दोस्तों अगर आप भी पीएम आवास योजना के तहत अपने गांव की लिस्ट में नाम चेक करना चाहते है तो यह देखे..
किसान साथियों प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार ने 1 अप्रैल 2016 को बेघर और आर्थिक स्थिति से कमजोर तथा गरीब मजदूर के लिए पक्का मकान सुनिश्चित हो सके इस उद्देश्य से यहां योजना प्रारंभ की है जिसके तहत लगातार सरकार अपने बजट मैं इसको लेकर राशि आवंटित करती है जिससे हर साल लाखों लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है
इसके तहत लाभार्थियों को एक लाख 20 हजार जो कि मैदानी इलाकों के लिए तथा पर्वतीय और दुर्गम इलाकों के लिए लगभग 130000 रुपए दो किस्तों में प्रदान किए जाते हैं अभी भी वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत मकान दिए जा रहे हैं..Pm Awas Plus Yojana
जिसका सत्यापन कार्य प्रगति पर चल रहा है इस के जानते हैं आप कैसे सूची में अपना नाम और साथ ही में आपका सत्यापन पूरा हुआ या नहीं यहां भी चेक कर पाएंगे तो इस पोस्ट को विस्तार से पूरा अंत तक स्टेप बाय स्टेप पड़े…
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूरी रूपरेखा इस प्रकार है | Pm Awas Plus Yojana
लक्ष्य – देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है |
मकान के लिए सहायता राशि कितनी – समतल क्षेत्र के लिए लगभग 120000 और वही कठिन और पहाड़ी दुर्गम इलाकों के लिए 130,000 आवंटित किए जाते हैं |
शौचालय की भी राशि उपलब्ध कराई जाती है – इसी योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा जो कि अभी जी राम जी के नाम से प्रचलित है उसके तहत ₹12000 प्रदान किए जाते हैं |
श्रम दिवस का पैसे – इसी योजना के तहत जी राम जी योजना सम्मिलित है जिसमें 90 से 95 मानव दिवस के बीच की मजदूरी भी आपको प्रदान की जाती है |
लाभार्थियों का चयन किस प्रकार किया जाता है –दोस्तों लाभार्थियों का चयन आवास प्लस सर्वे के आधार तथा SECC 2011 के आधार पर किया जाता है |
धनराशि वितरण – पीएम आवास योजना के तहत 3 किस्तों में सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि प्रदान की जाती है |
निगरानी और पारदर्शिता – दोस्तों बीच में आपका पैसा कोई भी विचोलियां ना खाए इसलिए सरकार ने AWAAS Soft और Awaas App के माध्यम से ई गवर्नेंस द्वारा निगरानी की जाती है |
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
आवास योजना के तहत सूची इस प्रकार देख सकते हैं |
Pm Awas Plus Yojana | दोस्तों आवास योजना के तहत अगर आप घर बैठे लिस्ट देखना चाहते हैं तो कुछ चरण है जिन्हें आपको फॉलो करना है तो आईए जानते हैं वहां सभी चरण..
पहले चरण जिसके तहत आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.dord.gov.in/netiayHome/Home.aspx पर जाना होगा |
इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना की ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जिसमें कई प्रकार के ऑप्शन रहेंगे

अब आपको उन सभी ऑप्शन में से मेनू सेक्शन में Aawassoft के विकल्प को ढूंढे और उसे पर आपको क्लिक करना है |

दूसरा चरण इस चरण में आपको रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा..
जैसे ही आवेदन Awasssoft पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा
इस मैनू में आपको आवेदक रिपोर्ट के बटन पर क्लिक कर दें
जैसे ही आप रिपोर्ट के बटन पर https://report.pmayg.dord.gov.in/netiay/newreport.aspx क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से कई प्रकार के मेनू खुल जाएंगे और इस नया पेज का नाम है rhreporting

इन सभी मेनू में आपको सीधे हाथ पर H Section दिखेगा जिसमें लिखा होगा H.Social Audit Reports
जैसे आप इस H.Social Audit Reports पर आएंगे उसी के नीचे आपको छोटे अक्षरों में
1. Beneficial Details For Verification विकल्प दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है |
चौथा चरण इसमें अब आपको कुछ और स्टेप फॉलो करना है जो इस प्रकार है..
अब आपके सामने पीएम आवास का MIS रिपोर्ट का एक नया पेज खुल जाएगा

इसी पेज पर आपको उल्टे हाथ पर कोने में अपने राज्य का नाम जिले का नाम ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करके कैप्चा कोड जो दिखाई देगा वैसे का वैसा नीचे बॉक्स में भरना है
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
यहां भी पड़े-: फसल बीमा की तारीख आई नजदीक जल्दी करे इस तारीख से पहले यह काम !
फिर इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने आपके गांव के आवास की पूरी लिस्ट खुल जाएगी जिसमें किसका घर आया कितना कंप्लीट हुआ कितनी राशि आई कितनी किस्त आई सब कुछ आपके सामने दिखाई देगा | Pm Awas Plus Yojana,
दोस्तों ऊपर जो भी आपके सामने लिस्ट खुलेगी वहां जो भी घर आ चुके हैं उनका स्टेटस दिखेगा लेकिन जो अभी सत्यापन हो रहा है उसके तहत आपका नाम जुड़ा है या नहीं वह चेक करने का तरीका आपको अगली पोस्ट या वीडियो के माध्यम से जरूर बताएंगे इसके लिए आप हमें से जुड़े रहे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें.जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
यहां भी पड़े-: भावांतर की तीसरी किस्त की तारीख हुई फाइनल,इतनी तारीख तक का पैसा आएगा खाते में !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com