कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान की जिलेवार सूची की लॉटरी हुई (Subsidy Lottery Result)जारी यह से करे चेक किन–किन किसानों को दी जायेगा अनुदान का लाभ आईए जानते हैं सब कुछ..
Subsidy Lottery Result : खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया ! यहां करे चेक आपका नाम ! मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन खुशी का है क्योंकि मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने आज निम्न कृषि यंत्र जैसे रिजर, ग्राउंड नट डीकारटीकेटर –मूंगफली छिलक –शक्तिचलित, चौफ कटर (ट्रैक्टर/विद्युत चलित) मिलेट मिल तथा मिनी दाल मिल के लिए आवेदन लिए गए थे |
जिसमे से रिजर, ग्राउंड नट डीकारटीकेटर –मूंगफली छिलक –शक्तिचलित, चौफ कटर (ट्रैक्टर/विद्युत चलित) के आज 12 बजे लॉटरी के परिणाम जारी कर दिए गए हैं ||
इसके अलावा किस साथियों दो कृषि यंत्र इसके बारे में हमने आज सुबह की पोस्ट में भी आपको बताया था के लिए आवेदन की तारीख 15 जनवरी 2025 कर दी गई है क्योंकि इसकी लक्ष्य पूर्ति होना अभी बाकी है इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं वहां सुबह की पोस्ट मेंआप पढ़ सकते हैं किसानों के लिए खुशखबरी इन दो कृषि यंत्रों की सब्सिडी के लिए फिर बढ़ाई अंतिम तिथि बाकी अन्य यंत्रों के लिए होगी लॉटरी जारी !
अगर किसान साथियों अपने आवेदन किया है तो इनके लिए आज लॉटरी का परिणाम जारी Subsidy Lottery Resultकर देगा है जिसे आप कैसे चेक कर सकते हैं जिलेवार सूची और नाम के अनुसार सूची कैसे चेक की जाएगी पूरी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया जाएगा.. व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
इन कृषि यंत्रों पर किसानों को कितना मिलेगा अनुदान | Subsidy Lottery Result
किसान साथियों आपको जानकारी के अनुसार बता देते हैं की कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने जिलेवार लक्ष्य के अनुरूप अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी में कृषि यंत्र के अनुसार अलग प्रकार की सब्सिडी देने की घोषणा की है |
इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए गए जिसके अंतर्गत कृषि यंत्र अनुदान के तहत लघु और सीमांत वर्ग के किसानों के सभी वर्गों के को इकाई लागत का 50 से 60% का अनुदान दिया जाएगा
इसके अलावा अन्य वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा और इस अनुदान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप कृषि यंत्र सब्सिडी की वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच भी कर सकते हैं
Subsidy Lottery Result कैलकुलेटर सब्सिडी के अनुसार किस कृषि यंत्र पर कितनी मिलेगी सब्सिडी इस समझते हैं
1. कृषि यंत्र चाफ कटर –: इस कृषि यंत्र पर सब्सिडी कैलकुलेटर के अनुसार अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित वर्ग के किसानों को सब मिशन ओं एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) अंडर RKVY कैफेटेरिया (20 BHP से कम ट्रैक्टर से कम / 3 विद्युत से कम ) पर अधिकतम अनुदान 50% रुपए में ₹20000 तक का अनुदान दिया जा सकेगा | Subsidy Lottery Result
इसके साथी 20 से 25 BHP ट्रैक्टर तक/ तीन से पांच एचपी विद्युत तक के लिए अधिकतम 28000 रुपए 50% तक का अनुदान दिया जा सकेगा वहीं 35 BHP ट्रैक्टर से अधिक/ 5HP विद्युत से अधिक तक के लिए ₹100000 यानि 50% का अनुदान दिया जा सकेगा
यहां भी पड़े =: अब इस कृषि यंत्र पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी जाने आवेदक प्रक्रिया !
वही अन्य वर्ग जैसे जनरल वर्ग के किसानों के लिए सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर कल्चरल मैकेनाइजेशन (SMAM) अंडर RKVY कैफेटेरिया/ 20 BHP से कम / 3 HP विद्युत से कम के लिए 16000 रुपए वहीं 20 से 35 भाप ट्रैक्टर तक /3 से 5 प विद्युत तक के लिए 22000 और 35BHP ट्रैक्टर से अधिक 5BHP विद्युत से अधिक के लिए ₹80000 तक का अनुदान जनरल कैटेगरी के किसानों को दिया जा सकेगा
किसान साथियों इसी तरह आप अन्य कृषि यंत्र जैसे जैसे रिजर, ग्राउंड नट डीकारटीकेटर –मूंगफली छिलक –शक्तिचलित, चौफ कटर (ट्रैक्टर/विद्युत चलित) की सब्सिडी की गणना कृषि यंत्र अभियांत्रिकी विभाग की कैलकुलेटर सब्सिडी के माध्यम से देख सकते हैं |
कृषि यंत्र सब्सिडी के लॉटरी का परिणाम ऐसे चेक करें स्टेप बाय स्टेप समझे Subsidy Lottery Result
Subsidy Lottery Result ||किसान साथियों जिन किसानों ने कृषि यंत्र सब्सिडी अनुदान योजना के तहत आवेदन दिए थे वहां आज नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार इस तरह स्टेप बाय स्टेप लॉटरी का परिणाम या अपना नाम लॉटरी में ऐसे चेक कर सकते हैं |
सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट किसान कल्याण तथा कृषि यंत्र की विभाग की ऑफीशियली साइट पर जाना होगा
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
आधिकारिक वेबसाइट यहां दबाए -: https://farmer.mpdage.org/home/LandingIndex
इसके बाद आपको विवाह के सामने दो कॉलम दिखाई देंगे एक संचनालय कृषि यंत्र की का और दूसरा संचनालय किसान कल्याण तथा कृषि विभाग का
इनमें से आपको संचालन वाले कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपके सामने अनुदान हेतु आवेदन करें सब्सिडी कैलकुलेटर यंत्र तथा डरे और आखिर में लॉटरी परिणाम का कलम भी दिखाई देगा
आपको लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करना है लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन होता हुआ दिखाई देगा Subsidy Lottery Result
यहां भी पड़े =: कृषि उपकरण खरीदने पर 50% की सब्सिडी आज ही करें आवेदन !
