सर्दियों में इन रोगों से आलू की फसल (Potato cultivation)को बचा ले तो मिलेगी अच्छी पैदावार जाने रोगों के नाम और उनसे बचाव के उपाय..
Potato cultivation : सर्दियों के सीजन में आलू की फसल को इन रोगों से बचाए होगा दुगना मुनाफा जाने रोगों के नाम और उपचार ! किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं अभी सर्दियों का मौसम चालू है किसान साथियों आलू की फसल में सबसे ज्यादा देखभाल का समय यही है यदि इस समय पर हम आलू की फसल का ध्यान नहीं रखते हैं तो हमें उत्पादन में भारी गिरावट देखने को मिलेगी
क्योंकि इस समय पर ही आलू की फसल में सबसे ज्यादा रोगों का प्रकोप रहता है पाला का प्रकोप रहता है और भी कई प्रकार की दिक्कत है आलू की फसल में इस समय पर हमें देखने को मिलती है जैसे की तापमान गिर जाने से और कोहरे के प्रकोप से आलू की फसल में कई प्रकार के रोग और कीटों का प्रभाव आ जाता है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जिन्हें यदि समय पर नहीं देख कर उनका समाधान नहीं किया जाए तो किसानों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है आज हम बात करेंगे आलू की फसल (Potato cultivation) में इस समय पर आने वाले प्रमुख रोग एवं उनसे बचाव के लिए क्या उपाय करें जिस किसी भी प्रकार से उत्पादन में गिरावट नहीं देखने को मिले और वृद्धि ज्यादा रहे उत्पादन में और गुणवत्ता में भी सुधार आए
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
आलू की फसल में इस समय पर आने वाले प्रमुख रोग Potato cultivation
झंझा रोग :– झंझा रोग या लाही किट आलू की पत्तियों पर दिखाई देता है यह किट आलू को पत्तियों को बुरा तरीके से प्रभावित करता है और उन्हें खा कर छोटे-छोटे छेद कर देती है इसके लक्षण इस प्रकार दिखाई देते हैं की पत्तियों में छोटे-छोटे छेद दिखाई दे और पत्तियां हल्की-हल्की पीले पड़े तो समझ लीजिए कि आपके आलू के ऊपर झंझा किट का प्रकोप है
यह कीट उत्पादन में काफी गिरावट लाता है और इससे आलू की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है जिससे किसानों को इसके रेट भी कम मिलते हैं यह किट पत्तियों को खाकर पौधे को और पत्तियों को पिला कर देता है जिससे बचाना किसानों के लिए काफी जरूरी होता है
यदि इसका समय पर नियंत्रण नहीं किया जाए तो यह पत्तियों को खाकर पौधे की ग्रोथ को कम कर देता है जिससे आलू की साइज छोटा रहती है इसका नियंत्रण करने के लिए अब जैविक उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि नीम का तेल और रासायनिक कीटनाशक आप इमिडाक्लोप्रिड दवा का छिड़काव कर सकते हैं इससे आपको काफी जल्दी नतीजे देखने को मिलेंगे
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Potato cultivation || माहु रोग :- यहां लोग छोटे-छोटे कीटों के कारण होता है यह रोग आलू की फसल के अलावा कई और फसल जैसे कि सरसों और मसूर पर भी अपने प्रकोप दिखाती है इस रोग में पत्तियों पर छोटे-छोटे से कट आ जाते हैं जिससे पत्तियां मुरझाए और चिपचिपी दिखाई देती है
जिससे पौधे की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम होती है और पौधा मुरझाने लगता है और सूखने लगता है जिससे आलू की गुणवत्ता पर भी प्रभाव आता है आलू साइज छोटा हो जाती है जिससे किसानों को उसे प्रकार का उत्पादन नहीं मिल पाता जो वहां ले सकते हैं
इस रोग का भी समय पर नियंत्रण करना किसानों के लिए अति आवश्यक है यदि इसका समय पर नियंत्रण करना है तो रासायनिक कीटनाशकों के रूप में आप डाईमिथोएट और थायामेथोक्साम का छिड़काव कर सकते हैं
पाला करेगा प्रभावित (Potato cultivation) :- सर्दियों के मौसम में जब तापमान काफी गिर जाता है तो आलू की फसल में पाला लगने की समस्या देखने को मिलती है इसमें आलू की पत्तियां बुरी पड़ जाती हैं और पेड़ मुरझाया सा दिखने लगता है धीरे-धीरे करके पेड़ सूखने ऐसी समस्या आ जाती है
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है क्योंकि उत्पादन में भी गिरावट इस रोग के कारण आ जाती है इससे बचने के लिए किस खेत में पानी का हल्का छिड़काव करें और खेत के आसपास धुआं कर दें ताकि तापमान में वृद्धि हो सके और पहले जैसी समस्या से किस बच सके आप पौधे को प्लास्टिक या फिर जूट के साथ धक भी सकते हैं : Potato cultivation
नोट : किसान साथियों यहां सब दवा का छिड़काव करते समय आप आपके क्षेत्र के किसी शिक्षक को आपके खेत का एक बार प्रमाण आवश्य करवाई और उनसे सलाह ले
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com