किसान साथियों तेल जगत से लेकर सोयाबीन तक चीन के आयात से भारी प्रभाव (Soyabean Rate Today) जाने पूरी जानकारी विस्तार से..
Soyabean Rate Today | किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सोयाबीन के बाजार में जो भी हलचल होती है इसका सीधा कारण वैश्विक स्तर पर होने वाली व्यापारिक घटनाएं होती है क्योंकि भारत के अंदर भारत सरकार ना तो निर्यात करती है
और ना ही सोयाबीन को भारतीय कमोडिटी में उतार रखा है यानी सोया वायदा भी भी बंद रखा हुआ है जिसके चलते हमारा सोयाबीन बाजार पूरी तरह से वैश्विक स्तर पर होने वाली व्यापारी घटनाओं पर निर्भर रहा है
इसी संदर्भ में तेलों का भी यही हाल है जिसके चलते हमें सोयाबीन और तेलों के बाजारों के पूर्व अनुमान के लिए वैश्विक स्तर पर होने वाली हर एक घटना पर नजर बनाए रखना पड़ता है आईए जानते हैं चीन से आयात निर्यात और तेलों पर कुछ बड़ी अपडेट निकाल कर सामने आ रही है उसे पर चर्चा करते हैं…
खाद्य तेल बाजार से क्या मिल रही ताजा अपडेट ! आज का सोयाबीन का भाव
किसान साथियों अंतरराष्ट्रीय विदेशी बाजारों में तेलों में कुछ कमजोर संकेत मिल रहे हैं वैश्विक स्तर पर पाम तेल मार्केट जिस समय में इस पोस्ट को लिख रहे हैं उसे समय अपडेट निकाल कर सामने आ रही है की पाम तेल बाजार में गिरावट लगभग 1.25% कि आई है और CBOT में भी लगभग 4% से ऊपर की भारी गिरावट चल रही है
और इसी तरह चीन बाजार भी लगभग स्थिर से हल्के कमजोर नजर आ रहे हैं क्योंकि उच्च स्तरों पर अभी मांग की चिंता बनी हुई है वही केएलसी मार्केट को देख तो जुलाई प्रमुख प्रतिरोध अनुबंध 4000 से लेकर ₹4100 के करीब में रुकावट दिखा दे दिखाई दे रहा है इन सब का गिरावट का प्रमुख कारक मौलिक कारक कमजोर है | Soyabean Rate Today
जिसके चलते KLC सहित अन्य बाजारों में लगातार गिरावट भी बनी हुई है वहीं हमारे कांडला पोर्ट पर तेल की बात करें तो वहां 1250 रुपए पर स्थिर है लेकिन अन्य केंद्रों के तेलों में लगभग डेढ़ रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है
किसान साथियों कांडला पोर्ट पर आयातित तेलों में अभी पाम तेल 120 से 130 डॉलर प्रति टन सस्ता हो चुका है जो कि हमारे सोयाबीन तेल के मुकाबले कमजोर है और इसी बड़े अंतर की मदद से पाम तेल की मांग को समर्थन मिलेगा इसलिए इसमें अब बड़ी गिरावट की संभावना कम नजर आ रही है
इसलिए इन सभी प्रारूप को देखते हुए आने वाले 10 से 15 दिनों तक सोयाबीन तेल में भी बड़ी तेजी या गिरावट की संभावना में कमी नजर आ रही है और अगर इसमें बड़ी गिरावट आती है तो इसका फायदा खरीदारी के लिए किया जाना चाहिए कुल मिलाकर अभी सोयाबीन तेल और पाम तेल में सीमित दायरे में बाजार चलने के संकेत नजर आ रहे हैं |
चीन की सोयाबीन आयात हुआ भारी कमजोर !Soyabean Rate Today
सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा | किसान साथियों तेलों के बाद अब चीन से बड़ी अपडेट आपको बता देते हैं कि वर्ष अप्रैल 2025 के दौरान चीन का आयात पिछले एक दशक के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गया है वह इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि देश में कस्टम क्लीयरेंस में लगने वाला अधिक समय और ब्राजील शिपमेंट में भी कुछ देरी हुई है
इसके अलावा वहां फसल कटाई भी धीमी पड़ी हुई है और कुछ परिवहन समस्या भी निकल कर सामने आईं है इन सभी कारणों ने बाजार को प्रभावित किया है वहीं ताजा आंकड़े के अनुसार चीन का अप्रैल 2025 मैं कुल 60 लाख 80 हजार टन सोयाबीन का आयात हुआ जो पिछले 2024 के अप्रैल महीने की तुलना में 29 परसेंट कम है
और यहां आंकड़ा वर्ष 2015 के बाद सबसे कम आंकड़ा आंका गया है | वही उद्योगों के जानकारों से मिली जानकारी के अनुसार चीन के बंदरगाहों पर आयातित माल की कस्टम क्लीयरेंस में देरी के कारण चीन का तिलहन प्रशिकरण अप्रैल और मई के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से प्रभावित रहा है और इसके प्रभाव के कारण सोया मिल की भी आपूर्ति और उपलब्धता में काफी कमी आई है जिससे पशु के आहार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है
और वहां से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोयाबीन की जो आयातित खेप है उसे बंदरगाह तक पहुंचने में लगभग 20 से 25 दिन लग रहे हैं जबकि यहां समय पहले 7 से लेकर 10 दिन तक रहता है और इसी वजह से प्लांट में सोयाबीन की क्रॉसिंग की गति कमजोर पड़ी हुई है..सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025
और इस बात का प्रभाव इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन का वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक सोया आयत का आंकड़ा 271 लाख 50 हजार टन था जो की घटकर वर्ष 2025 में 231 लाख 90 हजार टन रह गया है इन सभी का सीधा कारण यहां बताया जा रहा है कि चीन पहले आयात अमेरिका से करता था लेकिन जो टैरिफ में हो रहे तनाव के कारण अमेरिका से आयात धीमा पड़ा है
लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे ही टैरिफ का तनाव कम होगा दोनों देशों में वार्ता बनेगी वैसे ही चीन का मई जून के दौरान आयात में वृद्धि होगी और लगभग अनुमनति मासिक आयत 110 लाख टन से भी ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है
