सोयाबीन वायदा नही खुलने से अब सोयाबीन में तेजी की कितनी उम्मीद जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अब सोयाबीन बाजार(Soyabean Report ) में यहां से क्या स्थिति बन सकती है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या खबरें आ रही है

किसान साथियों काफी दिनों से किसान और व्यापारी सरकार से यहां उम्मीद लगा कर बैठे थे कि 31 जनवरी को सरकार वायदा कारोबार पर कुछ सकारात्मक फैसला ले सकती थी जिससे 7 कम्युनिटी जिसमें सोयाबीन भी शामिल थी उनके बाजार रेट में कुछ समर्थन मिलेगा

लेकिन सरकार ने बिल्कुल इसका विपरीत किया है और वायदा कारोबार 2 महीने के लिए और निलंबित रखने का फैसला लिया है यानी कि अब कुछ फैसला वायदा कारोबार पर आएगा तो वहां 31 मार्च के बाद ही हमें देखने को मिलेगा Soyabean Report

अब यहां से किसान और व्यापारियों की आस टूटती दिख रही है क्योंकि जिन किसान और व्यापारियों ने सोयाबीन को स्टॉक करके रखा था कि वायदा कारोबार पर कुछ फैसला आने के बाद वह सोयाबीन को निकलेंगे किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अब वह एक असमंजस की स्थिति में आ गए हैं कि अब आगे बाजार में क्या स्थिति बन सकती है क्या सरकार ने जो यह नकारात्मक फैसला 7 कमोडिटी और सोयाबीन के लिए लिया है इससे बाजार और भी धराशाई हो सकते हैं या फिर जो अंतरराष्ट्रीय स्तर से कुछ खबरें सोया बाजार को समर्थन देने वाली निकल रही है उनसे तेजी आ सकती है सब पर चर्चा आज विस्तार से हम करने वाले हैं

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

सोयाबीन का पिछले सप्ताह क्या लेखा जोखा रहा | Soyabean Report 

पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार के दिन सोयाबीन के सबसे प्रमुख कहा जाने वाला प्लांट कीर्ति प्लांट 4310 रुपए पर खुला था पिछले सप्ताह बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता हुआ

हमें दिखा बाजार में काफी फेरबदल हमें देखने को मिला है कीर्ति का लातूर प्लांट 4310 रूपए सोलापुर 4310 रुपए हिंगोली 4310 नांदेड़ 4310 रुपए पर खुला था और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानी की शनिवार के दिन बाजार बंद होते-होते कीर्ति सोलापुर 4310 पर बंद

हुआ यानी कि पिछले सप्ताह के दौरान कीर्ति प्लांट के बाजार में ओवरऑल हमें स्थिर देखने को मिली है इसी प्रकार राजस्थान बाजार की बात करें तो शिव एड़ीवाल और गोयल प्लांट 4250 पर कारोबार की शुरुआत की थी

और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शनिवार के दिन दोनों प्लांट स्थिरता के साथ 4250 पर बंद हुए ऐसा ही हल हमें मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला मध्यप्रदेश के ओवरऑल प्लांट बाजार में हमें स्थिर देखने को मिली है किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

पिछले सप्ताह शुरुआत में देशभर की ओवरऑल आवक हमें देखने को मिली थी 310000 बोरियों की और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस 300000 बोरियों पर आवक सिमट गई शनिवार के दिन कई मंडियों का अवकाश भी था मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए,

जबकि महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव 4000 से 4275 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच, राजस्थान की मंडियों में इसके दाम 4000 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी के भाव 4275 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए,

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती !

जबकि महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव 4250 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस बीच, राजस्थान में प्लांट डिलीवरी दाम 4275 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए किसान साथियों बाजार में यहां स्थिरता नहीं है क्योंकि बाजार सप्ताह के मध्य में काफी निचले स्तर पर चला गया था वहां से कीर्ति प्लांट ने 30 से ₹50 की रिकवरी ली

