किसान साथियों सोयाबीन में तेजी की सिलसिला रहेगा जारी जाने कारण और आज के रेट..
Soyabean Report 2025 : किसान साथियों सोयाबीन के रेट कुछ महीनो से जब से सोयाबीन का सीजन स्टार्ट हुआ है इसके 1 महीने बाद से ही सोयाबीन के रेट बॉटम पर बने हुए हैं जिससे किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही थी
जिससे किसान हताश होकर अपना माल सस्ते दरों में ही बचकर निकल गए हैं लेकिन जिनके पास अब सोयाबीन बाकी है और कई व्यापारियों के पास भी स्टॉक मौजूद है उनके लिए कुछ राहत भरी तेजी सोयाबीन में आई और अभी हाल ही में सोयाबीन में जबरदस्त तेजी कीर्ति प्लांट वर्तमान स्थिति में 4600 पर करके 4700 तक पहुंच गया है
जिससे किस से लेकर व्यापारी वर्ग में उम्मीद की लहर बन गई है कि सोयाबीन अब 5000 के स्तर तक पहुंचेगा या नहीं या फिर यहां तेजी टिकाऊ या स्थिर है लिए इन सभी सवालों के जवाब आपको देते हैं आज की इस पोस्ट में पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें
सोयाबीन में तेजी के ये है बड़े फैक्टर | Soyabean Report 2025
किसान साथियों सोयाबीन में जो अचानक तेजी पिछले सप्ताह से लगभग ₹400 तक प्लांट में तेज हुए हैं इसका सबसे बड़ा कारण है सरकार का नेफेड को आदेश जी हां किस साथियों अभी हाल ही में सरकार ने नेफेड को आदेश दिया है कि वहां लगभग जुलाई के महीने तक एसपी पर खरीदी गई
सोयाबीन मार्केट में न उतरे यानी कि आने वाले दो महीना के अंदर नेफेड सोयाबीन का कोई भी टेंडर पास नहीं करेगा जिससे किसानों को सोयाबीन को लेकर जोचिंता बनी हुई थी उससे राहत मिलेगी
और सोयाबीन के अच्छे दाम उन्हें मिल पाएंगे और इसी फैसले से सोयाबीन में एक जोरदार तेजी बनी हुई है जो आने वाले समय तक और भी बढ़ सकती है | Soyabean Report 2025
देशभर के तेल तिलहन बाजार से जुड़े व्यापारियों और किसानों को बड़ी राहत इस बार सरकार देने जा रही है सोयाबीन बाजार में दोस्तों अभी कुछ दिनों से हमें काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है बाजार में इस सप्ताह दोहराई पंखों के साथ उड़ान भरी है और बाजार में क्या है यहां तेजी आगे बरकार रह सकती है
बाजार के सपोर्ट रजिस्टर्ड क्या कह रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में सोयाबीन बाजार की क्या स्थिति में देखने को मिल सकती है इस सप्ताह क्या कामकाज हमें बाजार में देखने को मिला सकता है
उसी के साथ में आगे आने वाले दिनों में कितना उतार-चढ़ाव बाजार में देखने को मिल सकता है क्या बीजू सोयाबीन की मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन बाजार हमें 5000 तक जाता हुआ दिखेगा आईए जानते हैं आज के खास सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट के आर्टिकल में
महाराष्ट्र सोया प्लांट रेट (01 अप्रैल 2025) सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा
धुलिया दीसान -4600+50 ओमश्री -4600+50 महाराष्ट्र-4540+20 नंदूरबार -4550 नांदेड श्रीनिवासकैटलफीड-4550+25 कोहिनूर-4525+0 उदगीर नारायण एग्रो 4600+25
राजस्थान सोया प्लांट (01 अप्रैल 2025)
शिव एडिबल-4500+0 गोयल प्रोटीन्स -4500+0
मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट (01 अप्रैल 2025)
इंदौर रुचि सोया : ₹ 4450 +50 खंडवा खंडवा ऑइल : ₹ 4375 +25 देवास प्रेस्टीज : ₹ 4450 +50 नीमच धानुका : ₹ 4525 +50
सोयाबीन एवरेज कीमतें (01 अप्रैल 2025)
मध्य प्रदेश मंडी : ₹ 4000/4350 +0 प्लांट : ₹ 4375/4500 +0
महाराष्ट्र मंडी : ₹ 4000/4350 +0 प्लांट : ₹ 4425/4600 +0
राजस्थान मंडी : ₹ 4000/4325 +0 प्लांट : ₹ 4375/4475 +0
यहां भी पड़े =: गेहूं में सरकार के आदेश से अप्रैल में गेहूं में तेजी या मंदि जाने पूरी रिपोर्ट !
