सोयाबीन 5000 होने की कितनी उम्मीद जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों घरेलू बाजार से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही बड़ी खबरें क्या होगी(Soyabean Price 2025)सोयाबीन तेज जाने इस रिपोर्ट में विस्तार से..

Soyabean Price 2025 : नमस्ते किसान साथियों सोयाबीन के बाजार में हमें लगातार उतार-चाड़ा देखने को मिल रहा है बाजार कभी 20 से 30 रुपए तेज हो जाता है और मुनाफा वसूली के कारण दोबारा से धराशाई हो जाता है ऐसा दौर काफी लंबे समय से अभी चल रहा है अब आगे आने वाले समय में क्या स्थिति रह सकती है सोयाबीन बाजार की क्या खबरें आ रही है अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार से सोयाबीन को लेकर पिछले सप्ताह बाजार की स्थिति क्या रही है

सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025 | इन सब चीजों पर आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं और सोयाबीन का बाजार क्या यहां से अब सुधर सकता है क्या यहां से दोबारा से एक मजबूती का दौरा आ सकता है सोया डीओसी को लेकर जो असमंजस की स्थिति अभी बनी हुई है क्या वहां अब खत्म होगी और सोयाबीन निर्यात और सोयाबीन के उत्पादों के निर्यात और आयत की क्या स्थिति अभी बन रही है इन सब चीजों पर आई करते हैं चर्चा ! Soyabean Price 2025

Soybean rise and fall report of this week :- सोयाबीन के बाजार में हमें रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में पिछले सप्ताह सोमवार के दिन कीर्ति सोलापुर प्लांट 4500 के कारोबार के साथ खुला था और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी कि शनिवार को बाजार बंद होते-होते 4490 रुपए पर कारोबार बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान बाजार बीच में और भी धराशाई हो गया था Soyabean Price 2025

लेकिन वहां से एक स्थाई रिकवरी बाजार में आई और पिछले सप्ताह के दौरान कुल ₹10 तक की गिरावट ओवरऑल बाजार में देखने को मिली लेकिन कीर्ति हिंगोली प्लांट अपने प्रथम कारोबारी दिवस सोमवार पर जो खुला था 4500 रुपए इस पर बंद हुआ पिछले सप्ताह सोमवार के दिन ऑल इंडिया आवक हमें तीन लाख 15000 बोरियों की देखने को मिली थी किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यह आवक 250000 बोरियों में सिमट गई पिछले सप्ताह के दौरान आवकों में भी हमें गिरावट देखने को मिली है पिछले सप्ताह शुरुआत में मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन का औसतन मूल्य ₹4000 से लेकर 4400 के बीच में चल रहा था और सप्ताह के अंत में मंडियों में भाव ₹4000 से लेकर 4300 के बीच में देखने को मिल रहा है यानी की ₹100 तक की गिरावट हमें बाजार में देखने को मिली है लेकिन प्लांट की गिरावट में सप्ताह के आखिरी दिन हमें कुछ रिकवरी देखने को मिली

यहां भी पड़े =:  किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

सोयाबीन DOc रिपोर्ट (Soyabean Price 2025 ):– इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन हमें सामान्य देखने को मिला है पिछले वर्षों के मुकाबले लेकिन उसके बावजूद भी सोयाबीन के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है सोया DOc के रेट में हमें ऑसतन पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष₹10000 प्रति टन की गिरावट देखने को मिली है पिछले वर्ष कारोबार 39 हजार पर चल रहा था और इस वर्ष औसतन 27500 प्रति टन के हिसाब से सोया डीओसी का कारोबार चल रहा है

और कोटा लाइन के प्लांट 29000 प्रति टन पर कारोबार कर रहे हैं यानी की बाजार में सेंटीमेंट अभी भी गिरावट के ही नजर आ रहे हैं जब तक सोया डीओसी के भाव में वृद्धि नहीं होगी इतने बाजार उतार-चढ़ाव के साथ ही कारोबार करता हुआ हमें नजर आ सकता है | Soyabean Price 2025

यहां भी पड़े =:  साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

सोया डीओसी के रेट में गिरावट के प्रमुख कारण और वजह क्या है :- बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के कई प्रमुख कारण है सबसे प्रमुख कारण यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सोयाबीन की कोई खास मांग नहीं है भारतीय सोया डीओसी ब्राजील की सोया डीओसी के मुकाबले 50 से $40 महंगा है जिस वजह से भारतीय सोयाबीन की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरती जा रही है खरीदारों का रुख अन्य देशों की ओर शिफ्ट हो रहा है

