किसान साथियों सोयाबीन और सरसों (Soyabean Commodities News 2025)के लिए जनवरी महीने में सरकार के इस फैसले पर निर्भर है जान वहां फैसला और खबर तथा आज के बाजार की स्थिति..
Soyabean Commodities News 2025 : सोयाबीन और सरसों तेजी पर अंतिम फैसला इस महीने में होगा जाने बड़ी खबर ! किसान साथियों सोयाबीन और सरसों दोनों के लिए अगर तेजी का सीधा जुम्मा किसी के पास है तो वहां है सरकार के पास क्योंकि हमने पिछली कई रिपोर्ट में आपको बताया भी है कि सोयाबीन और सरसों में विदेशी बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव का कोई खास असर सीधे तौर पर भारतीय सोयाबीन और सरसों के बाजार पर नहीं पढ़ पा रहा है
और न हीं हमारे भारतीय सोयाबीन की मांग हमारे सोयाबीन बाजार के अनुरूप भी वैश्विक स्तर पर नहीं बन पा रही है इसलिए अब सोयाबीन और सरसों बाजार में तेजी और मंदी की जिम्मेदारी सीधे सरकार के हाथों में है
सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025 : आईए बताते है वहां कौनसा फैसला है जो सरकार के हाथ में है जिससे सोयाबीन और सरसों में सीधे तौर पर बन सकती है तेजी जानते हैं सब कुछ विस्तार से…
क्या इस महीने सोयाबीन और सरसों पर लगा वायदा प्रतिबंध हटेगा ?
किसान साथियों केंद्र सरकार ने पिछले तीन सालों से 20 दिसंबर 2021 से सोयाबीन और सरसों सहित सात कमोडिटी और उनके डेरिवेटिव्स तथा पाम तेल पर वायदा प्रतिबंध लगा रखा है
लेकिन अब केंद्र सरकार को भी लग रहा है कि यहां वायदा प्रतिबंध किसानों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है और उन्हें सही कीमत मिल सके तथा बाजार को भरोसे में लाने के लिए जो इन कमोडिटी पर वायदा प्रतिबंध लगा है उन्हें हटाने की जरूरत है
वर्तमान में सोयाबीन का थोक मंडी भाव समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहा है जिससे किसानों को कई गुना घाटा मिल रहा है और यही रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराई गई है जिसमें निष्कर्ष दिया गया है कि 2021 में लगे साथ कमोडिटी वायदा बाजार पर प्रतिबंध से बाजार सुचारू रूप से चल नहीं पा रहा है और इस निर्णय से बाजार मूल्य पर भी डिस्कवरी में बाधा पड़ रही है
हालांकि जानकारों का कहना है कि वायदा प्रतिबंध पर सरकार द्वारा विचार विमर्श तो किया जा रहा है लेकिन अंतिम निर्णय मंत्रियों की बनी कमेटी के माध्यम से ही हो पाएगा..Soyabean Commodities News 2025
सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025 | लेकिन किसान साथियों पिछले वर्ष 2024 में जब वायदा कारोबार प्रतिबंध की अवधि 20 दिसंबर 2024 आई थी तब (सेबी भारतीय विनमिय बोर्ड) ने इसकी अवधि मात्र 40 से 50 दिन यानी 31 जनवरी 2025 तक की बढ़ाई गई है
जिससे कयास लगाया जा रहा है कि इस साल वायदा प्रतिबंध सरकार द्वारा हटाया जा सकता है जिसके लिए अभी कई किसान संघ और इंदौर एसोसिसन ने यहां मांग आवेदन स्वरूप लिखित रूप में भी सरकार के कृषि मंत्रालय तक पहुंचाइये इन सभी से यहां कयास लगाया भी जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इस पर फैसला लिया जा सकता है
अगर वायदा प्रतिबंध नहीं हटाया जाता है तो वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरसों और सोयाबीन में क्या रह सकता है बाजार लिए समझते हैं..