1 साल के लिए और निलंबित रहेगी वायदा कारोबार | Soyabean Report 2025
सरकार ने सोया वायदा को 31 मार्च 2025 तक बंद रखने का फैसला कुछ समय पहले लिया था लेकिन दोस्तों अब इस पर एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है कि यह वादा कारोबार 1 साल के लिए और निलंबित रहेगा यानी की 31 मार्च 2026 को वायदा कारोबार पर कुछ फैसला लिया जा सकता है
लेकिन दोस्तों यदि वायदा करवा अगले साल साल खुला भी जाता है तो इससे सोयाबीन किसानों और व्यापारियों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि दोस्तों जब 31 मार्च की तारीख आएगी उसे समय तक सोयाबीन किसानों के हाथ में नहीं रहेगा और कुछ बड़े कंपनियों और मल्टीबैग्स स्टॉकिस्ट ही माल को होल्ड करके इतने टाइम तक रखेंगे तो इससे उन्हें ही बेनिफिट है
यहां भी पड़े =: क्या लहुसन में अप्रैल में पिछले साल जैसे रेट मिलेंगे जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
आयत तेलों पर सरकार का बड़ा फैसला | Soyabean Report 2025
देशभर में किसानों को और व्यापारियों को हो रहे हैं नुकसान से बचने के लिए सरकार ने कुछ समय पहले जो आयात तेलों का किया जाता है उसके शुल्क में वृद्धि की थी रिफाइंड खाद्य तेल नॉनरिफाइंड तेलों पर भी सरकार ने आयात शुल्क लगाया था
लेकिन कुछ समय तेज़ी देखने को मिल रही थी कि दोस्तों सपता एग्रीमेंट के तहत कुछ व्यापारी और आयातक गलत फायदा इस एग्रीमेंट का उठा रहे थे
वह नेपाल में नॉन रिफाइंड तेल आयात करके नेपाल में उसे रिफाइंड करके भारत में शून्य आयात शुल्क के साथ आयात कर रहे थे जिस कारण से बाजार में दोस्तों तेजी नहीं देखने को मिल रही थी
और घरेलू क्रॉप को उसका दुष्प्रभाव झेलना पड़ रहा था लेकिन अब सरकार ने दोस्तों इस पर शिकंजा कसने की योजना बनाई है और दोस्तों सोयाबीन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी इस पर कड़े से कड़े कदम उठाने की बात कहिए
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन को लेकर क्या खबरें चल रही है Soyabean Report 2025
किसान साथियों व्यापारी भाइयों अर्जेंटीना जो कि अमेरिका और ब्राजील के बाद सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक देश है इसमें दोस्तों पुराने स्टॉक में कमी देखने को मिल रही है और नई फसल में कटाई में देरी से सोयाबीन की जो पराई होती है
उसमें दोस्तों हमें गिरावट देखने को मिल रही है जिससे वैश्विक स्तर पर सोया तेल की आपूर्ति और सोया उत्पादों की आपूर्ति में असर पड़ा है कुछ सूत्रों की माने तो वैश्विक स्तर पर तापमान बढ़ रहा है और सूखे के कारण अर्जेंटीना में 10 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन कम होने की उम्मीद जताई जा रही है
और इस वर्ष अर्जेंटीना में दोस्तों में सोयाबीन का उत्पादन 445 लाख टन से लेकर 496 लाख टन के बीच में देखने को मिल सकता है जिसमें पिछले साल के मुकाबले 10 लाख टन की कमी आ सकती है..Soyabean Report 2025
