किसान साथियों USDA (Soyabean USDA Report) की रिपोर्ट चौंकाने वाली क्या सोयाबीन बाजार में मचाएगी हलचल जाने सब कुछ विस्तार से…
Soyabean USDA Report : सोयाबीन में तेजी का कारण पता चला जाने आगे कितनी तेजी या गिरावट ! किसान साथियों सोयाबीन में पिछले कई दिनों से बाजार में कभी तेजी तो कभी गिरावट का सिलसिला लगातार चल रहा है इस स्थिति से समझ नहीं आ रहा है कि तेज होगा या मंडा क्या अब सोयाबीन में बाजार इसी तरह से घूमता रहेगा या तेजी की जो आस लगाकर अभी बैठना ठीक नहीं है या बाजार से कोई बड़ी उम्मीद लगाना लाभदायक रहेगा या नुकसान आइये इसी तरह के सवाल के जवाब आपको इस रिपोर्ट में अंत तक विश्लेषण करके बताते हैं किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसान साथियों सोयाबीन में भारत से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक काफी हलचल चल रही है आई समझते हैं सोयाबीन का बाजार अंतरराष्ट्रीय से लेकर भारत में सोयाबीन का बाजार किस तरह से प्रभावित होगा किस समय सोयाबीन का बाजार तेज होगा या मंदा सब कुछ सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट के अनुसार मिलेगी..
अमेरिका के सोयाबीन स्टॉक में 19% की गिरावट
Soyabean USDA Report | कुछ समय पहले अमेरिका ने अपने उत्पादन की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें उसने अपने उत्पादन के अनुमान को 118.84 मिलियन टन बताया इसी के साथ में सोयाबीन का स्टॉक अनुमान उम्मीद से काम हुआ है रिपोर्ट अनुसार 10.34 मिलियन टन बताया गया है
जिसमें 19 परसेंट की गिरावट रही है अमेरिका का तिमाही सोयाबीन स्टॉक भी अपेक्षा से काम बताया जा रहा है ब्राजील और अमेरिका में उत्पादन अनुमानों में के बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है लेकिन कम स्टॉक और अमेरिका उत्पादन में कटौती का सीधा प्रभाव हमें शिकागो वर्ल्ड ऑफ ट्रेड के सोया तेल में देखने को मिला है
यहां भी पड़े =: नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में !
सोया तेल में वहां पर हमें तेजी देखने को मिल रही है जिससे हमारे घरेलू बाजार को भी इस चीज का काफी समर्थन मिल रहा है घरेलू बाजार में भी सोया तेल के भाव में दो से तीन रुपए तक की तेजी हमें प्रति 10 किलो तक देखने को मिली है जिसे सोयाबीन जगत में एक उम्मीद तेजी की है
यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण !
डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से बाजारों में मची खलबली Soyabean USDA Report
किसान साथी अभी हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार 20 जनवरी 2025 को संभालेंगे इसके बाद संकेत मिल रहे हैं कि वहां कनाडा से आयात टैरिफ नीति लगाने की योजना बना रहे हैं जिससे अमेरिका में कैनेलो तेल की कमी होने की पूरी संभावना है
जिससे किसान साथियों बायोडीजल में इस तेल की कमी को सोया तेल पूरा करेगा जिससे उल्लेखनीय है कि इसमें अपेक्षित वृद्धि होने की पूर्णता संभावना है इसके अलावा अन्य विकल्प पाम तेल जिसका बाजार पहले से महंगा होने से सिर्फ सोया तेली इसकी पूर्ति और मांग को पूरा करेगा
यहां भी पड़े =:किसानो की जमीन होगी करोड़ की बनने जा रहा है नेशनल हाईवे इन दो राज्यों के बीच जाने पूरी जानकारी
जिससे बाजार में एक तेजी इससे बनी है अभी वर्तमान राष्ट्रपति बिडेन प्रशासन द्वारा स्वच्छ धन के लिए टैक्स क्रेडिट पर अभी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले को हरी झंडी पदभार संभालते ही दे सकते हैं
यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
वर्तमान स्थिति का यूरोपीय और वैश्विक बाजार प्रभावित Soyabean USDA Report
किसान साथियों जानकारी के अनुसार खबर आ रही है कि जैसे कनाडा पर आयात पैर ऊंचे टैरिफ पर जो फैसला अमेरिका प्रशासन ले सकता है वैसी खबर यूरोपीय संघ ने भी आने वाले नवीनीकरण लक्ष्य के लिए जो कुकिंग ऑयल यूज्ड किया जाता है उसके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे तेल बाजारों को समर्थन मिल रहा है और तेल बाजार यहां से और तेज होने के आसार जताए जा रहे हैं
तेलों में क्या बना रहा उतार चढ़ाव |Soyabean USDA Report
सोया तेल में अभी वर्तमान स्थिति में घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय बाजार तक मजबूत स्थिति में खासकर बायोडीजल निर्माण के लिए इस उपयोगी मानते हुए बाजार में समर्थन मिल रहा है |
वही पाम तेल में पहले से ही बाजार तेजी के माहौल में है इसलिए अन्य विकल्प सोयाबीन तेल ही रह गया है जिसमें तेजी आना बाकी है और बायोडीजल के निर्माण के लिए अन्य विकल्प सोयाबीन ही है जिसमें अब तेजी बने भी लगी है
यहां भी पड़े =: किसानों को फार्मर आईडी बनवाना जरूरी क्यों है और कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रक्रिया !
