विदेश के गाय की नई किस्म अब भारत में जो देगी दूध में भारी (Rashtriya Gokul Yojana) उत्पादन जाने पूरी जानकारी…
Rashtriya Gokul Yojana | हमारे देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार साथ मिलकर कार्य कर रही है अब ऐसे में किसानों को एक सबसे बड़ी समस्या यहां आती है कि उनके पशुओं का दूध उत्पादन काफी कम है
हमारे देश में जो गिर गाय किसानों द्वारा पाली जाती है उनका औसतन दूध उत्पादन 15 लीटर से 20 लीटर तक अधिकतम होता है अब ऐसे में किसानों को उनके लागत का सही दाम नहीं मिल पा रहा है
राज्य सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिसके तहत किसानों को ब्राजील में विकसित गीर गाय के सीमन किसानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे इस गिर गाय की किस्म की खास बात यह है कि इसका औसतन दूध उत्पादन 50 लीटर तक होता है और भी कई खासियत इस गाय में है तो आईए जानते हैं कहां पर चलाई जा रही है यह महत्वपूर्ण योजना और कैसे ले सकते हैं किसान इस योजना का लाभ
राष्ट्रीय गोकुल योजना क्या है | Rashtriya Gokul Yojana
राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत राजस्थान में किसानों को खास तरह से विकसित ब्राजील में जो गिर गाय हैं उनके सीमन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं राजस्थान के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोधाराम कुमावत ने बताया है कि किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कार्य कर रही है
और किसानों को इस योजना के तहत किसान साथियों खास तरह से विकसित ब्राजील की गीर गाय के सीमन उपलब्ध करवाए जाएंगे जिससे हमारे देश में भी किसानों को सही उत्पादन दूध का मिल पाएगा
इस गाय की खासियत की बात करें तो इस गाय से किसानों को औसतन 50 लीटर तक दूध उत्पादन भी देखने को मिलेगा यह योजना भी राजस्थान के 23 जिलों में चलाई जा रही है और 23 जिलों के मूल निवासी किसान इस योजना का लाभ
यहां भी पड़े -: अब हर तरह से होगी किसानो के फसल को सुरक्षा सरकार दे रही तार फेंसिंग पर भारी सब्सिडी जाने !
यहां भी पड़े -: दूध में करनी है अच्छी बड़ोतरी तो पशुओं को खिलाए ये 5 प्रकार के आहार जाने पूरी जानकारी !
सिर्फ ₹100 में उपलब्ध करवाया जाएगा खास किस्म की गीर गाय का सीमन Rashtriya Gokul Yojana
किसान साथियों सबसे अच्छी बात यह है कि जो खास किस्म की गीर गाय का सीमन ब्राजील से लाया गया है यह किसानों को सिर्फ और सिर्फ ₹100 में उपलब्ध करवाया जाएगा अभी ताजा आंकड़ों के यदि हम बात करें तो किसानों के हवाले से 10000 डोज का डिमांड है | Rashtriya Gokul Yojana
जिसे सरकार जल्द से जल्द पूरा करेगी यदि आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो लाभ लेना चाहते हैं तो अपना जी की मित्र केंद्र जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप पशुपालन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन पशुपालन विभाग ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसान साथियों मेरा नाम मनोज(Manoj) मीणा है में काफी लंबे समय से mandikabhav.net से एक author के रुप में जुड़ा हु मै इस website पर किसानों से जुड़ी हर पहलू जैसे तेजी मंदी रिपोर्ट, आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीके, किसानी योजनाएं, सब्सिडी आदि के बारे में विशेषज्ञ की राय के बाद इस पर पोस्ट के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराते है आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयेगी बाकी कुछ भी त्रुटि पाए जाए तो कृपया मुझे email जरूर करे मेरा email–mr.ajaymeena777.gmail.com