और इधर वैश्विक स्तर पर सोयाबीन के बाजार को निर्धारित करने वाला देश ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन इस वर्ष बढ़ाने का अनुमान जताया जा रहा है यदि इन सब का निचोड़ निकले तो वैश्विक स्तर पर सोयाबीन की कोई भी कमी नजर नहीं आ रही है भरपूर मात्रा में सोयाबीन अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर घरेलू स्तरों पर मौजूद है | सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित कर रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Soyabean Report 2025
दोस्तों अमेरिका एक ऐसा सोयाबीन उत्पादक देश है जो सोयाबीन की वैश्विक स्तर सप्लाई को प्रभावित करने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता है ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी वैश्विक स्तर पर टैरिफ युद्ध छेड़ा हुआ है
जिसमें वह भारत को भी सम्मिलित करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं हो सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में दोस्तों अमेरिकी वस्तुओं पर भारतीय सरकार आयत में कटौती कर दे जिसके चलते दोस्तों सोया तेल अधिक मात्रा में अमेरिका में आयात किया जा सकता है सस्ती दरों पर यह सोयाबीन बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा
और दोस्तों वैसे भी हमारे भारत में सोया तेल की आत्मनिर्भरता नहीं है और आयात पर ही तेल बाजार टिका हुआ है लेकिन यह मुद्दा सिर्फ तेल तिलहन बाजार के लिए नहीं है यह मुद्दा अन्य प्रमुख बाजारों के लिए और आम जनता के लिए भी महत्वपूर्ण है और इधर यदि वह बायोडीजल निर्माण में सोया तेल की भूमिका को बढ़ा देते हैं..सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा
टैरिफ के चलते तो यह सोयाबीन बाजार को वैश्विक स्तर पर समर्थन देगा हालांकि इस सप्ताह दोस्तों अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमें तेजी का रुख देखने को मिला और शिकागो वर्ल्ड ऑफ ट्रेड 7.41% की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया
बाजार में हमें आगे क्या स्थिति देखने को मिल सकती है | Soyabean Report 2025
दोस्तों सोयाबीन बाजार में काफी समय से यह स्थिति देखने को मिल रही है कि बाजार सप्ताह के अंत में काफी अच्छी तेजी के साथ बंद होता है लेकिन सप्ताह की शुरुआत में हल्की-फुल्की गिरावट भी दिखती है
यह स्थिति इस सप्ताह भी देखने को में मिल सकती है बाजार के मजबूत सपोर्ट है 4500 कीर्ति प्लांट उसी के साथ में 4700/4800 रेजिस्टेंट है कीर्ति प्लांट इसी के दरमियान में कारोबार करता हुआ दिखेगा और यहां से दोस्तों तेजी की उम्मीद भी काफी जाग रही है यदि तेलों की डिमांड इसी प्रकार बरकरार रहती है तो..Soyabean Report 2025 बाकी आप अपना व्यापार अपने विवेक पर करें जो जानकारी हमने आपको दी है यह इंटरनेट के बिजनेस स्रोतों से ली गई है..सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: अब तक गेहूं खरीदेगी आंकड़े कहां तक पहुंचे क्या है राज्य सरकार की रणनीति जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: गेहूं में सरकार के आदेश से अप्रैल में गेहूं में तेजी या मंदि जाने पूरी रिपोर्ट !
यहां भी पड़े =: क्या लहुसन में अप्रैल में पिछले साल जैसे रेट मिलेंगे जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: एमपी में अप्रैल की शुरुआत में मौसम की मार आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश जाने पूर्वानुमान !
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com