सोयाबीन में एक बड़ी गिरावट के प्रमुख कारण क्या है 

Soyabean Report  | सोयाबीन में इतनी बड़ी गिरावट जो हमें कुछ समय में देखने को मिली है इसके पीछे कई कारण अभी नजर आ रहे हैं खास करके घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन और सोयाबीन के उत्पादों की कोई खास मांग नजर नहीं आ रही है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सोयामील की कोई खास मांग नहीं है क्योंकि अन्य देश का सोयामील भारतीय सोयाबीन की तुलना में 40 से $50 सस्ता है उसी के साथ में भारतीय बाजारों में एक प्रचुर मात्रा में सस्ते पाम तेल और रिफाइंड तेल का आयत कर लिया गया है

जिससे भारतीय सोयाबीन की खपत नहीं हो रही है सोयाबीन खल का इस्तेमाल भी कुछ समय किसानों ने बंद कर दिया था जिसे भी बाजार पर इसका दुष्प्रभाव हमें देखने को मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार से खबरें आ रही थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही शपथ लेंगे वह टैरिफ नीति लागू कर सकते हैं

यहां भी पड़े  =: सोयाबीन सरसो पर आज होगा बड़ा फैसला आयेगी आज बड़ी हलचल जरूर जाने !

जिससे अमेरिका में बायोडीजल निर्माण में पाम तेल की जगह सोया तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि पाम तेल टैरिफ लगने के बाद काफी ऊंचे दामों पर बायोडीजल निर्माता को मिलेगा फिर उनके पास में सस्ते विकल्प के तौर पर सिर्फ और सिर्फ बचता है

तो सोया तेल जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोया तेल की डिमांड निकलेगी और बाजार को इसका समर्थन मिलेगा और घरेलू बाजार में खबरें आ रही थी के कुछ समय बाद प्रचुर मात्रा में जो सोया तेल और अन्य तेलों का आयात किया गया है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

उसका स्टॉक खत्म हो रहा है और सोया तेल की डिमांड निकलेगी पर हमें ऐसा देखने को नहीं मिला क्योंकि जो तेल आयात किया गया है उसका स्टॉक खत्म होने में अब धीरे-धीरे समय लग रहा है और कुछ और समय लगेगा उसे आयात तेल को खत्म होने में उसके पश्चात भारतीय बाजारों में सोया तेल की डिमांड में सुधार आएगा

यहां भी पड़े  =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

लेकिन एक और प्रमुख कारण यहां भी है सोयाबीन में इस गिरावट का की अर्जेंटीना और ब्राजील और अमेरिका में इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन रिकॉर्ड होने का अनुमान लगाया गया है उत्पादन में वृद्धि की खबरों से बाजार पर दबाव आ रहा है जिस कारण से सोयाबीन को कोई समर्थन नहीं मिल पा रहा है यही प्रमुख कारण नजर आ रहे हैं सोयाबीन में गिरावट के जो सोयाबीन पर दबाव डाल रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या खबरें आ रही है सोयाबीन को लेकर Soyabean Report 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार से एक खबर आ रही है कि व्हाइट हाउस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ट्रेड बोर्ड चालू कर दिया है उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर 25 परसेंट टैरिफ लागू करने का फैसला लिया है और चीन को काफी छूट देते हुए सिर्फ और सिर्फ 10% टैरिफ तक लागू किया जा सकता हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यदि टैरिफ लागू होता है जो अब क्लियर हो चुका है कि मेक्सिको और कनाडा पर लागू होगा इससे बाजार को काफी समर्थन मिलने वाला है सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पाद यानी सोया तेल यदि इसकी डिमांड बढ़ती है तो सोयाबीन बाजार में तेजी आती है और रिपोर्ट की माने तो अमेरिका में बायोडीजल डीजल के निर्माण में अब सोया तेल की ज्यादा मांग रहेगी

क्योंकि यहां सस्ते दरों पर उत्पादकों को उपलब्ध रहेंगे दूसरे ऑप्शन के तौर पर सरसों ऑइल्स को माना जा रहा है लेकिन सरसों और पाम तेल अपेक्षित अभी सोया तेल से काफी महंगा बाजार में उपलब्ध होगा

जिससे अमेरिका आयातकों के पास ऑप्शन बचता है तो सिर्फ और सिर्फ सोया तेल का सोया तेल का इस्तेमाल बायोडीजल में बढ़ता है तो इसका समर्थन हमारे घरेलू बाजार पर भी देखने को मिलेगा