सोयाबीन में आगे क्या बन सकती स्थिति
Soyabean Commodities News 2025 | किसान साथियों ऊपर के पैराग्राफ में हमने आपको बताया कि अगर सोयाबीन पर लगा वायदा प्रतिबंध अगर हटाया जाता है तो बाजार में एक तरफ तेजी बनने के आसरे लेकिन वहां सब सरकार के हाथों में है लेकिन अगर वायदा नहीं खुलता है और अभी की स्थिति से अवगत होकर अगर हम अनुमान लगाए की सोयाबीन में बाजार क्या चल सकता है
किसान साथियों अभी वर्तमान में सामान्य मांग और सप्लाई की स्थिति सामान्य होने से सोयाबीन की कीमतों में सीमित रूप में बाजार में उतार-चढ़ाव चल रहा है हालांकि मध्य प्रदेश लाइन में सोयाबीन प्लांट रेट 25 से ₹50 मजबूत होकर कारोबार कर रहे हैं
वहीं सोयाबीन की अभी वर्तमान में आवक 280,000 बोरी ही चल रही है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी भी 9 लाख टन ही हो पाई है अभी जिससे सूत्रों का वाले से खबर आ रही है कि सरकार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी 7 फरवरी तक जारी रख सकती है : सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2025
जिससे सोयाबीन में तेजी की संभावना व्यक्त की जा सकती है लेकिन अगर सरकारी खरीदी की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो अभी सोया मिल की मांग और सोया तेल की सप्लाई और चल को देखते हुए बाजार में जनवरी के महीने में कोई बड़ी तेजी दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है
सीमित रूप में ही उतार-चढ़ाव चलता रहेगा इसलिए मार्च महीने में सोयाबीन का भाव 200 से 250 रुपए तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा सकता है | Soyabean Commodities News 2025
यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण !
वर्तमान में सोयाबीन के भाव और आवक
पूरे भारत में सरसों की आवक : BAGS ( 100 KG ) भारत की सोयाबीन आवक: बोरी ( 100 किलो ) MADHYA PRADESH ( मध्य प्रदेश ) : 110000 MAHARASHTRA (महाराष्ट्र) : 130000 RAJASTHAN (राजस्थान) : 20000REST INDIA (अन्य राज्य) : 20000 TOTAL ( कुल ) : 280000
SOYBEAN Soyabean Commodities News 2025 ( सोयाबीन एवरेज कीमतें ) -: MADHYA PRADESH ( मध्य प्रदेश ) Mandi ( मंडी ) : ₹ 4100/4350 +0 MAHARASHTRA ( महाराष्ट्र ) Mandi ( मंडी ) : ₹ 4000/4350 +0 RAJASTHAN ( राजस्थान )
Mandi ( मंडी ) : ₹ 4000/4300 +0
मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट -: DEWAS ( देवास ) PRESTIGE ( प्रेस्टीज ) : ₹ 4325 -25 KIRTI (KASTRA) ( कीर्ति(कस्तरा) ) : ₹ 4300 +0 VIPPY INDUSTRIES ( वीपीपीवाई इंडस्ट्री ) : ₹ 4320 +0 NEEMUCH ( नीमच ) DHANUKA ( धानुका ) : ₹ 4355 -20 MS ( एमएस ) : ₹ 4350 +0 MANDSAUR ( मन्दसौर ) AMRIT ( अमरीत ) : ₹ 4360 -15
महाराष्ट्र सोयाबीन प्लांट -: KIRTI ( कीर्ति ) LATUR ( लातूर ) : ₹ 4410 +0 SOLAPUR ( सोलापुर ) : ₹ 4430 +0 HINGOLI ( हिंगोली ) : ₹ 4430 +0 KRISHNOOR-NANDED ( क्रिश्नूर-नांदेड़ ) : ₹ 4430 +0 LATUR ( लातूर ) OCTAGON ( ऑक्टागोन ) : ₹ 4360 +0 NAGPUR ( नागपुर ) RUCHI ( रुचि ) : ₹ 4320 +0 TANYA ( तान्या ) : ₹ 4350 +0 ABS ( ऐ बी यस ) : ₹ 4250 +0 SHALIMAR ( शालीमार ) : ₹ 4375 +0 SNEHA ( स्नेहा ) : ₹ 4375 +50
राजस्थान सोया प्लांट -: शिव एडिबल (SHIV EDIBLE)-4350+0 गोयल प्रोटीन्स (GOYAL PROTEINS)-4350+0
यहां भी पड़े =: जनवरी 2025 में सोयाबीन 5000 होगी या नहीं जाने इस रिपोर्ट में !
