Soyabean Commodities Price | सोयाबीन में बायोडीजल और CBOT निभा रहा अहम भूमिका क्या अब होगी तेज जाने रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों सोयाबीन में तेजी कब तक आने की उम्मीद जाने (Soyabean Commodities Price) इस रिपोर्ट में विस्तार से…

Soyabean Commodities Price : दोस्तों इस सप्ताह के दौरान सोया बाजार में हमें काफी बदलाव देखने को मिला हैं सोयाबीन बाजार में इस सप्ताह दबाव के साथ कारोबार देखने को मिला लेकिन इंटरनेशनल मार्केट से कई चौका देने वाली खबरें सामने आई है

जिन्हें बाजार को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दोस्तों प्रमुख बाजारों के साथ-साथ जो नॉर्मल एवं एवरेज बाजार है उनमें भी हमें बदलाव देखने को मिला कहीं कहीं पर अच्छा सुधार देखने को मिला और कहीं कहीं पर मंदी का आलम देखने को मिला लेकिन अब बाजार में आगे क्या स्थिति रह सकती है

किन-किन कारकों का बाजार पर असर रहेगा इंटरनेशनल मार्केट से क्या रिपोर्ट अभी सामने आ रही है इन सब पर विस्तार से आज हम चर्चा करने वाले हैं तो इस विशेष विश्लेषण समीक्षा रिपोर्ट को अंत तक अवश्य पड़े आपके लिए काफी लाभदायक यह रिपोर्ट रहने वाली है

साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट क्या कह रही है (कीर्ति प्लांट के अनुसार ) Soyabean Commodities Price

सप्ताह की शुरुआत सोमवार के दिन कीर्ति सोलापुर लाइन बाजार हमें 4600 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और वहां पर हमें 3 दिन तक स्थिरता देखने को मिली

लेकिन अचानक से 10 जुलाई को नाफेड की बिगबाली रिपोर्ट सामने आने के कारण बाजार में ₹40 की गिरावट देखने को मिली और कीर्ति सोलापुर लाइन बाजार 4560 के स्तर पर आ गया

और दूसरे दिन यानी की 11 जुलाई को वहां पर सुधार देखने को मिला और बाजार ₹20 की तेजी के साथ ₹4580 रुपए पर आ गया और बाजार बंद होते-होते यानी कि आखिरी कारोबारी दिवस शनिवार 12 जुलाई को बाजार जा रहा है 4580 के स्तर पर बंद हुआ

बायोडीजल में सोया तेल की भूमिका बड़ी बाजार पर आएगा असर 

Soyabean Commodities Price | यूएसडीए रिपोर्ट 2025-26 में कुछ चौका देने वाले आंकड़े हमारे सामने आए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में आधे से ज्यादा सोया तेल का इस्तेमाल बायोडीजल निर्माण में होने वाला है

जिसमें रिकॉर्ड 15.5 अरब पाउंड सोया तेल की खपत होने वाली है जो की एक काफी बड़ा आंकड़ा है जो कि पिछले साल के मुकाबले हमें 26.5% अधिक देखने को मिल रहा है

अमेरिका CBOT बाजार रिपोर्ट | Soyabean Commodities Price

सोयाबीन बीज CBOT ( अगस्त वायदा ) : इस सप्ताह के दौरान दोस्तों सोयाबीन सीड में हमें गिरावट देखने को मिली

सोयाबीन मील CBOT( अगस्त वायदा ) : इस सप्ताह सोयाबीन बाजार में हमें घटक उतार चढ़ाव का रुख देखने को मिला और बाजार 270.3 डॉलर प्रति पॉइंट पर बंद हुआ / टन

सोयाबीन तेल CBOT( अगस्त वायदा ) : इस सप्ताह में सोया तेल बाजार में कोई बड़ा हलचल का कारोबार नहीं देखने को मिला और बाजार 11 जुलाई को 53.75 सेंड प्रति पॉइंट पर बंद हुआ

आगे की चाल CBOT : विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बायोडीजल में इजाफा देखने को मिलता है और सोया ऑयल उनकी मांग निकलती है तो निश्चित ही सोया तेल में हमें सुधार देखने को मिलेगा

लेकिन सोया सीड में हमें कमजोरी का ही रुक देखने को मिल सकता है क्योंकि आगामी दिनों में अमेरिका सोयाबीन की फसल की स्थिति अभी अच्छी रहने वाली है और मौसम भी अनुकूल रहेगा सोया मील की मांग में भी उतार चढ़ाव का कारोबार ही रहेगा बाकी व्यापार हमेशा विवेक करें

यहां भी पड़े-: बांग्लादेश करे भारत का प्याज आयात आई बड़ी खुश खबरी जरूर जाने !

भारतीय घरेलू बाजार में आगे की स्थिति Soyabean Commodities Price

इंटरनेशनल मार्केट के सारे तर्क को मिलाया जाए एवं घरेलू बाजार के सभी फैक्टर को एक साथ रखा जाए तो यह देखने को मिलता है कि सोयाबीन बाजार में दोस्तों उतार चढ़ाव का कारोबार ही आगे है

क्योंकि इस सप्ताह भी बाजार में यही स्थिति रही उतार चढ़ाव के साथ बाजार में कारोबार है और अभी भारतीय घरेलू स्टॉक की स्थिति भी मजबूत बताई जा रही है इंटरनेशनल मार्केट में भी अंतिम स्टॉक दोस्तों मजबूत बताया जा रहा है और आगामी दिनों में दोस्तों इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की आपूर्ति बढ़ाने वाली है..Soyabean Commodities Price

लेकिन एक तेजी का जो फैक्टर घरेलू बाजार के लिए है वह यहां रहने वाला है कि अभी हमारे यहां मौसम अनुकूल नहीं है और दोस्तों सोयाबीन की फसल की स्थिति भी अच्छी नहीं बताई जा रही है एवं इस बार बुआई भी अन्य वर्षो के मुकाबले पीछे है और कुछ क्षेत्र में कम है बाजार में तेजी दीर्घकाल में बन सकती है बाकी व्यापार आप हमेशा विवेक से करें

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment