ट्रंप सरकार ने फिर पलटी बाजी सोयाबीन में अब तेजी या मंदी जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों ट्रंप सरकार ने पलटी बाजी सोयाबीन में बाजार में फिर खलबली जाने पढ़े इस रिपोर्ट में..

Soyabean Report : किसान साथियों सोयाबीन में हमने आपको पिछली कई रिपोर्ट में जानकारी देते आ रहे थे कि स्वयं में तेजी की उम्मीद सिर्फ जनवरी के आखिरी सप्ताह और फरवरी के पहले सप्ताह तक इस  फैसला होने के बाद ही तेजी की उम्मीद के कयास लगाए जा सकते हैं किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

लेकिन जब फरवरी का पहला सप्ताह आया तब सोया वायदा को लेकर फैसला भी हुआ और तारीफ नियम भी लागू हुआ और स्वयं में कल हमें इसका सकारात्मक प्रभाव भी देखा किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

लेकिन इसके बावजूद आज फिर सोयाबीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैसला हुआ जिससे बाजार से दूसरी दिशा में जा सकता है जान क्या है खबर और पूरी जानकारी विस्तार से…

ट्रंप सरकार ने वादा निभाया लगाया टैरिफ नियम ! Soyabean Report

किसान साथियों सोयाबीन सरसों और तेल जगत में सबसे ज्यादा प्रभाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई खबर डालने की उम्मीद लग रही थी वहां था कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जो उन्होंने चुनावी माहौल में वादा किया था कि वहां जैसे पदभार संभालेंगे पैसे ही कनाडा चीन और मेक्सिको सहित अन्य देशों पर टैरिफ नियम लागू करेंगे

और तब से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर भारत के अंदर सोयाबीन सरसों और अन्य तेलों के बाजारों में खलबली मची हुई थी और जैसे ही फरवरी आया डोनाल्ड ट्रंप ने तारीफ नियम लागू भी किया

जिस भारत के अंदर इसका सकारात्मक प्रभाव देखा भी गया 2 फरवरी को जैसे ही टैरिफ नियम पर ऐलान किया गया वैसे ही भारत के अंदर कीर्ति प्लांट पहले ₹30 और शाम तक ₹40 बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया |

यहां भी पड़े  =: सोयाबीन वायदा नही खुलने से अब सोयाबीन में तेजी की कितनी उम्मीद जाने इस रिपोर्ट में !

टैरिफ नियम पर ट्रंप ने फिर अपना फैसला बदला | Soyabean Report

किसान साथियों आपको बता दे की डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही तेरी नियम क्रमशः कनाडा पर 25 परसेंट चीन पर 10% मेक्सिको पर 25% इस तरह अन्य देशों पर या नियम लागू किया था

लेकिन इसके बाद मेक्सिको और अमेरिका के बीच कुछ शर्तों पर बातें हुई और उनके मध्य इस पर समझौता हुआ जिसके तहत जो टैरिफ नियम अमेरिका ने लगाया था उसे पर अभी रोक लगा दी गई है

उसे अभी अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दिया गयाजिससे बाजार की दल प्रभावित हुई और बाजार में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई जिससे आज विदेश के तेल बाजार गिरावट के साथ खुले |

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

पहले ही इस फैसले से सोयाबीन बाजार की उम्मीद टूटी |

Soyabean Report | किसान साथियों पहले ही भारत में सोयाबीन का बाजार गिरावट की मार झेल रहा है और अभी वर्तमान में समर्थन मूल्य से लगभग 800 से 1000 रुपए नीचे कारोबार कर रहे हैं और इसके बाद एक उम्मीद थी कि सरकार 31 जनवरी 2025 तक जो सोयाबीन पर वायदा कारोबार की पाबंदी लगी हुई थी

उसे अब खोल दिया जाएगा इसके बाद जैसे 31 जनवरी 2025 पर इस पर फैसला आया कि अब इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया तब सोयाबीन सरसों और अन्य तेलों में गिरावट भी आई और अब तेजी की उम्मीद भी टूटी |

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

सोयाबीन सरसों बाजार को इन खबरों से मिला समर्थन ! Soyabean Report

किसान साथियों अभी वर्तमान में सोयाबीन में एक और तो सोया वायदा न खुलने और टैरिफ नियम लागू होने के बाद इसे फिर से स्थगित कर दिया गया जिससे सोयाबीन का बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद लगभग टूट सी गई लेकिन इसका विपरीत प्रभाव जितना पढ़ना था उतना अभी तक नहीं पड़ा

क्योंकि भारत के अंदर सरकार ने बजट में तेल मिशन की घोषणा करके इसे थोड़ा बहुत बोल दिया है और सूत्रों से खबरें मिल रही है कि कीर्ति प्लांट को इससे संबंधित कुछ टेंडर मिलने की खबरें भी आ रही है जिससे बाजार में रुझान सकारात्मक वक्त पड़ा और इन खबरों के बीच जो मंडी का डर था उससे थोड़ी बहुत निजात मिली !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

ब्राजील और अर्जेंटीना की क्या स्थिति है !

Soyabean Report | अभी वर्तमान में स्टोनहैेक्स एजेंसी ने ब्राजील की स्थिति का अवलोकन किया और सोयाबीन का उत्पादन 171.4 मिलियन तन से घटकर 170.89 मिलियन कर दिया गया है | भाई दूसरी ओर अर्जेंटीना में भी अभी वर्तमान में बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति चल रही है

सोयाबीन की फसल पीली पड़ने लग गई है जिससे वहां भी उत्पादन कम होने की आशंका जताई जा रही है और अगर फरवरी का हर सप्ताह बारिश के बिना रहता है तो अर्जेंटीना में लगभग 5 मिलियन टन सोयाबीन का नुकसान होगा ! इन सभी खबरों से आज CBOT और मलेशिया (KLC) में बाजार गिरावट के साल खुला |

यहां भी पड़े  =: सोयाबीन वायदा नही खुलने से अब सोयाबीन में तेजी की कितनी उम्मीद जाने इस रिपोर्ट में !

सरकार भी कर सकती है स्टॉक खाली ! Soyabean Report

किसान साथिया सरकार ने समर्थन मूल्य पर राजस्थान महाराष्ट्र मध्य प्रदेश तेलंगाना जैसे राज्यों में सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदारी की थी और रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने लगभग 17 लाख टन सोयाबीन की खरीदी की है

अभी कयास लगाई जा रहे हैं कि सरकार लगभग 18 लाख टन की खरीदी तक पहुंच सकती है जिससे अब यहां सोयाबीन का स्टोक भारत के अंदर मार्च अप्रैल तक खुले बाजार में आ सकता है जिससे अभी से गिरावट का डर भारत के अंदर बैठा हुआ है |

सोयाबीन में वर्तमान स्थिति !

सोया मंडी -: इंदौर -4225/4275+0 खुरई -3500/4000 आवक -100 बोरी (BAG) खातेगांव -3800/4200 आवक -1000 बोरी
बीना -3800/4200 आवक -1000 बोरी (BAG) अशोकनगर -3900/4100 आवक 2000 बोरी  मन्दसौर -3800/4250 आवक -4000 बोरी  गंजबसौदा -4100/4250 आवक1000 बोरी जालना -3950/4000 बार्शी -3500/3950 आवक-2000 बोरी

वर्तमान में आवक -: राजस्थान  :85000   मध्य प्रदेश  :20000 उत्तर प्रदेश  :25000 हरियाणा+ पंजाब  :10000 गुजरात  :15000 अन्य  :45000 कुल आवक  :200000

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े  =:  सोयाबीन में इंतजार खत्म आने वाले इतने दिन है महत्वपूर्ण जाने पूरी वजह इस स्पेशल रिपोर्ट में !

सोयाबीन पर अन्तिम विश्लेषण

Soyabean Report | किसान साथियों सोयाबीन को लेकर अगर अंतिम विश्लेषण किया जाए तो सोया वायदा पर पाबंदी मार्च के एंडिंग में नहीं खुलेगा लेकिन इसका फायदा ना किस को मिलेगा और ना ही व्यापारियों को क्योंकि इस समय सोयाबीन का सरकारी स्टॉक जो समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदा है

वहां भी मार्केट में आ सकता है और दूसरी ओर जो समर्थन टैरिफ से मिलने वहां भी काफी लंबे समय तक हो सकता स्थगित्र है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो खबरें अर्जेंटीना और ब्राजील में सुख की स्थिति है वहां भी वहां भी समर्थन नहीं करेगी क्योंकि भारत के अंदर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ने में सिर्फ 25 से 75 रुपए के बीच ही मिलता है

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

जो की हमारे यहां जो चल रही गिरावट को राहत देने में काफी नहीं है इन सभी खबरों से क्या लग रहे हैं कि स्वयं में अब बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है लेकिन बड़ी मंदी भी नहीं होगी क्योंकि ब्राजील अर्जेंटीना में स्थिति खराब रही

उत्पादन में कमी रही तो हमें यहां से इतना सपोर्ट मिलेगा की बड़ी मंदी के दलदल में सोयाबीन का बाजार नहीं फसेगा बाकी और व्यापारी या किसान भाई अगर रिस्क लेते हैं तो वहां मार्च महीने के और दिन तक इंतजार कर सकते हैं बाकी अपना व्यापार अपने विवेक से करें | Soyabean Report

यहां भी पड़े =:पशुपालकों के लिए खुशखबरी फ्री पशु बीमा योजना की अंतिम तारीख में की गई वृद्धि जाने पूरी जानकारी 

यहां भी पड़े =: सरसों की नई आवक आने से पहले बाजार के फंडामेंटल क्या कह रहे हैं आएगी तेजी या नहीं !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =:   साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment