दोस्तों सोयाबीन बाजार में अचानक आई रिकवरी जाने क्या है कारण क्या आगे बरकरार रहेगी..
किसान साथियों सोयाबीन बाजार में काफी दिनों से उतार-चढ़ाव हमें देखने को मिल रहा था और ऐसे में खबरें आई की नाफेड ने इस बार जो रिकॉर्ड स्तर पर सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹4892 रुपए पर खरीदी की उसे सरकार बाजार में सस्ते दरों पर उतरेगी जिसके तहत टेंडर किया जा रहे थे
लेकिन दोस्तों कुछ कारण ऐसे बने की अधिकांश राज्यों में उसे नीलामी को रद्द रखा गया कहीं पर भी नीलामी नहीं हुई इसके पीछे क्या कारण है और आगे बाजार में क्या कारण बाजार को समर्थन करेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या महत्वपूर्ण खबर आ रही है और घरेलू स्तर पर अभी वर्तमान स्थिति क्या बनी हुई है
इन सब पर आज विस्तार से बात करने वाले हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े !
नहीं बिकी सरकारी सोयाबीन जाने क्या है कारण Soyabeasn Market Trand
दोस्तों सरकारी एजेंसी नाफेड ने इस बार रिकॉर्ड स्तर पर सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई उस सोयाबीन को सरकार ने बाजार में उतारने का निर्णय लिया बाजार में उतरने की जो खबर आई उसे बाजार पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ और सोयाबीन के बाजार में प्लांट संचालकों ने ₹100 तक सोयाबीन में अचानक से गिरावट कर दी
उसके बाद में दोस्तों सोमवार के दिन टेंडर किए गए और नीलामी की गई सोयाबीन की अन्य राज्यों में कहीं पर भी सोयाबीन नहीं खरीदा गया सिर्फ और सिर्फ कर्नाटक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो सोयाबीन खरीदा गया था जो नाफेड ने बाजार में उतर उसकी नीलामी हुई और प्रति क्विंटल 4151 से 4161 रुपय पर नीलामी की गई
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : ट्रैक्टर से चलने वाले रीपर सहित इन पांच कृषि यंत्रों पर आज से आवेदन शुरू यहां से करे आवेदन !
बाजार में सीमित दायरे में डिमांड होने के कारण सोयाबीन नहीं खरीदा गया क्योंकि खरीदारों को इससे कम रेट पर बाजार में ही माल मिल रहा है वर्तमान में सोयाबीन के भाव ₹4000 से नीचे मंदिरों में चल रहे हैं सरकार का विचार था कि 39 लाख टन सोयाबीन वह खुले बाजारों में बिक्री कर दे लेकिन अनुमान के मुताबिक बाजार में डिमांड नहीं है
जिस कारण से खरीदार नहीं मिले हैं जिसका समर्थन बाजार को मिल रहा है अन्य राज्यों में जो नीलामी नहीं हुई उसे वजह से सोयाबीन में हमने दो दिनों में काफी अच्छी रिकवरी अच्छी है ओवरऑल सोयाबीन के सबसे प्रमुख बाजार महाराष्ट्र कीर्ति में भी हमने 20 से 30 रुपए तक की रिकवरी अच्छी है तेलों के डिमांड भी काफी अच्छी बड़ी है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कितने सोयाबीन खरीदने का लक्ष्य रखा और कितनी सोयाबीन खरीदी गई
Soyabeasn Market Trand | दोस्तों सोयाबीन के भाव काफी धरातल पर आ गए थे जिसे देखते हुए किसानों को समर्थन करने के लिए सरकार ने इस वर्ष सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹4892 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने का फैसला लिया और अनुमति दी जिसके तहत मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र तेलंगाना गुजरात आंध्र प्रदेश कर्नाटक छत्तीसगढ़ इस बार सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया
सरकार की तरफ से कुल मिलाकर स्वीकृत लक्ष्य 3.38 मिलियन टन सोयाबीन खरीदने का लक्ष्य रखा था जिसमें से अभी तक कुल आंकड़ों की मैंने तो 1.47 मिलियन टन खरीदी की गई है सभी राज्यों में मिलाकर और काफी सारे राज्यों में अब खरीदी समाप्त भी हो चुकी है इस वर्ष किसानों को सरकार की तरफ से काफी अच्छा समर्थन मिला
अब ऐसे में खबरें आई थी कि जो सरकार ने इस बार रिकॉर्ड खरीदी की है इसमें से कुछ हिस्सा सरकार बाजार में उतरेगी लेकिन सरकार की रणनीति एक तरह से फेल हुई सरकार को कहीं पर भी नीलामी में खरीदार ही नहीं मिले बस कर्नाटक में ही सोयाबीन खरीदा गया है
यहां भी पड़े =: प्याज तेजी मंदी रिपोर्ट बांग्लादेश निर्यात का क्या चल रहा है माहौल जाने इस रिपोर्ट में !
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या घटना घटित हो रही है | Soyabeasn Market Trand
अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रमुख फैसला लिया है जिसके तहत उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर 25-25 परसेंट तारीफ लगा दिया है जिसके तहत अमेरिका में पावर डीजल निर्माण में अब सोयाबीन तेल की भूमिका बढ़ रही है और अभी तक कोई अतिरिक्त भारत पर नहीं लगाया गया हो सकता है
आने वाले दिनों में सोया तिल का निर्यात भारत से किया जा सके जिससे बाजार को काफी समर्थन मिल सकता है और टैरिफ लगने के बाद अभी कोई निर्यात की खबरें नहीं आई है उसके बावजूद भी बाजार समर्थन ले रहा है तेलों की काफी अच्छी डिमांड बाजार में है जिस कारण से बाजार तेज़ होता हुआ में नजर आ रहा है..Soyabeasn Market Trand
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
काफी बढ़िया तेजी हमने दो-तीन दिनों में सोयाबीन में देखी है यदि तेल में यह डिमांड कंटिन्यू रहती है तो आगे सोयाबीन बाजार भी तेज हो सकता है अब पूर्ण रूप से बाजार अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर निर्भर करेगा | Soyabeasn Market Trand
लेकिन अपना व्यापार अपने विवेक करें
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: अब किसान भी 10 लाख तक लोन ले सकते बहुत कम ब्याज दर में जाने पूरी प्रिक्रिया !..
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com