किसान साथियों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर-पुथल से सोयाबीन में लगातार तेजी का माहौल क्या आने वाले समय में और तेज होगी पड़े डिटेल्स में क्या कहता है (Soyabean Market Trand) व्यापार अपडेट..
Soyabean Market Trand : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन में अनिश्चिता उसी के साथ में घरेलू स्तरों पर सोया खली सोया तेल की डिमांड निकालने के कारण सोयाबीन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है आगामी दिनों में क्या बरकरार रहेगी या फिर मुनाफा वसूली के कारण बाजार में गिरावट आ सकती है
बाजार की स्थिति आगे किस रेंज में जाएगी क्या अब जो सोयाबीन व्यापारियों और किसानों का नुकसान पिछले तीन वर्षों से हो रहा है उसे कुछ छुटकारा मिल सकता है इन सब पर हम विस्तार से आज के इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े
सोया प्लांट की खरीदी में दिखी जोरदार लेवाली | Soyabean Market Trand
किसान साथियों व्यापारी भाइयों यह आप भली-भांति जानते ही होंगे की सोयाबीन की आवक मंडी में कम हो या ज्यादा उससे ज्यादा असर इस बात क सोयाबीन के रेट में पड़ता है कि प्लांट की खरीदी किस प्रकार चल रही है प्लांट लेवाली किस तरह है
अप्रैल महीने के पहले कुछ दिनों में हमें प्लांट के लिए लेवाली में हल्का सा कमजोरी देखने को मिली थी लेकिन वहां से जैसे ही टैरिफ के अनिश्चिता क्लियर हुई तो हमें बाजार पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला और मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र में प्लांट की खरीदी में हमें सुधार देखने को मिला है..Soyabean Market Trand
एवरेज प्लांट 4500 रुपए से लगाकर 4890 रुपए के बीच में कारोबार करते हुए हमें दिख रहे हैं यानी कि आगामी दिनों में तेजी देखने कायम रहती है तो सोयाबीन मंडियों में भी इसका असर देखने को मिलेगा
बीते दोनों सोयाबीन की क्या स्थिति रही | Soyabean Market Trand
सोयाबीन बाजार में दोस्तों अंतरराष्ट्रीय स्तरों टैरिफ वार छिड़ा हुआ है लेकिन उसकी वजह से तेजी देखने को मिल रही है और दोस्तों हमने पिछली कई रिपोर्ट में आपको बताया था की टैरिफ दो तरफा असर भारतीय बाजारों पर ला सकता है एक यह की निर्यात को पूर्ण रूप से कम होने में या फिर वह अन्य देशों में जिन पर टैरिफ अधिक लगाया जाएगा
उन देशों में निर्यात के नए द्वार खोल देगा और ऐसा ही कुछ असर अब हमें देखने को मिल रहा है टैरिफ के असर से धीरे-धीरे करके मांग बन रही है से इस सप्ताह के दौरान सोयाबीन सबसे प्रमुख बाजार कीर्ति लाइन में हमें काफी अच्छा सुधार देखने को मिला
पिछले सप्ताह की शुरुआत में कीर्ति लाइन के प्लांट क्रमशः सोलापुर 4590 लातूर 4550 हिंगोली 4600 नांदेड़ 4580 रुपए पर खुले थे और पूरे सप्ताह के दौरान टेलीफोन निश्चित खत्म होने के कारण और तेलों की डिमांड साथ में कल के डिमांड मजबूत रहने के कारण कीर्ति बाजार लाइन का सबसे प्रमुख सोलापुर प्लांट में 320 तक कि हमने इस सप्ताह में तेजी देखी है
और बाजार बंद होते-होते क्रमशः सोलापुर 4910 लातूर 4890 हिंगोली 4910 नांदेड़ 4910 रुपए रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ यानी कि पिछले सप्ताह के दौरान कुछ राहत सोयाबीन किसान और व्यापारियों को मिली है सोयाबीन के भाव कीर्ति बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर इस सप्ताह में चले गए हैं | सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा
अमेरिकी कृषि मंत्रालय उस्टा ने हाल ही में अपनी USDA रिपोर्ट प्रस्तुत की
Soyabean Market Trand | अमेरिकी कृषि मंत्रालय उस्टा ने हाल ही में इस माह की सप्लाई स्टॉक मंथली रिपोर्ट पेश की जिसमें सोयाबीन के स्टॉक को लेकर प्रमुख जानकारी अमेरिकी कृषि मंत्रालय ने सजा की रिपोर्ट में सामने आया है कि अमेरिकी सोयाबीन स्टॉक में हाल ही में 1.27 परसेंट तक की काटौती दर्ज की गई है
जिसका सीधा-सीधा प्रभाव देखने को मिला है DOC की खरीदी में हमें हल्का सा सुधार इस कारण से देखने को मिल रहा है जिसका पूरा भारतीय घरेलू दोक मंडियों में जल्द असर देखने को मिल सकता है
CBOT में सुधार का प्रभाव हमें प्लांट में तो देखने को मिलने लगा है हालांकि इस रिपोर्ट में अभी तक उत्पादन को लेकर कुछ सटीक विश्लेषण नहीं आया है और अमेरिका की यह रिपोर्ट न्यूट्रल साबित हो रही है
मलेशिया पाम आयल बोर्ड के द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट | Soyabean Market Trand
दोस्तों पाम ऑयल भारत में काफी बड़ी मात्रा में उसे किया जाता है और उसकी वैसिक स्थिति बाजार को घरेलू स्तर पर प्रभावित करती है इसी वजह से यह रिपोर्ट खास करके भारत के लिए काफी खास मानी जाती है
रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मार्च महीने में पवन सिंह निर्यात में हल्की सी बढ़त दर्ज की गई है और बाजार में निर्यात 0.91 परसेंट बड़ा है हालांकि निर्यात में हल्की सी तेजी आई है..Soyabean Market Trand