Soyabean Price 2025 | जिससे लगातार गिरावट का दौर जारी है इस कारण से सोया डीओसी के निर्यात में गिरावट आई है और बाजार इससे प्रभावित हो रहा है लगातार इस गिरावट के कारण बाजार को समर्थन नहीं मिल नहीं रहा है सोयाबीन में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यहां भी है कि सोयाबीन के अधिक मात्रा में क्रॉसिंग हो रही है यदि सोयाबीन की क्रॉसिंग बढ़ती है तो सोया डीओसी का उत्पादन भी बढ़ जाता है

सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025 | जिससे बाजार में अधिक आपूर्ति हो जाती है जिससे बाजार में डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा रहते हैं और बाजार को समर्थन नहीं मिलता है और लगातार सोयाबीन की क्रॉसिंग में वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे बाजार लगातार हमें धराशाई होते हुए दिख रहे हैं बीच-बीच में बाजार को समर्थन भी मिल रहा था जिससे बीच-बीच में सोयाबीन के भाव में हमें तेजी भी देखने को मिली है लेकिन मुनाफा वसूली अधिक होने की वजह से दोबारा से गिरावट का दौर जारी हो चुका है..Soyabean Price 2025

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Soyabean Price 2025  || वर्तमान में सोया डीओसी के क्या भाव है

मध्य प्रदेश प्लांट वाइज सोया DOC
PRAKASH ( प्रकाश ) : ₹ 28500 +0
SANWARIA ( सांवरिया ) : ₹ 30300 +0
DHANUKA ( धानुका ) : ₹ 28000 +0
MS SOLVEX ( एमएस सोल्वेक्स ) : ₹ 28000 +0
R H ( आर एच ) : ₹ 29200 +0

यहां भी पड़े =: किसानों के लिए खुशखबरी इन दो कृषि यंत्रों की सब्सिडी के लिए फिर बढ़ाई अंतिम तिथि 

महाराष्ट्र प्लांट वाइज सोया DOC
DAYAL ( दयाल ) : ₹ 29000 +0
DISAN ( दिसान ) : ₹ 32000 +0
SHIVPARVATI ( शिवपार्वती ) : ₹ 30000 +0
SAISMARAN ( साईस्मरन ) : ₹ 30000 +0
SRINIVASA ( श्रीनिवास ) : ₹ 30000 +0
BETUL ( बेतूल ) : ₹ 32200 +0

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

RAJASTHAN SOY DOC
राजस्थान सोया DOC
KOTA ( कोटा ) : ₹ 30000 +0

अंतरराष्ट्रीय बाजार से सोयाबीन निर्यात अपडेट || Soyabean Price 2025 

USDA ने इस सप्ताह 2024-25 सेंटीमेंट के लिए चीन की सोयाबीन की एक निजी निर्यात रिपोर्ट जारी की है जो 132000 मेट्रिक टन है एक्सपोर्ट सेल्स रिपोर्ट 2024-25 के लिए 569142 मेट्रिक टन वृद्धि की रिपोर्ट दी है जो की 1 अनुपात 9 सप्ताह के लिए थी यह व्यापार अनुमान जो लगाया गया था 3 लाख से 8 लाख मैट्रिक टन उसके उच्चतम स्तर पर खरी उतरी है या तीन सप्ताह में से सबसे बड़ा निर्यात अपडेट था

और पिछले सप्ताह के मुकाबले निर्यात की मात्रा दुगनी थी और चीन का सबसे बड़ा खरीद ऑर्डर बताया जा रहा है चीन इस सप्ताह 213900 मेट्रिक टन की खरीदी की है और बांग्लादेश की तरफ से 179200 मेट्रिक टन बेचा गया है और रिपोर्ट यदि देखें तो 648000 एव 100 मेट्रिक टन अनुमान लगाया गया है खरीद और बेचने का और इसी प्रकार बात करें सोयामील की तो 145,548 मेट्रिक टन बेचा गया है जो व्यापार अनुमान से कम है अनुमान था कि 150000 से 3 लाख मैट्रिक टन के बीच में खरीद और बिक्री रहेगी बीन्स तेल की बुकिंग 57,299 MT रही,..Soyabean Price 2025

जो व्यापार अनुमानों (10,000 से 50,000 MT) से अधिक थी अब इन सब चीजों का असर हमें भारतीय बाजारों पर भी जल्दी देखने को मिल सकता है जर्मनी और नीदरलैंड में भारतीय सोया डीओसी की मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे बाजार को समर्थन मिल रहा है बीच में ₹1000 से लगाकर डेढ़ हजार रुपए तक की तेजी सोया सोया डीओसी के बाजार में हमें देखने को मिली है जो सोयाबीन मंडियों को समर्थन दे रहा है