अन्य निष्कर्ष Soyabean USDA Report
किसान साथियों यह सभी हलचल CBOT बाजार को भी समर्थन दे रही है इसके अलावा मलेशिया पॉम ऑयल (KLC) में इसका अभी असर होना बाकी है हो सकता है इस सप्ताह खुलते बाजार में इसका प्रभाव अच्छा दिखेगा जिससे बाजार में तेजी के और संकेत लगाया जा सकते हैं इसके अलावा ट्रंप प्रशासन की अनिश्चित्तीय नीति से भी बाजार स्थिरता की ओर संभव लग रहा है !
घरेलू बाजार में आगे क्या स्थिति रह सकती है ! Soyabean USDA Report
भारतीय बाजार में अभी सोयाबीन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहे हैं और किसी भी उपज के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चलना दीर्घकाल के लिए संभव नहीं है और किसान साथियों अंतरराष्ट्रीय बाजार से यदि जो संकेत मिल रहे हैं
उनका हमें जल्द प्रभाव इस पर देखने को मिलता है और जो अमेरिकी बाजार में हलचल आएगी आने वाले समय में उसका असर भारतीय बाजार पर आता है एवं 31 जनवरी 2025 को सरकार एक अहम फैक्टर यानी की सोया वायदा पर अपना फैसला सुनने वाली है यदि सरकार 31 जनवरी 2025 को सोयाबीन का वायदा कारोबार दोबारा से चालू कर देती है तो बाजार को यहां से समर्थन मिलेगा और कुछ खबरें मार्केट में आ रही है कि सरकार दोबारा से रिफाइंड खाद्य तेल के आयात शुल्क में वृद्धि कर सकती है
यहां भी पड़े =: एमपी के लोगों को मिली बड़ी सौगात बनने जा रहा नया हाईवे और नर्मदा पर बड़ा ब्रिज
Soyabean USDA Report || सरकार ने कुछ समय पहले भी खाद्य तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि की थी जिसका सकारात्मक प्रभाव हमें बाजार पर देखने को मिला लेकिन असर एक सीमित दायरे में ही रहा है आवकों के प्रेशर ने बाजार को समर्थन नहीं मिलने दिया लेकिन अब आवक काफी कम हो गई है 3 लाख बोरियों में रोजाना सोयाबीन की भारतीय आवक सिमट जाती है
जिसका बाजार पर सकारात्मक प्रभाव अब धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है पिछले सप्ताह सोलापुर लाइन में सोयाबीन 4410 रुपए प्रति क्विंटल बिकते हुए शुरुआत बाजार की हुई थी और शनिवार शाम को बाजार 4500 रुपए पर सोलापुर लाइन में बंद हुआ
पिछले सप्ताह के दौरान कीर्ति प्लांट में ₹90 तक की तेजी हमने दर्ज की है अब अगला सपोर्ट 4600 पर तय किया गया है 4600 पर यदि कीर्ति प्लांट जाता है तो यहां से और भी तेजी की उम्मीद है उसी के साथ में अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार में जो खबरें आ रही है इनका भी काफी असर बाजार पर हमें देखने को मिलेगा..Soyabean USDA Report
जिन व्यापारी ने और किसानों ने सोयाबीन को अभी तक होल्ड करके रखा है वहां इसे कुछ समय के लिए और होल्ड कर सकते हैं और समय-समय पर मुनाफा लेते चले यह सलाह अभी व्यापारी और किसानों को दी जा रही है लेकिन अपना व्यापार अपने विवेक पर करें
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com