किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने किया 20 वी किस्त की तारीख का ऐलान जाने (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) आवश्यक निर्देश…
PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को पूरे वर्ष में ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती है जैसे किसान अपनी खेती के कार्यों को काफी आसानी से कर पाते हैं
विभिन्न कार्यों में इस राशि का उपयोग कर पाते हैं अभी तक प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 19 किस्त जारी हो चुकी है और किसान बेसब्री से अब 20 वी किस्त का इंतजार कर रहे हैं 20वीं किस्त कब आएगी आ गई नई तारीख जरूर जाने
जो कि 20वीं किस्त अभी तक जारी नहीं हुई है किन-किन विशेष बातों का किसान ध्यान रखें और किन किसानों को 20वीं किस्त नहीं दी जाएगी या फिर आप इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं इन सब चीजों पर विस्तार से आज हम चर्चा करने वाले हैं
कब आएगी प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 20वीं किस्त | PM Kisan Samman Nidhi Yojana
किसान साथियों प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत पूरे भारत में 9.8 करोड़ किसान लाभ ले रहे हैं जिन्हें सरकार की तरफ से हर वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है 2000-2000 की किस्तों के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की जो पिछली किस्त आई थी वह 24 फरवरी 2025 में आई थी
प्रधानमंत्री किसान योजना की 20वीं किस्त जून में जारी होने वाली थी लेकिन इसमें कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हुई है और अब यहां किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए कहा है की प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त प्रधानमंत्री जी 2 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे
किन-किन विशेष चीजों का रखें किसान ध्यान | PM Kisan Samman Nidhi Yojana
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए किसान साथियों आपको समय-समय पर केवाईसी करवानी अनिवार्य रहती है तो इस बार भी केवाईसी की जांच करवा ले एवं अब फार्मर आईडी तुरंत बनवाए क्योंकि जिन किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई है उन्हें कई प्रमुख योजनाओं से वंचित किया जा सकता है
किसानों के लिए विशेष सलाह
PM Kisan Samman Nidhi Yojana | किसान समय-समय पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करते रहें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसे तुरंत हल करें स्टेट्स चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियली वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
इसके बड़ा वह आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जैसे ekyc, new farmer Registration,Know your status,mobile number update
इनमे से आपको know your status पर क्लीक करना होगा
डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
फिर इसके आपको Regstraion नंबर डालना होगा अगर आपको Regstraion नम्बर याद न हो तो आप उपर लिखे Know your registration no. वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
इसके लिए डायरेक्ट यहां क्लिक कर सकते हैं https://pmkisan.gov.in/KnowYour_Registration.aspx
इसके बाद आप चाहे तो आधार या अपने regestrade मोबाइल नंबर से otp के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नम्बर पता कर सकते है
इसके बाद आप फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक कर सकते है
या फिर यहां क्लिक करें https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus_New.aspx
ओर उसमे सब जगह हरा टिक लगा हो ये अवश्य चेक कर ले इसके बाद
अगर कुछ गडबड हो जैसे आधार लिंक तो उसे ठीक करा ले बैंक अपडेट वैसे बैंक का इतनी समस्या नहीं आयेगी क्योंकि आधार की जिस बैंक से डीबीटी एक्टिव होगी उसी में पैसे जायेंगे
इसलिए ये चेक अवश्य करा ले आपकी dbt किस बैंक से लिंक है
इसके बाद ekyc समस्या हो तो वह आप इस तरह ठीक करे
सबसे पहले फिर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर आना है
फिर ekyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
या फिर डायरेक्ट ईकेवाईसी वाले ऑप्शन पर जाना है तो यहां क्लिक करें https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx
फिर ekyc के लिए आधार नंबर मांगेगा उस पर क्लीक करना होगा
फिर आपका आधार जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसे पर एक ओटीपीआएगा
जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी लेकिन अगर केवाईसी करने में इस तरह प्रॉब्लम आ रही तो आप सीएससी या ऑनलाइन एमपी दुकान पर जाकर यहां ईकेवाईसी अवश्य पूरी करा ले !
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com