लेकिन दूसरी और इस बार कम तेल का उत्पादन 16.76% परसेंट बड़ा है जिसका बाजार पर सीधा-सीधा प्रभाव देखा जा सकता है आगामी दिनों में दोस्तों निर्यात मांग कमजोर रह सकती है और कम तेल अपेक्षाकृत हल्का महंगा होने के कारण उपभोक्ताओं का रुख सरसों तेल या फिर सोया तेल पर प्रमुखता जा रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में लिया दो तरफा फैसला। Soyabean Market Trand
दोस्तों हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकांश देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी इस घोषणा के बाद सोयाबीन बाजार में हमें हल्की-फुल्की गिरावट भी देखने को मिली लेकिन जब 9 अप्रैल को यह लागू होना था
उसे दिन टैरिफ को लेकर वहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देश को राहत दी है और टैरिफ को 90 दिन न लगाने की घोषणा की लेकिन मामूली सा 10% टैरिफ इन 75 देश पर भी कायम रहेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 125 परसेंट अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है | सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025
जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि जिस वक्त अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर की थी उसके तुरंत बाद चीन ने विरोधी टैरिफ लगाने का फैसला ले लिया और इसी आक्रोश में यह फैसला व्हाइट हाउस के द्वारा लिया गया है | Soyabean Market Trand
और अब यहां से उम्मीद बन रही है कि चीन का रुख सोयाबीन आपूर्ति के लिए भारत और ब्राजील पर जा सकता है जिससे हमारे भारतीय उत्पादों में निर्यात में तेजी देखने को मिल सकती है और आगामी दिनों में यदि निर्यात बढ़ता है तो इसका सीधा-सीधा प्रभाव बाजार पर देखने को मिलेगा
DOC बाजार को लेकर क्या खबर है | Soyabean Market Trand
चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में दोस्तों सोया DOC की डिमांड निकालने की उम्मीद जताई जा रही है स्टॉक की स्थिति अभी एक न्यूट्रल बताई जा रही है आगामी दिनों में यदि DOC का निर्यात बढ़ता है तो इसका सीधा-सीधा प्रभाव भारतीय बाजारों पर देखने को मिलेगा अभी स्टॉक न्यूट्रल की खबरों से ही हमें बाजार में तेजी देखने को मिल रही है
उत्पादन और निर्यात की स्थिति क्या है Soyabean Market Trand
मार्च महीने में यदि उत्पादन की स्थिति की बात करें तो DOC का निर्यात 11.22 लाख टन का किया गया है और उसी की तुलना में यदि उत्पादन की बात की जाए तो 47.47 लाख टन का उत्पादन हुआ है और पिछले वर्ष की तुलना में समान अवधि में निर्यात 17.5 परसेंट कम है….सोयाबीन प्लांट भाव आज का mp
आगामी दिनों में सोयाबीन की स्थिति क्या रह सकती है
सोयाबीन बाजार में किसान एवं व्यापारी भाइयों का लगातार हो रहे नुकसान से वह गुस्से में है सीजन की शुरुआत में जिन व्यापारी और किसानों ने सोयाबीन का स्टॉक किया था वह इन अच्छे भाव पर अब सोयाबीन निकालने लगे हैं
जिस कारण से लगातार आवक का प्रेशर बढ़ने लगा है ऐसे में जल्द ही अब सोया प्लांट 4800 के कैरी फॉरवार्ड भाव खोल सकते हैं यदि कैरी फॉरवार्ड में 4800 खुलता है तो वहां से एक हल्की सी उम्मीद बाजार के लिए जग सकती है आगामी दिनों में निर्यात बढ़ता है DOC। की डिमांड बढ़ती है | Soyabean Market Trand
और शादियों के सीजन के कारण भारतीय बाजारों में तेल की डिमांड बढ़ती है तो बाजार पर इसका सीधा-सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो चीन पर 125 परसेंट टैरिफ लगाया है उसे बाजार पर असर देखने को मिल सकता है कि चीन में सोया उत्पादों की आपूर्ति के लिए भारत और ब्राजील पर आत्मनिर्भरता बढ़ सकती है
जिससे आगामी दिनों में हमें सोयाबीन में तेजी की उम्मीद तो नजर आ रही है लेकिन अचानक से आवक बनने एवं मुनाफा वसूली के कारण बाजार में हल्के-फुल्की गिरावटों की भी उम्मीद है ओवरऑल यदि बाजार के फंडामेंटल की बात करें तो फंडामेंटल मजबूत है लेकिन बाहरी कारक बाजार को सीमित दायरे में रख सकते हैं लेकिन तेजी की उम्मीद अधिक है विशेषज्ञों के अनुसार बाकी आप अपना ऊपर अपने विवेक पर करें.Soyabean Market Trand
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: ये लो आज भी सोयाबीन में तुफानी जाने तेजी के कारण और आज के रेट !
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: अब तक गेहूं खरीदेगी आंकड़े कहां तक पहुंचे क्या है राज्य सरकार की रणनीति जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: गेहूं में सरकार के आदेश से अप्रैल में गेहूं में तेजी या मंदि जाने पूरी रिपोर्ट !
यहां भी पड़े =: क्या लहुसन में अप्रैल में पिछले साल जैसे रेट मिलेंगे जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: एमपी में अप्रैल की शुरुआत में मौसम की मार आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि और बारिश जाने पूर्वानुमान !
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com