Sarso weekly Report : सरसों तेजी मंदी साप्ताहिक रिपोर्ट !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Sarso weekly Report : सरसों तेजी मंदी साप्ताहिक रिपोर्ट ! मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े

2 सितंबर सोमवार को सरसों कंडीशन जयपुर 6600 रुपए प्रति क्विंटल खुला था 7 सितंबर शनिवार ₹6550 पर बंद हुआ पिछले सप्ताह के दौरान सरसों भाव पर दबाव होने के कारण ₹50 की गिरावट देखने को मिली है क्योंकि सरसों की पर्याप्त सप्लाई और डिमांड अभी काम है

यहां भी पड़े =: भारत में CBOT और अमेरिका करेगी सोयाबीन तेज !

आगे आने वाले समय में सरसों के भाव क्या तेज हो सकते हैं ?

  • अभी सरसों के डिमांड काफी मजबूत है उसके बावजूद भी भाव कमजोर है
  • क्योंकि पर्याप्त सप्लाई है इस सीजन की सरसों के बुवाई 90% तक हो चुकी है
  • बुवाई में इस बार थोड़ी कमी देखी जा रही है
  • इस बार उत्पादन घटने की संभावना भी बताई जा रही है
  • जिससे मिलो के पास सरसों की डिमांड ज्यादा रहेगी
  • एवं आगे आने वाले समय में सरसों की सप्लाई कम रह सकती है
  • सरकारी सरसों की क्वालिटी खराब होने के बावजूद नीलामी अभी ऊंची बोली जा रही है
भाव और तेजी मंदी  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

ऊंची बोली ने अभी सरसों के भाव को बड़ी गिरावट से बचा रखा है लेकिन जैसे-जैसे सरसों की नई आवक आने लगेगी ऐसे में सरसों के भाव पर दबाव और बढ़ सकता है

  • किसान साथियों मिलो के पास सरसों तेल और सरसों खल का पर्याप्त स्टॉक रखा है
  • सरसों तेल की कीमतें अभी पाम तेल से भी नीचे चल रही है
  • मिलरो के पास पर्याप्त स्टॉक होने से सरसों तेल एवं खाल में कोई खास डिमांड
  • अभी निकलने वाली नहीं है
  • जिससे सरसों के भाव पर और दबाव रह सकता है
  • यानी कि सरसों में अभी बड़ी तेजी की कोई खास उम्मीद नजर नहीं आ रही है
  • लेकिन अगले सीजन उत्पादन घटने की उम्मीद से सरसों अपने सपोर्ट 6525 पर स्थिर रहेगी
  • और कोई खास गिरावट की उम्मीद भी अभी नजर नहीं आ रही है
  • अपना व्यापार अपने विवेक पर करें
सरसों के वर्तमान भाव इस प्रकार चल रहा है
  •  गंगापुर सिटी (GANGAPUR CITY): 6240 रुपये प्रति क्विंटल
  • श्री गंगानगर (SRI GANGANAGAR): 5450-5820 रुपये प्रति क्विंटल
  •  अलवर सलोनी (ALWAR SALONI): 7100 रुपये प्रति क्विंटल
  •  कोटा सलोनी (KOTA SALONI): 7075 रुपये प्रति क्विंटल
  •  शम्साबाद सलोनी (SHAMSABAD SALONI): 7125 रुपये प्रति क्विंटल
  • सलोनी डिग्नर (SALONI DIGNER): 7125 रुपये प्रति क्विंटल
  •  कोटा महेश (KOTA MAHESH): 7050 रुपये प्रति क्विंटल
  •  गोयल कोटा (GOYAL KOTA): 6250 रुपये प्रति क्विंटल
  •  नदबाई (NADBAI): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
  •  डीग (DEEG): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
  •  नगर (NAGAR): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
  • कुम्हेर (KUMHER): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
  • कमन (KAMAN): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
  •  भरतपुर (BHARATPUR): 6182 रुपये प्रति क्विंटल
भाव और तेजी मंदी  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है क्या इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है कृपया अपना व्यापार अपने विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment