Soyabean Bhav Report : 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में सोयाबीन होगी तेज जाने इस रिपोर्ट में ! आप वह किसान और व्यापारी हैं जिन्होंने अभी तक सोयाबीन का स्टॉक रखा है तो यहां रिपोर्ट आपके लिए हो सकती है बेहद लाभकारी भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
किसान साथियों व्यापारी भाइयों सोयाबीन की स्थिति काफी कमजोर अभी चल रही है सोयाबीन के भाव पिछले 3 साल के सबसे निचले स्तर पर अभी कारोबार कर रहे हैं जिससे किसानों का और व्यापारियों का दोनों का नुकसान हो रहा है जिन किसानों ने अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में सोयाबीन रोक ली थी उसे दिन व्यापारियों ने स्टॉक किया था सोयाबीन का अब वह कम दाम पर अपने सोयाबीन बचने के लिए मजबूर हैं आज किस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन का सटीक विश्लेषण तो रिपोर्ट को अंत तक अवश्य देखें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने की संभावना ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार से यहां खबर आ रही है की सोयाबीन के सबसे बड़े उत्पादक और आयातक देश अर्जेंटीना ब्राजील अमेरिका में इस बार सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने वाला है
इस माह की USDA रिपोर्ट में चौका देने वाली खबर आई है रिपोर्ट के अनुसार इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 323 लाख टन उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद है
अमेरिकी कृषि मंत्रालय के अनुसार अर्जेंटीना ब्राज़ील अमेरिका में इस बार सोयाबीन का उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद हे रिपोर्ट में उन्होंने कहा है कि 2023-24 सीजन मैं सोयाबीन का उत्पादन 3948.7 से बढ़कर 4271.4 पहुंचने की उम्मीद है
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन के स्टॉक को लेकर अमेरिकी कृषि मंत्रालय की क्या रिपोर्ट है ?
रिपोर्ट में अमेरिकी कृषि मंत्रालय ने यहां भी कहा है चुकी मांग कम है और उत्पादन ज्यादा है तो स्टॉक बढ़ रहा है कृषि मंत्रालय के अनुसार गत्य सीजन 2024-25 सोयाबीन की उपलब्धता बड़ी है वैश्विक स्तर पर सोयाबीन का पिछला 1011 लाख टन से बढ़कर 1126.1 लाख टन पहुंचने की उम्मीद है
यहां भी पड़े =: आयत की आई सबसे बड़ी खबर खबर धान में बाजार होगा बड़ा बदलाव ! सावधान
घरेलू बाजार में क्या स्थिति बन रही है अभी ?
घरेलू उत्पादन की बात करें तो सोफा के अनुसार घरेलू उत्पादन में 6% की वृद्धि इस सीजन देखने को मिली है यानी की घरेलू उत्पादन खरीफ सीजन 2024 के लिए 125.82 पहुंचने का अनुमान हैअच्छे भाव मिलने की उम्मीद में अक्टूबर नवंबर में सोयाबीन की आवक में 15% तक की गिरावट आ चुकी है कीमत अभी वर्तमान में न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी काफी नीचे चल रही है जैसा बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था उसके विपरीत बाजार चल रहा है सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी का कुछ भी प्रभाव हजारी मंडी में नहीं देखने को मिल रहा है
सोयाबीन का समर्थन मूल्य है 4892 रुपए वर्तमान में मंडियों में भाव मिल रहे हैं 4000 से 4200 के बीच में सोयाबीन की खरीदी अभी लक्ष्य से काफी कम हुई है अब देखने लायक बात यह हर है कि लक्ष्य क्या पूरा हो पाएगा हालांकि कुछ दिनों में अभी सोयाबीन की आवक घटने से थोड़ा बाजार संभालता हुआ में नजर आ रहा है लेकिन इस तेजी को टेंपरेरी तेजी ही कह सकते हैं
आगे सोयाबीन के बाजार में क्या स्थिति बन सकती है ?
किसान साथियों एवं व्यापारी भाइयों यह आप भी भली-भांति जानते हैं कि किसी भी फसल का मूल्य उसकी लागत से काम ज्यादा समय तक नहीं चलता है सोयाबीन की स्थिति अभी किसी से छुपी नहीं है अभी जो बाजार भाव सोयाबीन के हमें मिल रहे हैं यह उसकी लागत का भी नहीं है सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए बाजार का सपोर्ट बना हुआ है
अच्छी खबर यहां आ रही है कि सरकार हो सकता है इस सीजन सोयाबीन का वायदा कारोबार चालू कर सकती है जिससे बाजार कुछ हद तक संभल सकता है सोयाबीन एक ऐसी तिलहन फसल है जिसे लंबे समय तक आप स्टॉक करके रख सकते हैं सोयाबीन के रेट कम होने से सोयाबीन का रखवा अगले सीजन घटना की उम्मीद है जिससे स्टॉकिस्ट और बड़े व्यापारी अभी सोयाबीन का स्टॉक करना चालू कर देंगे जिससे बाजार में हल्की डिमांड सोयाबीन की निकलेगी
यहां भी पड़े =: आयत की आई सबसे बड़ी खबर खबर धान में बाजार होगा बड़ा बदलाव ! सावधान
और सरकार पर भी किसानों का प्रेशर होने के कारण सरकार अपना स्टॉक बढ़ा सकती है और अधिक मात्रा में सोयाबीन की खरीदी की जा सकती है
यानी कि अभी सोयाबीन का स्टॉक करने के लिए सही समय है आगे आने वाले लंबे अंतराल में सोयाबीन में तेजी आ सकती ह लेकिन नाजिकी की समय में सोयाबीन में तेजी की उम्मीद नहीं नजर आ रही अंतरराष्ट्रीय बाजार से एवं ना ही घरेलू बाजार से ऐसे में आप सोयाबीन को कुछ लंबे अंतराल के लिए होल्ड करके रख सकते हैं और बीच-बीच में मुनाफा वसूली लेना आवश्यक है
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
soyabin आवक की स्थिति वर्तमान समय में
वर्तमान समय में आवक में लगातार गिरावट हमें देखने को मिल रही है जहां पर एक समय पर सोयाबीन की भारतीय आवक 950000 बोरियों के पास चली गई थी अब वहां वह चार लाख के भीतर रोजाना सिमट रही है जगह सोयाबीन के बाजार को लेकर एक अच्छा संकेत है
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
निष्कर्ष soyabean report today
किसान साथियों व्यापारी भाइयों यदि आपके पास स्टॉक रखा है सोयाबीन का तो आप उसे कुछ लंबे अंतराल के लिए होल्ड करके रख सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में सोयाबीन में तेजी आ सकती है क्योंकि किसी फसल में उसके सबसे नीचे आने के बाद उसमें तेजी आना स्वाभाविक है अपने विवेक पर करें
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com