किसान साथियों अनार के पौधे में फल न आने की दशा में करे यह रामबाड़ तरीका लगने लगेंगे (Pomegranate Crop) फल जरूर जाने..
Pomegranate Crop : किसान साथियों यदि आपने भी आपके खेतों पर अनार के उच्च एक या दो पौधे लगाए हैं लेकिन उनमें फल नहीं आ रहे हैं या फिर फल बेहद कम आ रहे हैं फल का आकार छोटा है या फिर फल का स्वाद सही नहीं है तो आज के इस आर्टिकल में हम अनार के पौधे के बारे में कैसे जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं
जो कि आपके लिए काफी लाभदायक रहने वाली है और यह जानकारी किसानों के सांसद ऐसे लोगों के लिए भी लाभदायक है जो की बड़े-बड़े शहरों में रहते हैं लेकिन अपने छत पर अनार के पौधे उन्होंने लगा रखे हैं..Pomegranate Crop
और उनमें फल नहीं आ रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम कुछ प्रमुख जानकारी अनार के पौधे के बारे में आपसे साझा करने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े काफी लाभदायक आर्टिकल किस साथियों आपके लिए या होने वाला है
कैसे करें अनार के पौधे की रोपाई | Pomegranate Crop
यदि किसान साथियों आप इंडौर में अनार के पौधे की रोपाई करने वाले हैं तो इसके लिए आपको एक गमला लेना है जिसकी साइज काफी बड़ी होनी चाहिए उसमें आपको कोकोपीट और मिट्टी का मिश्रण लेना होगा इसमें कुछ और भी जैविक खाद का इस्तेमाल आप कर सकते हैं
जो कि आप नर्सरी से काफी आसानी से काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं इसके बाद आप इसमें भूरी मिट्टी और रेतीली मिट्टी लेनी है और अच्छे से इन्हें मिक्स करके गमले में भर देना होगा
और इसके बाद में आपको पौधे की रोपाई करनी होगी और समय-समय पर पौधे की देखभाल करनी होगी यही प्रक्रिया आप खेतों पर यदि अनार के पौधे लगाना चाहते हैं तो उसके लिए अपना सकते हैं
यहां भी पड़े-: अब दवाई छिड़काऊ का काम करे ड्रोन से सरकार देगी 60% तक की सब्सिडी !
यहां भी पड़े-: इस राज्य में किसान एक पेड़ के फल फूल से लेकर तने से भी कमाई कर रहे जाने पूरी जानकारी !
कौन सा है या विशेष खाद जिससे अनार के पौधे में आएंगे जल्दी फल Pomegranate Crop
किसान साथियों जब आपके अनार के पौधे की उम्र 1 वर्ष हो जाती है या फिर इससे ज्यादा समय हो जाती है यानी कि वह फल देने के लिए तैयार हो जाता है उसे समय पर आपको 2 लीटर पानी लेना है
और उसमें दोस्तों आधा चम्मच के करीबन ह्यूमिक एसिड मिलना होगा ह्यूमिक एसिड से पौधे में पानी सूखने की क्षमता बढ़ जाएगी और प्रकाश संश्लेषण में भी पौधे को सहायता मिलेगी हालांकि आप ह्यूमिक एसिड के उपयोग से पहले नजदीकी कृषि विशेषज्ञ से आवश्यक सलाह ले..Pomegranate Crop
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com