किसानों के लिए खुशखबरी सरकार ने चालू की पाइप पर सब्सिडी देने की योजना जाने (Pipe Subsidy Scheme) सब कुछ डिटेल्स !
Pipe Subsidy Scheme : देशभर में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने निरंतर कई योजना चल रही है जिनके तहत किसानों को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर अनुदान सरकार की तरफ से दिया जा रहा है इसी कड़ी में राज्य सरकार इसी योजना लेकर आए जिसके तहत किसानों सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली पाइपलाइन पर सब्सिडी देने की घोषणा की गई है
उसी के साथ में सरकार जल परिवहन की लागत में भी किसानों को कुछ सहायता प्रदान करेगी दोस्तों यदि किसानों की फसल की एक सही तरीके से सिंचाई की जाए तो किसानों को अनुमान से अधिक उत्पादन मिलने की गुंजाइश रहती है लेकिन दोस्तों सिंचाई में सबसे ज्यादा अहमियत रखती है
पाइपलाइन क्योंकि यदि किसान के पास एक सही इरिगेशन सिस्टम नहीं है तो यह किसान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है इसी कड़ी में राजस्थान सरकार इस योजना के तहत किसानों को पाइप पर 50% सब्सिडी प्रदान कर रही है तो आईए जानते हैं आप इस योजना के तहत आवेदन कैसे कर सकते हैं और कितने रुपए का अनुदान सरकार की तरफ से पाइप खरीदने पर दिया जा रहा है
कितना अनुदान दिया जाएगा | Pipe Subsidy Scheme
सिंचाई के कार्यों में पाइप एक प्रमुख भूमिका निभाता है लेकिन दोस्तों बाजारों में हर एक चीजों की कीमत बढ़ती हुई नजर आ रही है इसी वजह से उसको पाइप की कीमतें दिन-ब-दिन बढ़ रही है इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने उसको पाइप की कीमत तो से किसानों को जो नुकसान हो रहा है
और वह अपनी खेती में अधिक लागत देने के बाद भी लाभ नहीं कमा पा रहे हैं इसके लिए उन्होंने पाइप पर 50% सब्सिडी देने की योजना बनाई है जिसके तहत किसानों को एचडीपीइ पाइप ₹50 प्रति मीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा और अधिकतम इस प्रकार के पाइप पर किसानों को ₹15000 का अनुदान प्रदान किया जाएगा..Pipe Subsidy Scheme
यदि बात करें पीवीसी पाइप पर भी किसानों को प्रति मीटर₹35 का अनुदान दिया जाएगा और अधिकतम ₹15000 का अनुदान किसान पीवीसी पाइप पर ले सकते हैं एचडीपीई लैमिनेटेड फ्लैट ट्यूब पर किसानों को ₹20 प्रति मीटर के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा और इस पर भी अधिकतम मूलधन सीमा ₹15000 ही है
किसान कैसे कर सकते हैं इस योजना के तहत आवेदन | Pipe Subsidy Scheme
यदि आप भी राजस्थान के मूल निवासी किसान है और आप भी इस योजना के तहत आवेदन करके पाइप पर अनुदान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा
पोर्टल पर जाने के बाद आपको पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करनी है और इस प्रकार आप काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं किस साथी यदि खुद आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो वह किसी भी ईमित्र सेंटर पर जाकर काफी आसानी से आवेदन करवा सकते हैं और इस योजना में भी पहले और पहले पाओ लागू रहेगा…Pipe Subsidy Scheme
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: आने वाले समय में नई सरसों में तेजी की कितनी गुंजाइश जाने इस तेजी मंदी की स्पेशल रिपोर्ट में
यहां भी पड़े =: अब तक गेहूं खरीदेगी आंकड़े कहां तक पहुंचे क्या है राज्य सरकार की रणनीति जरूर पड़े !
यहां भी पड़े =: अब सरकार खुद देगी गन्ने की सबसे उन्नत बीज की किस्म पर भारी सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 140000 रुपए तक की सब्सिडी 11 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि जल्दी करें !
यहां भी पड़े =: कृषि विभाग दे रहा है इस यंत्र पर 3 लाख 50 हज़ार तक की सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
यहां भी पड़े =: अब किसानों के लिए बुवाई करना हुआ आसान सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 60000 की सब्सिडी पड़े जानकारी
सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com