इन्हीं कॉलम में आपको अपनी कुछ बेसिक डीटेल्स भरनी होगी जैसे कि वित्तीय वर्ष विभाग जिला यंत्र कृषक वर्ग ज्योत श्रेणी लॉटरी जेंडर दिनांक इत्यादि | Subsidy Lottery Result
किसान साथियों इस बात का ध्यान जरूर रहे कि विभाग में आपको संचनालय कृषि अभियंत्र के विभाग का ही चयन करना है
इसके बाद आपको आखिर में सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको लॉटरी का परिणाम आसानी से देख पाएंगे और यही से आपका नाम आया या नहीं वह आपको पता चलेगा और लॉटरी परिणाम प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी ||
लॉटरी परिणाम आप डायरेक्ट भी चेक कर सकते हैं जान कैसे ? Subsidy Lottery Result
किसान साथियों अगर आप लॉटरी का परिणाम डायरेक्ट चेक करना चाहते हैं तो इस प्रकार परिणाम चेक कर सकते हैं
सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफीशियली साइट पर जाना होगा |
यहां पर आपको दो कॉलम न एक संचनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचनालय किसान कल्याण तथा कृषि विभाग का दिखाई देगा
इसके बाद आपको। संचालनालय वाले कृषि अभियांत्रिकी वाले कॉलम पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी वाला कॉलम खुलता हुआ दिखाई देगा
फिर इसमें (07–01–2025) कृषि यंत्र रिजर, ग्राउंड नट डीकारटीकेटर –मूंगफली छिलक –शक्तिचलित, चौफ कटर (ट्रैक्टर/विद्युत चलित) के लॉटरी परिणाम देखने हेतु यहां क्लिक करें लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बेसिक डीटेल्स भरने का कलम खुल जाएगा वहां आप अपनी वित्तीय वर्ष विभाग जिला कृषक वर्ग यंत्र जोत श्रेणी लॉटरी दिनांक जेंडर भरकर सबमिट जैसे ही करेंगे आपके सामने लॉटरी का परिणाम खुलता हुआ दिखाई देगा
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
किसान साथियों इस तरह आप लॉटरी का परिणाम आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपका नाम आया या नहीं||
कृषि यंत्र अनुदान से संबंधित किसी भी समस्या या लॉटरी परिणाम से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप अधिक जानकारी के लिए इस तरह संपर्क कर सकते हैं | Subsidy Lottery Result
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
ऑफिस कंपलेक्स बी ब्लॉक गौतम नगर चेतक ब्रिज के पास भोपाल ४६२०२३
दूरभाष क्रमांक : 0755–4935001
वैकल्पिक नंबर: 0755–4935002
ईमेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जिन किसानों का नाम नहीं आया वहां भी कृषि यंत्र अनुदान से लाभान्वित हो सकते हैं जाने कैसे ?
किसान साथियों आपको जानकारी एक लिए बता देते हैं जिन किसानों ने कृषि यंत्र अनुदान के तहत आवेदन किए थे और उनका नाम लिस्ट में नहीं है लेकिन वहां वेटिंग लिस्ट में शामिल हो जाएंगे
ऐसे वेटिंग किसानों का नाम उन किसानों के नाम पर चयन कर दिया जाएगा जो किसी कारणवश लॉटरी में नाम आने के बाद भी कृषि यंत्र अनुदान का लाभ नहीं लेने चाहते हैं |
ऐसे में यदि वहां सब्सिडी पर कृषि यंत्र नहीं लेना चाहते हैं तो वेटिंग के किसानों को लाभ दिया जाए सकेगा|
उदाहरण के लिए जैसे कि अगर कोई दो किसान इस योजना के तहत अनुदान की राशि या अनुदान पर कृषि यंत्र नहीं लेना चाहता है तो उसकी जगह पर पहले और अभी के वेटिंग लिस्ट के किसानों को लाभ दिया जा सकेगा : Subsidy Lottery Result
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com