सोयाबीन में इंतजार खत्म आने वाले इतने दिन है महत्वपूर्ण जाने पूरी वजह इस स्पेशल रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सोयाबीन बाजार(Soyabean Commodities Price)में लगातार उतार-चढ़ाव जारी अब यहां से बाजार को लेकर और क्या उम्मीद है  ?

Soyabean Commodities Price : किसान साथियों सोयाबीन के बाजार में हमें काफी दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है कभी बाजार तेज हो रहा है और कभी बाजार धराशाई हो रहा है

ऐसा हमें नई आवक आना शुरू हुआ था यानी की सीजन की शुरुआत में से ही देखने को मिल रहा है ऐसा ही हमें कुछ इस सप्ताह भी देखने को मिला इस सप्ताह भी हमें सोयाबीन के बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला हैकिसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

उसी के साथ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ खबरें आ रही है जो बाजार को काफी प्रभावित अभी कर रही है उसी के साथ में घरेलू स्तर से कुछ मांग सोयाबीन को लेकर अभी उठ रही हैं जो सोयाबीन बाजार को एक समर्थन दे सकती है

और भी कई अहम बातें जो सोयाबीन बाजार को सीधा-सीधा प्रभावित करेंगे आज उन सब पर हम विस्तार से बात करने वाले हैं उसी के साथ में सोयाबीन की समीक्षा रिपोर्ट भी आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं इसीलिए इस आर्टिकल को आप अंत तक अवश्य पड़े !

सोयाबीन का पिछले सप्ताह क्या लेखा जोखा रहा :- पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार के दिन सोयाबीन के सबसे प्रमुख कहा जाने वाला प्लांट कीर्ति प्लांट 4450 रुपए पर खुला था पिछले सप्ताह बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता हुआ हमें दिखा बाजार में काफी फेरबदल हमें देखने को मिला है

यहां भी पड़े  =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

Soyabean Commodities Price | कीर्ति का लातूर प्लांट 4450 रूपए सोलापुर 4490 रुपए हिंगोली 4400 नांदेड़ 4470 रुपए पर खुला था और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानी की शनिवार के दिन बाजार बंद होते-होते कीर्ति सोलापुर 4350 पर बंद हुआ यानी कि पिछले सप्ताह के दौरान कीर्ति प्लांट के बाजार में ओवरऑल हमें₹130 तक की गिरावट देखने को मिली है

इसी प्रकार राजस्थान बाजार की बात करें तो शिव एड़ीवाल और गोयल प्लांट 4350 पर कारोबार की शुरुआत की थी और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शनिवार के दिन दोनों प्लांट₹100 की गिरावट के साथ 4250 पर बंद हुए ऐसा ही हल हमें मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला मध्यप्रदेश के ओवरऑल प्लांट बाजार में हमें 50 से 70 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली है

इस गिरावट के पीछे कई कारण अभी नजर आ रहे हैं यदि हम बात करें पिछले सप्ताह की आवाक की तो पिछले सप्ताह शुरुआत में देशभर की ओवरऑल आवक हमें देखने को मिली थी 310000 बोरियों की और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस 290000 बोरियों पर आवक सिमट गई शनिवार के दिन कई मंडियों का अवकाश भी था

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव 4000 से 4275 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच, राजस्थान की मंडियों में इसके दाम 4000 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए | Soyabean Commodities Price

मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी के भाव 4275 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव 4250 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। इस बीच, राजस्थान में प्लांट डिलीवरी दाम 4275 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए।

यहां भी पड़े  =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

सोयाबीन में एक बड़ी गिरावट के प्रमुख कारण क्या है :- सोयाबीन में इतनी बड़ी गिरावट जो हमें कुछ समय में देखने को मिली है इसके पीछे कई कारण अभी नजर आ रहे हैं खास करके घरेलू बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयाबीन और सोयाबीन के उत्पादों की कोई खास मांग नजर नहीं आ रही है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Soyabean Commodities Price : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सोयामील की कोई खास मांग नहीं है क्योंकि अन्य देश का सोयामील भारतीय सोयाबीन की तुलना में 40 से $50 सस्ता है उसी के साथ में भारतीय बाजारों में एक प्रचुर मात्रा में सस्ते पाम तेल और रिफाइंड तेल का आयत कर लिया गया है

जिससे भारतीय सोयाबीन की खपत नहीं हो रही है सोयाबीन खल का इस्तेमाल भी कुछ समय किसानों ने बंद कर दिया था जिसे भी बाजार पर इसका दुष्प्रभाव हमें देखने को मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार से खबरें आ रही थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही शपथ लेंगे वह टैरिफ नीति लागू कर सकते हैं

