किसान साथियों सोयाबीन कितनी आयेगी तेजी या मंदी जाने (Soyabean Market Trand) विस्तार से जानकारी..
Soyabean Market Trand | किसान साथियों व्यापारी भाइयों सोयाबीन बाजार तेल तिलहन बाजार अभी बड़ी अनिश्चित उसे गुजारा है इंटरनेशनल मार्केट में सोयामील की मांग बिल्कुल ही ना रहने से बाजार में लगातार हमें गिरावट देखने को मिल रही है बाजार कुछ समय पहले हल्का सा हमें तेज होता हुआ भी दिखा था
लेकिन उसे समय पर द्वारा खुले बाजार में बिक्री किए जाने की वह तेजी गिरावट में तब्दील हो गई ₹5000 प्रति क्विंटल के काफी करीब था और और सबको यही लग रहा था की यह तेजी बाजार में कुछ समय तक कायम रह सकती है
लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला बाजार में कुछ ऐसे कारक बने जिन्होंने बाजार को प्रभावित किया और गिरावट के तरफ धकेल दिया लेकिन अब बाजार किस स्थिति में जाएगा कितनी क्या तेजी मंदी बन सकती है
साप्ताहिक समीक्षा क्या कह रही है बाजार में क्या-क्या कारोबार पूरे सप्ताह देखने को मिला और अगले सप्ताह क्या रुझान रह सकता है इन सब पर हम विस्तार से आपको विश्लेषण देने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े काफी लाभदायक आर्टिकल के साथ आपके लिए होने वाला है
सोयाबीन की पिछले सप्ताह कैसी रही स्थिति Soyabean Market Trand
पिछले सप्ताह की शुरुआत में युद्ध विराम की खबर से अचानक हमें काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली और जो 4600 प्लस कारोबार चल रहा था वहां पर गिरावट देखने को मिली पिछले सप्ताह की शुरुआत में कीर्ति प्लांट 4570 प्रति क्विंटल पर खुला था और आखिरी कारोबारी दिवस शनिवार को शाम को बाजार बंद होते-होते 4550 पर बंद हुआ
यहां भी पड़े-: प्याज में तेजी कब तक आयेगी जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
पिछले सप्ताह के दरमियान हमें कीर्ति लाइन प्लांट में ₹20 की गिरावट देखने को मिली बाजार में पूरे सप्ताह मिला-जुला रूप दिखा कभी गिरावट कभी तेजी देखने को मिली लेकिन बाजार एक स्थिरता के साथ कारोबार नहीं कर रहा है अभी करती प्लांट का स्ट्रांग रजिस्टर्ड लेवल 4700 बना हुआ है और उसी के साथ में सपोर्ट ₹4500 रुपए प्रति क्विंटल है बाजार कारोबार करेगा
विदेशी बाजारों में नकारात्मक संकेत
Soyabean Market Trand | किसान साथियों व्यापारी भाइयों में सोयाबीन बाजार में लगातार कुछ समय से कमजोरी देखने को मिल रही है इसके पीछे कई कारण अभी जो निकल कर आ रहे हैं उनमें से एक यहां है कि विदेशी बाजारों से अभी सोया जगत को लेकर नकारात्मक संकेत आ रहे हैं अब खबर आ रही है कि अमेरिका बायोफ्यूल मिश्रण में उतनी वृद्धि नहीं करेगा
जो कि व्यापारियों और कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीद थी इससे बाजार पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है जिसके चलते पिछले सप्ताह में शिकागो वर्ल्ड ऑफ ट्रेड में हमें एक ही दिन में 6% तक की गिरावट भी देखने को मिली
पिछली तेजी दोस्तों जो हमें बाजार में देखने को मिली थी वह चीन की संबंधित मांग के कारण थी लेकिन चीन द्वारा कोई भी ऐसी खास सोयाबीन की मांग नहीं निकली जिसे बाजार में में गिरावट देखने को मिली एवं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कुछ सुधार देखने को मिला है..Soyabean Market Trand
और तनाव जैसे ही कम हुआ उसके कारण भारतीय सोयामील मील के रेंट मैं हमें काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली 25 अप्रैल को जो सोयामील 33000 प्रति टन मिल रहा था वहां अब 29000 रुपए प्रति टन पर आ गया
इतनी जिससे सोयाबीन में बड़ी गिरावट हमें सोयाबीन में देखने को मिली जिसके पीछे बहुत से कारक है और इससे तेल बाजार भी अछूत नहीं रहा तेल बाजार में भी हमें दो से तीन रुपए प्रति किलो तक की गिरावट देखने को मिल रही है
यहां भी पड़े-: लहसुन में अब क्या करे तेजी आयेगी या मंदी जाने इस विशेष रिपोर्ट में !
आगे की क्या उम्मीद है बाजार को लेकर | Soyabean Market Trand
किसान साथियों व्यापारी भाइयों सोयाबीन जगत में हमें लगातार 2 सालों से गिरावट देखने को मिल रही है यह देखा जाता है कि किसी भी एग्रो कमोडिटीज में लगातार इतने समय तक गिरावट नहीं देखने को मिलती है
लेकिन लगातार कम भाव किसानों को मिल रहे हैं जिस कारण से अब यह उम्मीद पूर्ण रूप से जाग रही है कि इस बार सोयाबीन का रखबा अवश्य घटेगा एक विश्लेषण अनुमान रिपोर्ट के अनुसार यदि हम आपको जानकारी दें तो इस बार अमेरिका में सोयाबीन का रखवा 86 मिलियन हेक्टेयर से घटकर 82.7 मिलियन हेक्टेयर हो सकता है..Soyabean Market Trand
और यही स्थिति में हमारे भारतीय बाजारों में देखने को मिल सकती है भारतीय किसानों को मिल रहे कम दामों के कारण किसान इस बार अपना रूप सोयाबीन की जगह मक्का पर अधिक दिखाएंगे जिस कारण से सोयाबीन के स्टॉकिस्ट बाजार में सक्रिय हो सकते हैं लगातार हो रही गिरावट में कुछ सुधार में देखने को मिल सकता है
लेकिन निकट भविष्य में कोई भी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है लेकिन कीर्ति प्लांट अपने सपोर्ट 4500 से अभी ऊपर कारोबार कर रहा है यदि 4500 का सपोर्ट ब्रेक होता है तो कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है नहीं तो बाजार इसी दरमियान में कारोबार करता हुआ दिखेगा
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसान साथियों मेरा नाम मनोज(Manoj) मीणा है में काफी लंबे समय से mandikabhav.net से एक author के रुप में जुड़ा हु मै इस website पर किसानों से जुड़ी हर पहलू जैसे तेजी मंदी रिपोर्ट, आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीके, किसानी योजनाएं, सब्सिडी आदि के बारे में विशेषज्ञ की राय के बाद इस पर पोस्ट के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराते है आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयेगी बाकी कुछ भी त्रुटि पाए जाए तो कृपया मुझे email जरूर करे मेरा email–mr.ajaymeena777.gmail.com