सरसों भाव में क्या रह सकती है आगे स्थिति : Soyabean Commodities News 2025
किसान साथियों नई सरसों की आवक आने से पहले तेल और खाल में बढ़ोतरी होने से अभी सरसों का बाजार 50 से ₹100 प्रति कुंतल तेज चल रहे हैं | वही अच्छे क्वालिटी की सरसों की मांग अभी बनी हुई है और सप्लाई भी टाइट बताई जा रही है
और सरकारी नीलामी वाली सरसों में तेल उतार भी कम देखा जा रहा है नई सरसों आने में अभी लगभग 1 महीने का समय है नई फसल की आवक के समय मिलो और प्लांट को सूखे और अच्छे माल की जरूरत पड़ेगी
जिससे आगे मांग को देखते हुए सरसों में फिलहाल बड़ी गिरावट की कोई संभावना नहीं है हालांकि तेजी भी सीमित रूप में ही जारी रहेगी क्योंकि ऊपरी स्तर से नई सरसों की आवक का प्रेशर बना रहेगा
इसलिए सरसों तेल और सरसों भाव में बड़ी तेजी या मंदी की संभावना जनवरी अंत तक नहीं लग रही है अतः सरसों का बाजार अभी सीमित रूप में ही उतार-चढ़ाव में कारोबार करता रहेगा लेकिन अगर वायदा बाजार का प्रतिबंध सरसों पर से भी हटाया जाता है तो सरसों में अपेक्षित तेजी सीमित रूप में जरूर दिखेगी
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
वर्तमान में सरसों के भाव और आवक
MUSTARD SEED ARRIVAL ( सरसों की आवक ) -: RAJASTHAN ( राजस्थान ) :75000 MADHYA PRADESH ( मध्य प्रदेश ) 20000 UTTAR PRADESH ( उत्तर प्रदेश ) :25000 ARYANA+PUNJAB ( हरियाणा+ पंजाब ) :5000 GUJRAT ( गुजरात ) 10000 OTHER ( अन्य ) :45000 TOTAL ARRIVAL ( कुल आवक ) :180000
सरसों (MUSTARD Rate) -: जयपुर (JAIPUR)-6525+25 गोयल कोटा (GOYAL KOTA )-6300+50 मुरैना (MORENA) -5950+50 आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-800 पोरसा (PORSA)-5925+50 आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-500 ग्वालियर (GWALIOR) सरसों -6000/6050+0 आवक बोरी (ARRIVAL BORI)-500 JAIPUR ( जयपुर ) :+GST MUSTARD SEED ( सरसों ) : ₹ 6500/6525 +25
यहां भी पड़े =: नए साल 2025 में गेहूं के बाजारों में कितना इजाफा हो पाएगा जाने इस रिपोर्ट में !
सोयाबीन सरसों भाव का अंतिम निष्कर्ष
किसान साथियों सोयाबीन और सरसों भाव की चाल सीधे तौर पर अपने यानी की सरकार के हाथों में सोयाबीन और सरसों की तेजी मंदी है क्योंकि वर्तमान स्थिति की चाल और मांग सप्लाई को देखते हुए बाजार में कोई खास बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा सकता है Soyabean Commodities News 2025
लेकिन अगर वायदा प्रतिबंध सरकार की ओर से हटाया जाता है तो उस समय बाजार में एक अपेक्षित सकारात्मक माहौल बनेगा जिससे तेजी की संभावना रहेगी इसलिए जनवरी अंत तक हमें सरकार के अंतिम फैसले का इंतजार करना पड़ेगा | बाकी अपना व्यापार स्वयं विवेक से करें | Soyabean Commodities News 2025
यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com