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

Soyabean Commodities Price | जिससे अमेरिका में बायोडीजल निर्माण में पाम तेल की जगह सोया तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि पाम तेल टैरिफ लगने के बाद काफी ऊंचे दामों पर बायोडीजल निर्माता को मिलेगा फिर उनके पास में सस्ते विकल्प के तौर पर सिर्फ और सिर्फ बचता है तो सोया तेल जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोया तेल की डिमांड निकलेगी और बाजार को इसका समर्थन मिलेगा

और घरेलू बाजार में खबरें आ रही थी के कुछ समय बाद प्रचुर मात्रा में जो सोया तेल और अन्य तेलों का आयात किया गया है उसका स्टॉक खत्म हो रहा है और सोया तेल की डिमांड निकलेगी पर हमें ऐसा देखने को नहीं मिला

क्योंकि जो तेल आयात किया गया है उसका स्टॉक खत्म होने में अब धीरे-धीरे समय लग रहा है और कुछ और समय लगेगा उसे आयात तेल को खत्म होने में उसके पश्चात भारतीय बाजारों में सोया तेल की डिमांड में सुधार आएगा

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

लेकिन एक और प्रमुख कारण यहां भी है सोयाबीन में इस गिरावट का की अर्जेंटीना और ब्राजील और अमेरिका में इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन रिकॉर्ड होने का अनुमान लगाया गया है उत्पादन में वृद्धि की खबरों से बाजार पर दबाव आ रहा है जिस कारण से सोयाबीन को कोई समर्थन नहीं मिल पा रहा है यही प्रमुख कारण नजर आ रहे हैं सोयाबीन में गिरावट के जो सोयाबीन पर दबाव डाल रहे हैं।

यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !

सोयाबीन के वर्तमान में क्या भाव देखने को मिल रहे हैं | Soyabean Commodities Price

BARSHI ( बार्शी ) : ₹ 3700/4050 ARRIVALS ( आवक ) : 3000 BORI ( बोरी ) WASHIM ( वाशिम ) : ₹ 4000/4200
ARRIVALS ( आवक ) : 3000 BORI ( बोरी ) DARYAPUR ( दर्यापुर ) : ₹ 3400/4200ARRIVALS ( आवक ) : 2000 BORI ( बोरी  JALNA ( जालना ) : ₹ 3950/4000 ARRIVALS ( आवक ) : 0 BAGS ( थैला )KHAMGOAN ( खामगाव ) : ₹ 3200/4100 ARRIVALS ( आवक ) : 500 BORI ( बोरी ) LATUR ( लातूर ) : ₹ 4000/4250 +0 ARRIVALS ( आवक ) : 15000 BORI ( बोरी )
AKOLA ( अकोला ) : ₹ 3700/4100 +15 ARRIVALS ( आवक ) : 10000 BORI ( बोरी ) NAGPUR ( नागपुर ) : ₹ 3500/4070 +20 ARRIVALS ( आवक ) : 1200 BORI ( बोरी ) AMRAVATI ( अमरावती ) : ₹ 3500/4000 +0 ARRIVALS ( आवक ) : 6000 BORI ( बोरी ) UDGIR ( उदगीर ) : ₹ 4000/4030 -20 ARRIVALS ( आवक ) : 8000 BORI ( बोरी ) HINGANGHAT

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या खबरें आ रही है सोयाबीन को लेकर :- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ के बाद अभी तक टैरिफ नीति पर कोई फैसला नहीं लिया है अब जानकरो और रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप 1 फरवरी तक टैरिफ नीति पर कुछ फैसला ले सकते हैं

Soyabean Commodities Price | सूत्रों से खबरें आ रही है कि मेक्सिको और कनाडा से आ रहे तेल पर 25 परसेंट तक टैरिफ में बढ़ोतरी की जा सकती है और जिस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा 1 फरवरी तक हो सकता है टैरिफ लागू कर दिया जाए

तेलों के आयात पर जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन बाजार को समर्थन मिलेगा कुछ समय पहले ऐसा लग रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के विरुद्ध कुछ कठोर फैसले ले सकते हैं

जिससे अमेरिका चीन व्यापार युद्ध छेड़ सकता है लेकिन अभी की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह चीन के विरुद्ध अभी कठोर नहीं रहेंगे 1 फरवरी में वह टैरिफ अवश्य लागू कर सकते हैं

ब्राजील में रिकॉर्ड 2021 के बाद सबसे धीमी गति से अभी फसल की कटाई हो रही है अभी तक 1.7 परसेंट क्षेत्र की कटाई पूरी हुई है और पिछले साल इसी समय पर 6.8 परसेंट क्षेत्र की कटाई पूर्ण हो चुकी थी KLS कारोबार अभी 4150 से 4500 के बीच में रहने की उम्मीद है

किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती ! 

