसान कम लागत में अधिक कार्य कर सकेंगे ! Subsidy Scheme

1261 करोड रुपए के ड्रोन किए जाएंगे वितरित ! Subsidy Scheme 

किसानों के बीच ड्रोन तकनीक लगातार लोकप्रिय होते जा रही है ड्रोन तकनीक से कई प्रकार के फायदे किसानों को होते हैं एक सटीक मात्रा में उर्वरक और कीटनाशकों का फसल में छिड़काव किया जा सकता है जिससे किसानों के काफी समय की बचत होती है साथ में पैसे की बचत होती है सरकार को भी खेती में आधुनिकता को लाना है और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देना है

इसलिए सरकार नमो दीदी ड्रोन योजना के तहत 1261 करोड रुपए के ड्रोन स्वयं सहायता समूह योजना से जुड़ी महिलाओं को 201 ड्रोन वितरण करने की योजना बना रही है इस योजना के तहत लाखों महिलाओं को लाभ मिलेगा और वह अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सकती हैं और इस योजना से किसानों को भी काफी लाभ होने वाला है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Subsidy Scheme  || बिहार में अनुदान पर किया जाएगा दबाव का छिड़काव ड्रोन की मदद से !

इस अवसर पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 101 अनुमंडलों को एक-एक ड्रोन मॉडल वितरित किया जाएगा जिस पर अनुदानित दर पर किसनो को किराए पर छिड़काव करने के लिए ड्रोन दिया जाएगा और दावों को छिड़काव करने पर भी उन्हें अनुदान दिया जाएगा

यहां भी पड़े =: गेहूं किसानों के पंजीयन की तारीख घोषित जाने कब से कराना ही पंजीयन !

जिसकी अनुदान दर 50 से 60% के बीच में रहेगी यह अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग हो सकती है अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है : Subsidy Scheme

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment