Soyabean Market Trand | सोयाबीन में इन कारणों से फिर बनेगी तेजी जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों सोयाबीन में तेजी के ये बनेंगे प्रमुख कारण आयेगी तेजी या फिर हो जायेगी धरातल पर (Soyabean Market Trand) जरूर जाने..

Soyabean Market Trand : दोस्तों सोयाबीन बाजार ऐसी स्थिति में अभी आकर खड़ा है जहां से रोजाना नई-नई खबरें आती है और बाजार में नए-नए उतार चढ़ाव ले आती है बाजार कभी एक अपने ही नए स्तर पर चला जाता है और वहां से अचानक से गिरावट देखने को मिलती है

अब किसान साथियों इस सप्ताह भी कुछ ऐसी ही स्थिति हमें बाजार में देखने को मिली कुछ प्रमुख घटनाएं जिन्होंने बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित किया एवं आगामी दिनों में क्या स्थिति रहने की उम्मीद है इन सब पर आज हम चर्चा करने वाले हैं तो आर्टिकल अंत तक अवश्य पड़े

सोयाबीन बिक्री की खबर ने बाजार में मचाई खलबली ! Soyabean Market Trand

किसान साथियों पिछले सप्ताह और बीते कुछ दिनों से सोयाबीन में हमें काफी सुधार देखने को मिल रहा था लेकिन अचानक से दोस्तों बाजार में यहां खबर आई कि जो रिकॉर्ड स्तर पर सरकार ने इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीद है

उसे बाजार में बेचने के लिए दोबारा से टेंडर आमंत्रित किया जा सकते हैं इस खबर के आते ही बाजार में अचानक से देर रात भारी गिरावट देखी गई लेकिन अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है..Soyabean Market Trand

और अब आगामी दिनों में यहां सबसे प्रमुख फैक्टर सोयाबीन बाजार में बनकर उबरेगा यदि खरीदी की गई सोयाबीन बाजार में उतर जाती है तो बाजार में हमें गिरावट देखने को मिलेगी और यदि सोयाबीन बिक्री जून माह तक स्थगित कर दी गई तो इसका सकारात्मक प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा

बीते दोनों सोयाबीन की क्या स्थिति रही | Soyabean Market Trand

दोस्तों पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोयाबीन बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करने वाला सोया बाजार कीर्ति लाइन सोलापुर हमें 4880 रुपए के साथ कारोबार की शुरुआत करते हुए दिखा और बाजार के अंतिम कारोबारी दिवस शनिवार के दिन बाजार में हमने काफी बड़ी गिरावट देखी

और बाजार 4700 पर बंद हुआ बीते सप्ताह के पूरे कारोबारी सत्र के दौरान ₹180 की गिरावट बाजार में देखी गई इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण बाजार में उड़ रही सोयाबीन बिक्री की खबर ही है

सोयाबीन खल के निर्यात में क्या स्थिति रही

Soyabean Market Trand | दोस्तों सोयाबीन बाजार में जो अभी इस पूरे वर्ष में हमें गिरावट देखने को मिल रही है इसका एक और कारण सोयाबीन खल की मांग कम रहना है सोयाबीन मील यानी खल की डिमांड यदि कम रहती है तो बाजार पर नकारात्मक प्रभाव में देखने को मिलता है

हालांकि दोस्तों अभी कुछ दिनों में काफी अच्छी डिमांड हमने सोयाबीन मील देखीं हमारे देश का सबसे बड़ा खरीदार अभी बांग्लादेश बना हुआ है लेकिन राजनीतिक अनिश्चितताओं ने बाजार को प्रभावित किया है वर्ष 2024-25 की अवधि में सोया खल 7.42 लाख टन निर्यात बांग्लादेश किया गया है

टैरिफ अनिश्चित से बाजार पर प्रभाव

किसान साथियों अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर अभी सबसे गर्माहट मुद्दा टैरिफ ही बना हुआ है टैरिफ अमेरिका और चीन के बीच तनाव को बढ़ा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की उसके विरुद्ध आवास में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर भारी भरकम टैरिफ लगा दिया

अब यहां से सबसे बड़ी दिक्कत यह सामने आ रही है कि चीन में सोया आपूर्ति के लिए अमेरिका काफी बड़ा विकल्प है लेकिन अब इन स्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि चीन का रुख अन्य देश जैसे कि ब्राजील या फिर अर्जेंटीना की तरफ जा सकता है जिससे वैश्विक स्तर पर सोया चैन में हमें डिस्पर्टी देखने को मिल सकती है

अब इसका एक सकारात्मक फैक्टर यह है कि चीन का कुछ रुक भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है या फिर अमेरिका के दबाव में सरकार तेल और अन्य सोया उत्पादों के आयात शुल्क में कटौती कर दे

क्या चीज बाजार को करेगी प्रभावित | Soyabean Market Trand

दोस्तों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चित है लेकिन उसी के साथ में घरेलू स्तरों पर सोयाबीन बिक्री की रिपोर्ट में बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित किया है अब दोस्तों यदि सच में टेंडर पारित किए जाते हैं और बाजार में सोयाबीन को उतारा जाता है तो यह एक बड़ी मंदी की तरफ सोया बाजार को ले जा सकता है

सोयाबीन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डीएन पाठक ने पत्र लिखकर यह दोबारा से अवगत कराया है कि अभी बाजार में आपूर्ति पूर्ण रूप से है और किसी भी प्रकार की कमी सोयाबीन की बाजार में नहीं है

इसलिए बाजार में या सोयाबीन कम से कम जून माह के अंत तक न उतर जाए जिससे किसानों को थोड़ा कम नुकसान हो और यदि यह बाजार में सोयाबीन नहीं उतारी जाती है तो एक हल्की-फुल्की रिकवरी की गुंजाइश और है

और कीर्ति प्लांट दोबारा से 4800 से लेकर 4850 की रेंज में जा सकता है लेकिन यदि यह सोयाबीन बाजार में उतारी जाती है तो दिशा और कुछ रह सकती है बाकी आप अपना व्यापार अपने विवेक पर करें..Soyabean Market Trand

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े =: ये लो आज भी सोयाबीन में तुफानी जाने तेजी के कारण और आज के रेट !

यहां भी पड़े =:  आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =:  आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में

यहां भी पड़े =: अब तक गेहूं खरीदेगी आंकड़े कहां तक पहुंचे क्या है राज्य सरकार की रणनीति जरूर पड़े !

यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: गेहूं में सरकार के आदेश से अप्रैल में गेहूं में तेजी या मंदि जाने पूरी रिपोर्ट !

यहां भी पड़े =: क्या लहुसन में अप्रैल में पिछले साल जैसे रेट मिलेंगे जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

यहां भी पड़े =: एमपी में अप्रैल की शुरुआत में मौसम की मार आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश जाने पूर्वानुमान

Leave a Comment