क्योंकि फंडामेंटल्स अभी मिक्स दिख रहे हैं खाद्य तेल में कोई बड़ी गिरावट की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है लेकिन छोटे-मोटे उतार चढ़ाव से भी इनकार नहीं किया जा सकता है

अब यहां से बाजार सीमित दायरे में कारोबार करेगा बड़ी गिरावट की उम्मीद नजर नहीं आ रही है जो बाजार के लिए एक सकारात्मक फैक्टर की तरह काम करेगा यदि 1 जनवरी को कुछ फैसला लिया जाता है तो यह बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है

घरेलू बाजार में उठ रही है कुछ जरूरी मांगे :- अब घरेलू बाजार में सोयाबीन के दाम इतने नीचे आ गए हैं कि इसमें किसानों और व्यापारियों का दोनों का नुकसान हो रहा है इसी को देखते हुए तेल तिलहन बाजार अब सरकार से आग्रह कर रहा है कि वह दोबारा से खाद्य तेलों के आयात में कुछ वृद्धि करें कुछ समय पहले ही खाद तेलों के आया शुल्क में सरकार की तरफ से वृद्धि की गई थी

जिसका सकारात्मक प्रभाव में बाजार पर देखने को मिला लेकिन वह प्रभाव एक सीमित दायरे में ही रहा क्योंकि बड़ी मात्रा में खाद्य तेलों का आयात पहले ही कर लिया गया था और बीच-बीच में खबरें आई थी कि साफ्ता एग्रीमेंट के तहत कुछ जगहों से 0% इंपोर्ट ड्यूटी पर खाद्य तेल भारतीय बाजारों में आयात किया जा रहा है..Soyabean Commodities Price

जिससे बाजार को समर्थन नहीं मिल पाया अब बाजार विशेषज्ञ सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि दोबारा से खाद्य तेल के आयात में वृद्धि करें ताकि व्यापारियों और किसानों का जो नुकसान लगातार होता आ रहा है उसकी भरपाई हो सके ।

यहां भी पड़े =: सोयाबीन 5000 होने की कितनी उम्मीद जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

31 जनवरी को बाजार में आ सकता है बड़ा फैसला – किसान साथियों जैसा कि आप सभी जानते होंगे की 2021 में जब सोयाबीन और सरसों के दाम काफी अच्छे चल रहे थे उसे समय पर सरकार ने इन्हें काबू में करने के लिए वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया था

Soyabean Commodities Price | सोयाबीन और सरसों के साथ-साथ सरकार ने कुल साथ 7 कम्युनिटी पर बैन लगाया था अब विशेषज्ञ और व्यापारियों और किसानों की डिमांड उठ रही है कि सोयाबीन का फायदा कारोबार दोबारा से चालू किया जाए

जिससे सोयाबीन के भाव जो धराशाई हो रहे हैं इन्हें कुछ समर्थन मिल सके ऐसे में सरकार ने सोयाबीन के वायदा कारोबार को चालू करने के लिए एक महीने का समय लिया था

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यानी कि एक महीने के लिए और वृद्धि कर दी थी सोयाबीन के वायदा कारोबार को प्रतिबंधित रखने में 31 जनवरी तक इस पर कुछ महत्वपूर्ण फैसला सरकार की तरफ से लिया जा सकता है..Soyabean Commodities News 

अब आगे क्या स्थिति बन सकती है सोयाबीन बाजार में :- सोयाबीन बाजार में आगे आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं क्योंकि 31 जनवरी को सरकार वायदा कारोबार पर कुछ फैसला ले सकती है यदि फैसला सकारात्मक हुआ और दोबारा से सोयाबीन का फायदा कारोबार सरकार की तरफ से चालू किया जाता है

इसका सकारात्मक प्रभाव हमें बाजार पर देखने को मिलेगा और इससे सोयाबीन में दूरगामी तेजी बनी रह सकती है और 1 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति यदि मेक्सिको और कनाडा से आ रहे तेल पर टैरिफ लागू कर देते हैं तो इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोया तेल की अच्छी खासी मांग निकलेगी : Soyabean Commodities Price

यहां भी पड़े =: नई सरसों की दस्तक से क्या सरसों में बाजार बढ़ेगा या घटेगा चेक करें यहां तेजी मंदी रिपोर्ट

जिससे सोयाबीन में डिमांड बनी रहेगी और जो घरेलू स्तर पर अब दोबारा से खाद्य तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि करने की मांग की जा रही है इस पर यदि कुछ फैसला लिया जाता है और खाद्य तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि की जाती है तो बाजार को इसका लाभ मिलेगा और बाजार यहां से तेज होगा

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

कीर्ति प्लांट के फंडामेंटल्स की बात करें तो करती प्लांट का एक ठोस सपोर्ट प्राइस 4450 रुपए है इसके बाद ही एक बड़ी तेजी की उम्मीद कर सकते हैं यदि इन कारणों के विपरीत बाजार जाएगा तो तेजी की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है और यदि जो कारण हमने आपको बताए हैं इसी तरह बाजार चलता है तो बाजार में 200 से ₹400 तक की तेजी दीर्घकाल में देखी जा सकती है अपना व्यापार अपने विवेक पर करें ।Soyabean Commodities Price

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

भी पड़े =:  साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment