Soyabin ka Bhav : आज देशभर में सोयाबीन में तेजी या फिर रही मंदी !
Soyabin ka Bhav : आज कहां-कहां सोयाबीन हुई तेज ! मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
यहाँ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, और अन्य क्षेत्रों में सोयाबीन की कीमतें और आवक की जानकारी दी गई है:
*महाराष्ट्र सोयाबीन बाजार की कीमतें*
1. लातूर (LATUR)
– कीमत: ₹4000/4200 -200
– आवक: 50000 बोरी
1. अकोला (AKOLA)
– कीमत: ₹3700/4175 -25
– आवक: 10000 बोरी
1. नागपुर (NAGPUR)
– कीमत: ₹3000/3911 -89
– आवक: 1000 बोरी
1. अमरावती (AMRAVATI)
– कीमत: ₹3300/3900 -100
– आवक: 8000 बोरी
1. उदगीर (UDGIR)
– कीमत: ₹4050/4000 +0
– आवक: 8000 बोरी
1. हिंगणघाट (HINGANGHAT)
– कीमत: ₹3500/4205 +5
– आवक: 7200 बोर
*मध्य प्रदेश सोयाबीन बाजार की कीमतें*
1. इंदौर (INDORE)
– कीमत: ₹4250/4300 +0
1. उज्जैन (UJJAIN)
– कीमत: ₹3950/4200 +0
– आवक: 6000 बोरी
1. वेरावल (VERAVAL)
– कीमत: ₹3800/4075
– आवक: 2000 बोरी
*अन्य क्षेत्रों में सोयाबीन की कीमतें*
1. बार्शी (BARSHI)
– कीमत: ₹3500/4050
– आवक: 5000 बोरी
1. जालना (JALNA)
– कीमत: ₹3950/4000
1. खामगाव (KHAMGOAN)
– कीमत: ₹3000/4100
– आवक: 7000 बोरी
*निष्कर्ष
– महाराष्ट्र में सोयाबीन की कीमतें लातूर में ₹4000/4200 प्रति क्विंटल हैं, जबकि अकोला में ₹3700/4175 प्रति क्विंटल हैं।
– मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कीमतें इंदौर में ₹4250/4300 प्रति क्विंटल हैं।
– अन्य क्षेत्रों में सोयाबीन की कीमतें बार्शी में ₹3500/4050 प्रति क्विंटल हैं, जबकि जालना में ₹3950/4000 प्रति क्विंटल हैं।
राज्यवार सोया इंडिया आवक की जानकारी निम्नलिखित है:
*मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH)*
– आवक: 2,00,000 बोरी
– मंडी: ₹3700/4250 -25
– प्लांट: ₹4175/4250 -50
*महाराष्ट्र (MAHARASHTRA)*
– आवक: 2,00,000 बोरी
– मंडी: ₹3700/4200 +0
– प्लांट: ₹4225/4325 -75
*राजस्थान (RAJSTHAN)*
– आवक: 35,000 बोरी
– मंडी: ₹3800/4200 +0
– प्लांट: ₹4150/4200 -25
*अन्य राज्य (OTHER STATE)*
– आवक: 40,000 बोरी
*कुल आवक (TOTAL ARRIVAL)*
– 4,75,000 बोरी

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com