मलेशिया पाम आयल रिपोर्ट (Soyabean Price 2025 ) :- मलेशिया पाम तेल में पिछले 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है और गिरावट के साथ ही बाजार आखिरी कारोबारी दिवस बंद हुआ है मलेशिया क्रूड ऑयल CPO वायदा पिछले तीन सप्ताह में गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ दिखा है प्रतिवर्तित वेजिटेबल तेल की मांग कमजोर होने से बाजार दबाव में है भारत जोकि पाम आयल का सबसे बड़ा खरीद करने वाला देश है

उसमें अब पाम आयल का आयात 5 साल के सबसे निचले स्तरों पर आ चुका है जनवरी महीने में सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं उनके अनुसार भारतीय बाजारों में कम तेल के मुकाबले सस्ते विकल्प अब नजर आ रहे हैं जैसे कि सोया तेल सरसों तेल जिससे बाजार में फार्म तेल और क्रूड ऑयल की मांग घटी है और खरीदारों का रुझान अब सोया तेल की तरफ शिफ्ट हो रहा है..Soyabean Price 2025

जिससे सोयाबीन बाजार को भी काफी समर्थन मिल रहा है अनुकूल मौसम के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोया जो और क्रूड ऑयल का उत्पादन बढ़ाने की संभावनाओं से बाजार पर दबाव आ रहा है क्रूड ऑयल अपने 4 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है और खरीदारों के पास अब सस्ते विकल्प ज्यादा नजर आ रहे हैं जैसे कि सोया तेल और सरसों तेल..सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

घरेलू बाजारों में तेलों की कीमतें वर्तमान में क्या है ? Soyabean Price 2025 

कीर्ति(KIRTI) सोलापुर (SOLAPUR)-1260-10 लातूर (LATUR)-1260-10 कुशनूर (KUSHNOOR)-1260-10 हिंगोली (HINGOLI)-1260-10

धुलिया (DHULIA) दीसान (DEESAN)-1285-20 ओमश्री (OMSHREE)-1285/1290-20 संजय (SANJAY)-1280/1285-10 महाराष्ट्र (MAH.)-1280/1285-10

लातूर (LATUR) धनराज (DHANRAJ)-1270-30

नागपुर (NAGPUR) शालीमार (SHALIMAR)-1280-10 सुगुना(SUGUNA)-1275-15 गोयलप्रोटीन्स(GOYAL PROTEINS)-1280-10

जालना(JALNA)गौरी(GAURI)-1290-10भक्ति(BHAKTI)-1290-10 सिद्धार्थ एग्रो (SIDDHARTH AGRO)-1290-10

टैरिफ नियम के कारण बाजार पर आ रहा है दबाव अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थित :- निरंतर मुनाफा वसूली चलने के कारण और उसी के साथ में फसल के उत्पादन में वृद्धि के कारण सीबीओटी सोयाबीन तेल में गिरावट देखने को मिल रही है अब अर्जेंटीना में मौसम अनुकूल होने के अनुमान से भी बाजार दबाव के साथ कारोबार कर रहा है

Soyabean Price 2025  | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ नियम के प्रति अभी रूझानित दिख रहे हैं वह कनाडा से आ रहे तेल पर टैरिफ लागू कर सकते हैं जिससे अमेरिका में बायोडीजल निर्माण में क्रूड पंप तेल की जगह सोयाबीन तेल या किसी अन्य विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है यदि सोयाबीन तेल का उपयोग बायोडीजल निर्माण में किया जाएगा तो बाजार को अमेरिका से काफी बड़ा समर्थन मिलने वाला है

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

अमेरिका अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया में मौसम का प्रभाव फसलों पर ! Soyabean Price 2025 

सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025 || इस हफ्ते सम्पूर्ण संसार के बाजार हाल-फिलहाल चल रहे मौसम से बिल्कुल निकट से जुड़े हुए हैं USDA इस हफ्ते बर्फबारी और बारिश फिर से शुरू होगी जिसके बाद एक हफ्ते तक तापमान शून्य से नीचे रहेगा बर्फ से ढकी सर्दियों की फसलें खतरे में हैं

अमरीका के दक्षिणी राज्यों में भी ठंड का असर दिखने वाला है ब्राजील में बारिश से उत्तरी क्षेत्रों में सोयाबीन की बुआई में मदद मिली है लेकिन अगले हफ्ते की कटाई और दूसरी फसल मक्का की बुआई में पछेत होने का खतरा है

