Soyabean Big Report : सोयाबीन अब 5000? कब MSP से ऊपर रहेगा जाने ! इसी तरह मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन भाव के लिए महत्वपूर्ण ब्राज़ील रिपोर्ट
- ब्राज़ील अगले सप्ताह के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी मात्रा में बारिश की उम्मीद कर रहा है।
- Fats & Oils की मासिक रिपोर्ट में बताया गया कि अक्टूबर महीने में 215.76 मिलियन बूसल (mbu) सोयाबीन क्रशिंग का रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो ट्रेड की अनुमानित।210.9 मिलियन बूसल से अधिक था।
- यह सितंबर के मुकाबले 15.7% अधिक था और पिछले साल के मुकाबले 7.15% ज्यादा था।
- सोयाबीन तेल का स्टॉक कुल 1.485 बिलियन पाउंड था, जो पिछले साल और पिछले महीने की तुलना में 1.1% अधिक था।
सोयाबीन के लिए अमेरिका से आई बड़ी अपडेट और घोषणा
मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया था कि बाइडन प्रशासन के कार्यालय छोड़ने से पहले 45Z क्लीन फ्यूल प्रोडक्शन टैक्स के लिए मार्गदर्शन को अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। हालांकि, उसी दिन एक DTN रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेजरी विभाग से प्राप्त स्पष्टीकरण में कहा गया कि मार्गदर्शन प्रशासन के कार्यालय छोड़ने से पहले जारी किया जाएगा।
- USDA की ग्रेन क्रशिंग रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर महीने में एथेनॉल उत्पादन के लिए 460.49 मिलियन बूसल (mbu) मकई का उपयोग किया गया।
- यह पिछले साल से 0.4% कम था, लेकिन पिछले साल के इसी महीने से 3% अधिक था,
- जो एथेनॉल उत्पादन में मामूली वृद्धि को दर्शाता है,
- जबकि मकई के उपयोग में साल दर साल हल्की गिरावट आई है।
यहां भी पड़े =: सोयाबीन रोको होगी 6000 यहां पड़े पूरी खबर -: यहां दबाए
यहां भी पड़े =: लातूर और सिवानी मंडी भाव
सोयाबीन सोयाबीन भाव में आने वाले समय में कैसे रहेगी स्थिति
- आने वाले दिनों में सोयाबीन सुस्त ही बना रहने के आसार हैं।
- निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो का प्रोजेक्शन 40 प्वाईंट माइनस में होने
- जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 18 रिंगिट प्रति टन की वृद्धि होने की जानकारी मिली।
- अर्जेन्टीना में तेजी से चल रही बिजाई की खबरों से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है।
- आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन सुस्त ही बना रह सकता है।
फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
सोयाबीन तेल soya oil update
ग्राहकी निकलने तथा स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से गत् सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड के भाव 13500 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। बिकवाली कमजोर होने से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 150 रूपये घटकर 12500 रूपये प्रति क्विंटल हो गया। महाराष्ट्र में सोया रिफाइंड के भाव 12900/ 13100 रूपये बोले गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें और अधिक घट-बढ़ की संभावना नहीं है।
गिरावट की उम्मीद कम
नोट -: रिपोर्ट विभिन्न स्रोत इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित करके व्यापारी के सलाह से बनाई गई है के बाद भी Mandikabhav.net किसी भी प्रकार के निवेश या सोयाबीन भविष्य की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है अपना व्यापार अपने विवेक से

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com