सोयाबीन में सरकार के यहां एक निर्णय बाजार में लायेगा भारी भूचाल जाने हमारी इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

जिसका डर था वह होने जा रहा है क्या सोयाबीन बाजार में आगे स्विच ऑफ की स्थिति अब बन सकती है सिर्फ एक निर्णय और सोयाबीन बाजार में भूचाल !

Soyabean Market Trand : दोस्तों सोयाबीन बाजार अब एक ऐसी स्थिति पर आकर खड़ा हो चुका है जहां से एक छोटा सी भी गलती सोयाबीन बाजार को और भी ज्यादा धराशाई कर सकता है सरकार ने इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नाफेड और एनसीसीएफ के द्वारा रिकॉर्ड सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की है यानी कि काफी बड़ी मात्रा में सोयाबीन 4892 रुपए पर सरकार की तरफ से खरीदा गया है

लेकिन जैसा हमने आपको पहले एक रिपोर्ट में बताया था की सरकार ने जो यहां स्टॉक किया है इसे जल्द ही मार्केट में उतर जा सकता है जिसकी खबरें अब आने लगी है 3 मार्च 2025 को नाफेड और एनसीसीएफ पहला टेंडर आमंत्रित करने जा रहे हैं

और इस खबर के आते ही सोया प्लांट सोयाबीन मंडी ने सोयाबीन के भाव में₹100 तक गिरावट दिखाई लेकिन सप्ताह के आखिरी दिन हमें बाजार में रिकवरी देखने को मिली अब बाजार की चाल किस प्रकार रह सकती है और नेफेड और एनसीसीएफ की बिगवाली को लेकर अभी क्या खबरें आ रही है उसी के साथ में अन्य क्या प्रमुख कारक है जो बाजार को समर्थन करेंगे

सोयाबीन का पिछले सप्ताह क्या लेखा जोखा रहा  Soyabean Market Trand

पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार के दिन सोयाबीन के सबसे प्रमुख कहा जाने वाला प्लांट कीर्ति प्लांट 4330 रुपए पर खुला था पिछले सप्ताह बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता हुआ

हमें दिखा बाजार में काफी फेरबदल हमें देखने को मिला है कीर्ति का लातूर प्लांट 4300 रूपए सोलापुर 4330 रुपए हिंगोली 4330 नांदेड़ 4330 रुपए पर खुला था और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानी की शनिवार के दिन बाजार बंद होते-होते कीर्ति सोलापुर 4330 पर बंद | Soyabean Market Trand

हुआ यानी कि पिछले सप्ताह के दौरान कीर्ति प्लांट के बाजार में ओवरऑल हमें स्तिर कारोबार देखने को मिली है लेकिन अन्य प्लांट्स में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस बाजार बंद होते-होते बाजार में 10 तक की तेजी हमें देखने को मिली है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े 

पिछले सप्ताह शुरुआत में देशभर की ओवरऑल आवक हमें देखने को मिली थी 270000 बोरियों की और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस 160000 बोरियों पर आवक सिमट गई शनिवार के दिन कई मंडियों का अवकाश भी था मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए,

जबकि महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव 4000 से 4275 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच, राजस्थान की मंडियों में इसके दाम 4000 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी के भाव 4275 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए

जबकि महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव 4250 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस बीच, राजस्थान में प्लांट डिलीवरी दाम 4275 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए किसान साथियों बाजार में यहां स्थिरता नहीं है क्योंकि बाजार सप्ताह के मध्य में काफी निचले स्तर पर चला गया था वहां से कीर्ति प्लांट ने 10 से 20 की रिकवरी ली

यहां भी पड़े  =: नई सरसो की भरपूर आवक से जाने अब सरसो में तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट विस्तार से !

बाजार को लेकर क्या खबरें अभी आ रही है | Soyabean Market Trand

किसान साथियों जब सीजन की शुरुआत हुई थी उसे समय पर सोयाबीन के भाव 4400 चाहिए वाले 4500 क्विंटल बने हुए थे और उसे समय काफी किसानों ने आंदोलन भी किया ताकि सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल करें और उन्होंने नारा भी दिया था

अबकी बार सोयाबीन 6000 इसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया और सोयाबीन 4892 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य किया गया है जो एक तरह से सही था सरकार ने इस साल रिकॉर्ड न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक करोड़ 47 लाख टन सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा है

जो की एक काफी बड़ी मात्रा है अब ऐसे में यह तो एक सकारात्मक फैक्टर हुआ कि एक बड़ी मात्रा में सोयाबीन खरीदा गया है पर नकारात्मक फैक्टर अब यहां पर यह बन रहा है कि सरकार ने इस सोयाबीन में से 39 लाख टन सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो उन्होंने खरीदा है उसे बेचने की तैयारी कर रही है

यहां भी पड़े =: बिना किसान कार्ड के नहीं मिलेगी पीएम सम्मन निधि कहां और कैसे करें आवेदन !

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

और 3 मार्च को सरकार टेंडर आमंत्रित करने जा रही है जिसकी खबर आते से ही प्लांट संचालकों ने प्लांट खरीदी के भाव में गिरावट दिखाई अब इस स्थिति को देखते हुए सोफा डी एन पाठक जी ने और तेल तिलहन बाजार ने नेफेड और NCCF केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर और अन्य माध्यम से निवेदन किया है कि इस समय पर सोयाबीन बाजार में नहीं उतर जाए

यदि ऐसा होता है तो व्यापारी और किसानों को और भी अधिक नुकसान हो जाएगा क्योंकि अभी सोयाबीन की जो डिमांड है उससे अधिक ही आपूर्ति है और ऐसे में यदि सस्ती दरों पर सरकार सोयाबीन को बाजार में उतार देती है तो यह बाजार के लिए काफी नकारात्मक रहेगा

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

सोयाबीन के वर्तमान में क्या भाव देखने को मिल रहे हैं

Soyabean Market Trand | बार्शी : ₹ 3500/3950 ( आवक ) : 1000 ( बोरी ) वाशिम: ₹ 3800/4000( आवक ) : 300 ( बोरी )
जालना : ₹ 3900/3950( खामगाव ) : ₹ 3000/4000 ( आवक ) : 6000 ( बोरी )विदिशा : ₹ 3200/4150( आवक ) : 1000 ( बोरी )
देवास : ₹ 3700/4150 ( आवक ) : 10000 B( बोरी )

यहां भी पड़े =: अभी की सबसे बड़ी खबर इस बैंक में ही खाता तो हो गई 6 महीने के लिए बंद जाने बड़ी खबर !]

घरेलू बाजार की क्या स्थिति है Soyabean Market Trand

हमारा भारतीय बाजार पूर्ण रूप से अंतरराष्ट्रीय स्थिति के ऊपर निर्भर करता है अंतरराष्ट्रीय स्थिति यदि सकारात्मक रहती है तो बाजार भी हमेशा सकारात्मक तरीके से चलता हुआ दिखता है

अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर कुछ सालों में सोयाबीन का उत्पादन बड़ा है जिस कारण से आपूर्ति बड़ी है और सोयाबीन की डिमांड घटी है इस कारण से अभी सोयाबीन के भाव काफी दिनों से में काम देखने को मिल रहे हैं

घरेलू स्तर पर सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक डिमांड कुछ समय में बढ़ सकती है जो बाजार के लिए काफी लाभदायक रहेगा क्योंकि होली और रमजान काफी बड़े त्यौहार अभी सामने खड़े हैं

बाजारों में डिमांड फेस्टिवल सीजन और शादी विवाह के कारण प्रभावित 

दोस्तों हमारे देश की सबसे दो प्रमुख बड़े त्यौहार होली और रमज़ान अब सामने खड़े हैं अब इन दोनों त्योहार पर ही तेलों की खूब डिमांड निकलती है घरों में और बड़े-बड़े होटलों में भी रमज़ान पर और होली पर तेल की काफी अच्छी डिमांड निकलती है

और अभी शादियों का सीजन भी चालू है जिसस के कारण तेल की डिमांड निकल रही है जिससे बाजार समर्थन लेकर अभी खड़ा हुआ है नहीं तो बाजार यहां से और भी गिर जाता है यानी की सोयाबीन के बाजार भाव में और भी कमी हमें देखने को मिलती यदि सोया तेल की डिमांड नहीं रहती तो

यहां भी पड़े  =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

अब आगे क्या स्थिति बन सकती है सोयाबीन बाजार में | Soyabean Market Trand

सोयाबीन बाजार में आगे क्या स्थिति बनेगी यह पूर्ण रूप से नेफेड और NCCF के ऊपर निर्भर करता है यदि वह इस बिगवाली को रोक देते हैं या फिर कुछ समय के लिए स्थगित कर देते हैं तो यह बाजार के लिए काफी सकारात्मक होगा सोफा डी एन पाठक जी ने जैसा सीएनबीसी आवाज इंटरव्यू में बताया है कि अभी कोई तर्क नहीं बन रहा है

इस सोयाबीन को बाजार में उतारने का क्योंकि अभी सप्लाई काफी ज्यादा है और डिमांड काफी कम है यानी कि बाजार में डिमांड अच्छी रहे उसे समय पर यदि सोयाबीन को उतारा जाए तो यह सरकार के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा

सरकार काफी अच्छे दाम पर यदि सोयाबीन उतरेगी नीलामी में सोयाबीन के बाजार भाव ऊंचे लगेंगे तो यह सरकार के लिए ही फायदेमंद रहेगा जैसा हमें गेहूं के साथ देखने को मिला गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य कम है और सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत ₹3000 तक भी गेहूं बेचा है..Soyabean Market Trand

अब यदि सरकार इस बिग वाली को रोक देती है तो बाजार यहां से एक अच्छी रेंज में चल सकता है उसी के साथ में आगे आने वाले दिनों में तेलों की खूब डिमांड निकलने वाली है जो बाजार के लिए सकारात्मक रहेगी बाकी अपना व्यापार अपने विवेक पर करें

यहां भी पड़े  =: ट्रंप सरकार ने फिर पलटी बाजी सोयाबीन में अब तेजी या मंदी जाने इस रिपोर्ट में

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

भी पड़े =:  साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े 

Leave a Comment