वहीं दूसरी और ब्राजील की अनाज निर्यातक संस्था के अनुसार अप्रैल 2025 में देश से लगभग सोयाबीन का कुल निर्यात घटकर 126 लाख टन तक सीमित रहने की संभावना व्यक्त की गई है |
किसान साथियों अमेरिका और चीन में जैसे ही बात बनेगी वैसे ही बाजारों में कुछ प्रभाव जरुर पड़ेगा बाकी अपना व्यापार अपने विवेक से करें जो भी अपडेट निकल कर आएगी आपको पोस्ट के माध्यम से बता दी जाएगी तब तक के लिए आप हमसे जुड़े रहे जिसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन मंडी में इस प्रकार चल रहे हैं सोयाबीन के रेट | Soyabean Rate Today
देवास मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4200 से 4300 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में ₹50 की तेजी रही वहीं आवक 2000 बोरी की रही
सिवानी मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4000 से 4400 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में ₹100 की तेजी रही वहीं आवक 300 बोरी की रही
खंडवा मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4000 से 4300 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई ताजी मंदी दर्ज नही हुई वहीं आवक 2000 बोरी की रही
विदिशा मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4000 से 4450 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में ₹65 की मंदी दर्ज रही वहीं आवक 300 बोरी की रही
मनशा मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4050 से 4350 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में ₹50 की मंदी दर्ज रही वहीं आवक 1500 बोरी की रही
दमहो मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4200 से 4325 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई ताजी मंदी दर्ज नही हुई वहीं आवक 700 से 800 बोरी की रही
सागर मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4000 से 4350 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई ताजी मंदी दर्ज नही हुई वहीं आवक 800 से 900 बोरी की रही
बिना मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4000 से 4200 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई ताजी मंदी दर्ज नही हुई वहीं आवक 200 बोरी की रही
उज्जैन मंडी में आज सोयाबीन का रेट 4275 से 4400 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई ताजी मंदी दर्ज नही हुई वहीं आवक 4000 से 5000 बोरी की रही
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सरसों मंडी में इस प्रकार चल रहे हैं सरसों के रेट | Soyabean Rate Today
भरतपुर मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
कांमा मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
कुमेहर मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
नंदबाई मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
नगर मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
कोटा मंडी में आज सरसो का रेट 6165 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 35 रुपए प्रति क्विंटल मंदी दर्ज हुई
सुमेरपुर मंडी में आज सरसो का रेट 5900 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई तेजी मंदी दर्ज नही हुई
श्योपुर मंडी में आज सरसो का रेट 6000 से 6100 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई तेजी मंदी दर्ज नही हुई
वहीं आवक 2000 बोरी की दर्ज हुई
गंगानगर मंडी में आज सरसो का रेट 5900 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में आवक 1000 बोरी की रही
दिल्ली मंडी में आज सरसो का रेट 6375 से 6400 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 50 रुपए की मंदी दर्ज हुई
चरखी दादरी मंडी में आज सरसो का रेट 6350 से 6375 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 50 रुपए की मंदी दर्ज हुई
मुरैना मंडी में आज सरसो का रेट 6075 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 25 रुपए की मंदी दर्ज हुई
पोरसा मंडी में आज सरसो का रेट 6050 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 25 रुपए की मंदी दर्ज हुई
आवक 1000 बोरी की रही
जयपुर मंडी में आज सरसो का रेट 6475 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई तेजी मंदी दर्ज नही हुई
ग्वालियर मंडी में आज सरसो का रेट 6200 से 6300 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में कोई तेजी मंदी दर्ज नही हुई वही आवक 1000 बोरी की रही
पूरे भारत में आवक 4 लाख 50 हजार बोरी की रही
पतंजलि फूड प्लांट में आज सरसो खरीदी का रेट इस प्रकार रहा
बारां 6300 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 175 रुपए की मंदी दर्ज हुई
गंगानगर 6150 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 150 रुपए की मंदी दर्ज हुई
गुना का रेट 6300 प्रति क्विंटल रहा आज बाजार में 150 रुपए की मंदी दर्ज हुई..Soyabean Rate Today

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com