किसान साथियों फसल बीमा इस तारीख से पहले अवश्य करवाए साथ ही दूसरी किस्त को लेकर क्या है (Pm Fasal Bima Yojana)अपडेट जाने..
किसान साथियों प्रधान फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन के लिए आ गई आखिरी तारीख इससे पहले करें यहां जरूरी काम इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा की दूसरी किस्त 8000 करोड़ की क्या है खबर आई जानते हैं विस्तार से पूरी रिपोर्ट..
किसान इस तारीख तक करवा सकेंगे फसल बीमा ? Pm Fasal Bima Yojana
किसान साथियों रबी सीजन में जिलेवार अधिसूचित फसलों का बीमा किसान 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं हालांकि कागजों में सरकार ने फसल बीमा को स्वैच्छिक बता रखा है |
किसानों की अनुमति के बिना कट रहा है फसल बीमा प्रीमियम !
किसान साथियों सरकार ने फसल बीमा को सुरक्षित बता रखा है लेकिन जिन किसानों ने फसल ऋण ले रखा है उनके खातों से 31 दिसंबर से पहले अनिवार्य रूप से प्रीमियम काट लिया जाएगा ऋण लेने वाले संस्थान का काम किसानों को जागरूक करने का है लेकिन सीधा कमीशन नहीं लेकर सर्विस चार्ज के रूप में चार परसेंट के लिए कर्मचारियों को लगवा कर हर किसी से अनिवार्य रूप से प्रीमियम काटा जा रहा है
कई जगह पटवारी भी एस ए आर के कार्य में व्यस्त है इससे गिरदावरी नहीं कर पा रहे हैं ऐसी स्थिति में बिना गिरदावरी के बैंक फसल बीमा करेंगे साथी जिन किसानों ने अगेती फसल की बुवाई की थी उनमें से कई तो जनवरी में फसल काट भी लेंगे और उनके लिए फसल बीमा का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा |
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
आपकी मर्जी के बिना अब नही काट सकेंगे बीमा के लिए प्रीमियम | Pm Fasal Bima Yojana
अगर कोई किसान फसल बीमा के लिए सहमत नहीं है तो वहां फॉर्म भरकर दे सकता है इसे कहते से प्रीमियम नहीं कटेगा बैंक भी अन्य डाटा को यही जानकारी नहीं देते हैं किसान चाह रहे हैं कि अनिवार्यता को तुरंत प्रभावित से बंद की जाए
जिस किसान को फसल बीमा करवाना होगा वहां बैंक ई-मित्र या सीएससी केंद्र पर जाकर सुरक्षा से अपना फसल बीमा ऋण करवा लेगा हालांकि 24 दिसंबर तक ऋण देने वाले संस्थान में असहमति पत्र देने पर किसान के खाते से बैंक प्रीमियम नहीं काट सकेंगे |
यहां भी पड़े-: भावांतर की तीसरी किस्त की तारीख हुई फाइनल,इतनी तारीख तक का पैसा आएगा खाते में !
फसल बीमा के लिए अब यह होना जरूरी |
Pm Fasal Bima Yojana | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अवगत करवाया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना रवि 2025–26 के अंतर्गत गैर रानी किसानों के पंजीकरण के लिए एग्रीस्टेक और किसान आईडी का उपयोग और मान्यता अनिवार्य कर दी गई है
जिन कृषकों के पास नामांकन आईडी नहीं हो ऐसे कृषकों को मार्गदर्शन सहायता प्रदान करने करने और भारत सरकार के पत्र में 29 नवंबर को जारी निर्देशों को की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दे दिए गए ज्ञात हो कि रबी फसल के लिए प्रीमियम राशि 1.5% है इसी अनुपात में केंद्र व राज्य सरकार भी प्रीमियम जमा करवाती है |
हर जिलों के लिए अलग-अलग फैसले अधिसूचित ! Pm Fasal Bima Yojana
रवि सीजन में गेहूं जो चना सरसों तारामीरा जीरा धनिया मक्का मसूर मेथी इसबगोल वाला बैगन फूलगोभी मटर आलू सौंफ प्याज टमाटर आम तरबूज लहसुन नींबू अमृत आदि सूचित फैसले हैं हर जिले में अलग फैसले तय की गई है
उन्हें का बीमा भी होगा बैंकों को सीधे तौर पर कोई कमीशन नहीं मिलता बैंक बीमा कंपनी के लिए एजेंट के तौर पर काम करती है बिक्री पर मिलने वाला कमिशन (एजेंट कमिशन) उन्हें मिलता है
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत दूसरी किस्त किसानों को कब मिलेगी |
किसान साथियों जानकारी के लिए बता देते हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने जब किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत पहले कि किसानों के खाते में डाली थी तभी घोषणा की थी कि जिन किसानों के खाते में पहली किस प्रधानमंत्री फसल बीमा की नहीं आई उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि 8000 करोड़ की प्रधानमंत्री फसल बीमा की दूसरी किस्त किसानों को जारी की जाएगी..Pm Fasal Bima Yojana
इसके बाद लगातार किसानों को इंतजार है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की दूसरी किस्त कब आएगी और यहां घोषणा लगभग 6 महीने होने को है क्योंकि अगस्त 2025 में पहली किस्त डाली गई थी और अब जब रवि सीजन का फसल बीमा हो रहा है तब यही किसानों के मन में सवाल है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की दूसरी किस्त कब आएगी
जिससे फसल बीमा करने में और प्रीमियम कटवाने में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है अगर यहां तेज सीमा पर नहीं डाला जाएगा तो उनके मन में विरोधाभा एस उत्पन्न होगा लेकिन कयास लगाया जा रहा है जिस प्रकार माननीय कृषि मंत्री ने संसद में भी इसी को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम की पूरी प्रक्रिया लगभग हो चुकी है | Pm Fasal Bima Yojana
सिर्फ किसानों के खाते में राशि पहुंचना मात्र है तो अब संभावना है कि जल्दी किसानों के खाते में या राशि डाली जाएगी इसको लेकर किसी भी प्रकार की कार्यक्रम की स्थिति या अपडेट आएगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं..Pm Fasal Bima Yojana
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com