दक्षिणी राज्यों में जो पहले से ही सूखे हैं में इस हफ्ते में एक और सूखे से पहले थोड़ी बारिश हो सकती है अभी तक 3.512 मिलियन हेक्टेयर मक्का में से केवल 3.3% की ही कटाई हुई है सफ्रास और मर्काडो के अनुसार पिछले साल 1% अर्जेंटीना में हाल-फिलहाल 30-35 डिग्री सेल्सियस की चिलचिलाती गर्मी और छिटपुट बारिश के कारण मध्य ऑस्ट्रेलिया में सूखे की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

जिससे फसल पर दबाव बढ़ रहा है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी इलाकों में बारिश से जुआर और कपास को फ़ायदा हो रहा है लेकिन गर्मी ज्यादा बढ़ने से पश्चिमी इलाकों में सूखे के हालात और खराब हो रहे है

वर्तमान में सोयाबीन का भाव मंडियों में क्या है | Soyabean Price 2025 

सोया मंडी (SOYA MANDI) -:  जालना (JALNA)-4000/4050 बार्शी (BARSHI)-3700/4075 आवक (ARRIVAL)-2000 बोरी (BAG) दर्यापुर (DARYAPUR)-3500/4200 आवक (ARRIVAL)-2000 बोरी (BAG) लातूर (LATUR)-4200/4400+0 आवक (ARRIVAL)-25,000 बोरी (BAG)
खामगाँव (KHAMGAON)-3500/4150 आवक (ARRIVAL)-6000 बोरी (BAG) Soyabean Price 2025 नागपुर (NAGPUR)-3500/4075+25 आवक (ARRIVAL)-1000 बोरी (BAG) अमरावती (AMRAWATI)-3500/3950-50 आवक (ARRIVAL)-8000 बोरी (BAG) हिंगणघाट (HINGANGHAT)-3600/4200+90 आवक (ARRIVAL)-2200 बोरी (BAG)नांदेड़ (NANDED)-4000/4175+0 आवक (ARRIVAL)-300 बोरी (BAG) हिंगोली(HINGOLI)-3600/4250+50 आवक (ARRIVAL)-1000 बोरी (BAG) इंदौर (INDORE)-4300/4350+0

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

बाजार में क्या रुझान आगे रह सकता है :- किसान साथियों अपने पुरी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और घरेलू स्तर पर सोया मील रिपोर्ट सोया डीओसी रिपोर्ट मौसम की क्या स्थिति क्या अभी बन रही है यह सब देखा है अब इनके आधार पर ऐसा लग रहा है कि आगे बाजार में सोया तेल की जो मांग निकलने की संभावना बन रही है यदि ऐसा होता है तो समर्थन मिलेगा बाजार यहां से सुधर सकता है..Soyabean Price 2025

यहां भी पड़े =: चने में फूल आने की स्थिति में करें यहां कम पैदावार होगी दुगनी जाने विशेषज्ञ की विशेष राय !

और घरेलू बाजार में यदि हम स्थिति को देखे चले तो किसान साथियों सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो खरीदी चल रही है उसकी तारीख में वृद्धि भी की है 4 फरवरी 2025 तक सोयाबीन की राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी चलेगी एवं उसी के साथ में महाराष्ट्र में भी सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की आखिरी तारीख में वृद्धि की गई है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

जिसे भी बाजार को काफी समर्थन अब आगे आने वाले समय में मिल सकता है उसी के साथ में तेल तिलहन बाजार में 31 जनवरी एक महत्वपूर्ण तिथि है क्योंकि इस दिन सरकार सोयाबीन के वायदा कारोबार पर कुछ महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है यदि सोयाबीन का वायदा कारोबार सरकार की तरफ से दोबारा से चालू किया जाता है तो बाजार को इसका काफी समर्थन देखने को मिलेगा | Soyabean Price 2025

और बाजार में एक तेजी का रुझान आ सकता है और सूत्रों से खबरें आ रही है कि सरकार दोबारा से रिफाइंड खाद्य तेल के आयात शुल्क में वृद्धि कर सकती है जिससे बाजार में जो सस्ते दरों पर तेल आयात किया जा रहा है उसमें कमी होगी और भारतीय सोयाबीन और सोया तेल की खपत भारत में ही बढ़ेगी आगे आने वाले समय में शादियों का सीजन भी है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

जिससे सोया तेल की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल सकती है और बाजार यहां से 5000 की रेंज तक दीर्घकाल में जा सकता है लेकिन जो सब स्थिति हमने आपको बताई है इन सब का यदि संतुलन बनता है तो ही बाजार में इस तेजी की उम्मीद नजर आ रही है निकट में सोयाबीन में कोई तेजी अभी नजर नहीं आ रही है अपना व्यापार अपने विवेक पर करें : Soyabean Price 2025

नोट: Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment