किसान साथियों क्या नई सोयाबीन से पहले आयेगी तेजी या (Soyabean Commodities price )मंदी जाने विस्तार से..
किसान साथियों व्यापारी भाइयों इस समय पर सोयाबीन बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है और सोयाबीन बाजार को प्रभावित करने के लिए कई कारक सामने आ रहे हैं बात करेंगे सोयाबीन बाजार की पूर्ण तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में तो शुरू करते हैं
सोयाबीन बाजार मंथली रिपोर्ट Soyabean Commodities price
अगस्त महीने की शुरुआत में यानी की 1 अगस्त 2025 को कीर्ति सोयाबीन प्लांट महाराष्ट्र 4850 पर हुई थी पूरे महीने सोयाबीन बाजार में गिरावट ही देखने को मिली और आखिरी कारोबारी दिवस कीर्ति प्लांट 4780 रुपए के स्तर पर बंद हुआ
यानी कि पूरे महीने के दौरान हमें कीर्ति प्लांट के भाव में 70 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और बीते सप्ताह भी सोयाबीन में गिरावट ही रहेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तरों पर बात करें तो टैरिफ के कारण बाजार प्रभावित होता हुआ नजर आ रहा है
अमेरिका के बीच में कुछ सकारात्मक फैसला हो जाता है तो शिकागो वर्ल्ड आफ ट्रेड्स पर सोयाबीन बाजार सकरात्मक देख सकता है जिससे घरेलू स्तर पर प्रभाव देखने को मिलेगा
सोयाबीन DOC की मांग में गिरावट
Soyabean Commodities price | सोयाबीन DOC की मांग में इस महीने हमें कमी देखने को मिली है जिस कारण से प्रमुखता सोयाबीन के प्लांट्स में सोया DOC रेट 38000 प्रति टन से घटकर 35000 प्रति टन पर आ गए हैं इस महीने के दौरान और जिससे हमें सोया सीड्स पर प्रभाव देखने को मिला है
सोयाबीन रिफाइंड की स्थिति
सोयाबीन रिफाइंड तेल में इस महीने हमें गिरावट देखने को मिली और प्रमुख इकाइयों में बाजार ₹40 तक गिर गए प्रति 10 किलो जिससे डिमांड पर असर देखने को मिला हालांकि निचले स्तरों से खरीदी बड़ी है लेकिन बड़ी सप्लाई के कारण बाजार पॉजिटिव वे में नहीं गया उम्मीद है कि आगामी दिनों में सोया तेल की मांग में वृद्धि देखने को मिल सकती है ( सितंबर महीने की शुरुआत में यानी की 1 सितंबर को रिफाइंड तेल प्लांट में हमें सुधार देखने को मिला )
सोयाबीन मंडियों में निछले इस तरह से सुधार Soyabean Commodities price
किसान साथियों व्यापारी भाइयों 1 सितंबर और 2 सितंबर को हमें मंडियों में 20 से 30 रुपए तक का सुधार देखने को मिला नीचे के इस तरह से हालांकि प्लांट अभी यथावत स्थिर या फिर हल्की कमजोरी के साथ कारोबार करते हो नजर आ रहे हैं
क्या रह सकती है सोयाबीन बाजार में आगे स्थिति
सोयाबीन बाजार प्रमुखता नकारात्मक कारकों से अभी गिरा हुआ है जिसमें सबसे बड़ा कारक सरकार की लगातार बिगबाली है नाफेड की तरफ से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सोयाबीन की बिक्री की जा रही है अभी भी सरकार के पास एक बड़ी सोयाबीन की सप्लाई है..Soyabean Commodities price
जो कि वह समय-समय पर बाजार में उतरती रहेंगे जिससे बाजार में एक नेगेटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है लेकिन उम्मीद है कि आगे फेस्टिवल सीजन होने के कारण सोया तेल की मांग में वृद्धि देखने को मिल सकती है
और वहां से बाजार कुछ तेज हो सकता है लेकिन दूसरा और सबसे बड़ा फैक्टर सोयाबीन क्रॉप की नई आवक है जो कि जल्द आने वाली है लेकिन खबरें आ रही है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सोयाबीन में काफी नुकसान हुआ है जिससे बाजार कुछ हद तक हमें रिकवर होता हुआ नजर आ सकता है
यदि सप्लाई में कुछ डिस्पर्टी पैदा होती है तो हालांकि मध्य प्रदेश में प्रमुखता पीला मजोक वायरस ने सोयाबीन की फसल को प्रभावित किया है लेकिन सरकारी स्टॉक बाजार को समय-समय पर प्रभावित करता रहेगा बाकी व्यापार हमेशा आपके विवेक से करें
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े -: अब नही होगा जानवरो से फसलों को नुकसान शुरू हुई तार फेंसिंग योजना जाने !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com