किसान साथियों जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025) में अपनी फसल को बीमा से सुरक्षित करने में रह गए थे अब उनके लिए एक सुनहरा मौका दोबारा से आया है…
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -: 2025 में प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए किसानों को दी बड़ी खुशखबरी जाने पूरी खबर ! इसके तहत किसान अब 10 जनवरी 2025 तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की डिटेल में बात करने वाले हैं और इसमें जो कुछ अपडेट सरकार की तरफ से किए गए हैं जो किसानों के लिए जानना काफी जरूरी है उनके बारे में भी हम बात करेंगे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 (Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि सरकार की तरफ से 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है और किसान अब 10 जनवरी 2025 तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं और अपनी फसलों को एक सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं किसान अपनी फसलों का बीमा 1.5% बीमांकन राशि देखकर करवा सकते हैं रबी सीजन के तहत समस्त तिलहन और दहलन की फसलों का आप बीमा करवा सकते हैं और उन्हें एक सुरक्षा कवच प्रदान कर सकते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025 रबी फसलों के लिए क्या प्रीमियम राशि सरकार की तरफ से तय की गई है
सरसों की फसल पर सरकार की तरफ से बीमा राशि 31460 रूपए प्रति हेक्टेयर तेय की गई है जिसका बीमा करवाने के लिए किसानों को व
बिमित राशि का 1.5 परसेंट प्रीमियम राशि के तौर पर बीमा करवाना होगा यानी कि किसान सरसों का बीमा करवाने के लिए 471.9 रुपए देखकर सरसों का बीमा करवा सकते हैं
इस प्रकार गेहूं की बात करें तो सिंचित गेहूं की फसल पर बीमा राशि प्रति हेक्टेयर 37290 है जिसके डेढ़ परसेंट किसान बीमांकन राशि के तौर पर बीमा करवा सकते हैं यानी की 559.39 रुपए तय कि गई है
असिंचित गेहूं की फसल पर बीमा राशि प्रति हेक्टेयर 25000 है जिसके डेढ़ परसेंट किसान बीमांकन राशि के तौर पर बीमा करवा सकते हैं यानी की 510 रुपए तय कि गई है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- किसान की जमीन के दस्तावेज
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- एप्लीकेशन फार्म
- किसान के द्वारा फसल की बुवाई की जाने वाली तारीख
69,515.71 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए !
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चालू रखने की मंजूरी दे दी है उसी के साथ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 69,515.71 करोड़ का बजट सरकार की तरफ से निर्धारित किया गया है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक वरदान से काम नहीं है
जिससे किसान अपनी फसल को एक कवच प्रदान कर सकते हैं यदि किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण किसान को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई सरकार करती है जिससे किसान को नुकसान होने की स्थिति में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं उठाना पड़ता है
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाखों किसानों को सीधा लाभ ! Prime Minister Crop Insurance Scheme
किसान साथियों कई बार ऐसी कुछ स्थितियों किसानों के सामने आ जाती है जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे की ओलावृष्टि, अधिक बारिश होना सूखा पड़ जाना पाला या फिर किसी भी प्रकार से आग लग जाना या फिर और कोई समस्या किसान के सामने आ जाती है जिससे किसान को खेती में अपनी फसलों में नुकसान हो जाता है तो..Prime Minister Crop Insurance Scheme 2025
इस स्थिति में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभ ले सकता है यदि उसने उसकी फसल का बीमा करवा रखा है तो जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार बीमित राशि के तहत करेगी तो आप भी प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(Prime Minister Crop Insurance Scheme )का लाभ ले योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा अवश्य करवाएं और उन्हें एक सुरक्षा कवच प्रदान करें
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com