क्योंकि जैसे ही यहां न्यूज़ व्हाइट हाउस के द्वारा आई है उसके बाद सोया तेल प्लांट्स में ₹10 तक की तेजी हमें देखने को मिली है जिसका सीधा समर्थन हमें कीर्ति प्लांट पर देखने को मिला और प्लांट ने कुछ ही समय में ₹30 तक की रिकवरी दिखाई है

अब बाजार पूरा अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर निर्भर करेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यदि सोया तेल और सोया खली और मील की डिमांड निकलती है तो बाजार को यहां से अच्छा खासा समर्थन देखने को मिल जाएगा

यहां भी पड़े  =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !

Soyabean Report  | घरेलू बाजार में उठ रही है कुछ जरूरी मांगे 

घरेलू बाजार में सोयाबीन के दाम इतने नीचे आ गए हैं कि इसमें किसानों और व्यापारियों का दोनों का नुकसान हो रहा है इसी को देखते हुए तेल तिलहन बाजार अब सरकार से आग्रह कर रहा है कि वह दोबारा से खाद्य तेलों के आयात में कुछ वृद्धि करें कुछ समय पहले ही खाद तेलों के आया शुल्क में सरकार की तरफ से वृद्धि की गई थी

जिसका सकारात्मक प्रभाव में बाजार पर देखने को मिला लेकिन वह प्रभाव एक सीमित दायरे में ही रहा क्योंकि क्योंकि काफी प्रचुर मात्रा में खाद्य तेलों का आयात पहले ही कर लिया गया था जो बाजार में अभी तक उतर जा रहा है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अब आगे क्या स्थिति बन सकती है सोयाबीन बाजार में Soyabean Report 

बाजार में आगे क्या स्थिति बन सकती है यह अब काफी लोगों के लिए यहां एक सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि विशेषज्ञों ने और व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि जनवरी महीने के अंत तक सोयाबीन बाजार को एक काफी बड़ा समर्थन मिल सकता है और सोयाबीन में तेजी आ सकती है

लेकिन बाजार इसके बिलकुल विपरीत देखने को मिला बाजार जनवरी के अंत तक काफी धराशाई हो गया रिकॉर्ड इस वर्ष पूरे सीजन ही सोयाबीन के भाव काफी नीचे हमें देखने को मिले हैं

Soyabean Report  | अब जिन व्यापारियों और किसानों ने सोयाबीन के दाम बढ़ाने पर सोयाबीन बेचेंगे यह सोचकर सोयाबीन स्टॉक किया था वह परेशान हो रहे हैं लेकिन अब यहां से ऐसी स्थिति बन रही है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से जो टैरिफ की खबरें आ रही है यह बाजार को समर्थन तो देगी लेकिन बाजार एक सीमित दायरे में ही कारोबार करेगा बजट में भी कुछ ऐसी घोषणाएं सरकार की तरफ से की गई है

जिससे भारतीय तेल तिलहन बाजार को काफी अच्छा समर्थन मिलने वाला है यानी कि सोया जगत को भी इसका फायदा मिलेगा क्योंकि सरकार ने एक तेल मिशन लागू करने की बात कही है जिससे तेल जींस जिसमें सबसे प्रमुख सोयाबीन है इसके भाव बढ़ने पर भी सरकार की तरफ से ध्यान दिया जाएगा Soyabean Commodities Price

और इसके निर्यात पर भी सरकार काफी ज़ोर देने वाली है यदि दीर्घकाल में देखे चले तो 31 मार्च को जो सोया वायदा पर सरकार फैसला लेगी वह दीर्घकाल में बाजार को काफी प्रभावित करेगा लेकिन कुछ ही समय की बात करें तो

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अब यहां से बाजार काफी डाउन ट्रेन में आ गया है बाजार रिकवर होने में काफी समय लग सकता है रिकवरी आएगी पर रिकवरी के प्रमुख कारण यही है कि सरकार समर्थन करेगी और सोया तेल की यदि डिमांड निकलती है तो बाजार को काफी अच्छा समर्थन मिलेगा और बाजार दीर्घकाल में 4800 की रेंज तक जा सकता है..Soyabean Report बाकी अपना व्यापार अपने विवेक पर करें

यहां भी पड़े =:  साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment