किसान साथियों विपणन वर्ष 2025/26 के लिए धान MSP पंजीयन की तारीख घोषित हो चुकी है और किसान इस तारीख से करवा सकते हैं (Paddy Msp Panjiyan) पंजीयन..
Paddy Msp Panjiyan | लगातार दोस्तों किसने की फसलों में नुकसान की खबरें आ रही है धान की फसल में भी काफी जगह पर नुकसान की खबर आई है इसमें मध्य प्रदेश सरकार दोस्तों न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर धान की खरीदी करने वाली है
जिसके लिए पंजीयन की तिथि सामने आ चुकी है जिस पर सरकार निशुल्क एवं शासन के दोनों माध्यम से पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है
धान का पंजीयन करवाना किसानों के लिए इसलिए भी जरूरी है कि इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी में किसानों को एक अच्छी दर मिलने वाली है न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों की लागत के ऊपर उन्हें धरती जाती है ए जानते हैं तारीख पंजीयन करवाने की।
इस तारीख से प्रारंभ होगी न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी के लिए पंजीयन धान की मध्य प्रदेश में Paddy Msp Panjiyan
कलेक्टर अंशुल गुप्ता के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन 15 सितंबर 2025 से करवा सकते हैं किसानों को विशेष रूप से पंजीयन करवाने की सलाह कलेक्टर द्वारा दी गई है
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार इस बार धान की खरीदी करेगी और पिछले साल जो MSP पर बोनस दिया गया था
इसलिए इस बार किसानों में काफी अच्छा उत्साह न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रधान बिक्री के लिए है कलेक्टर महोदय के अनुसार सरकार ने इस वर्ष दोनों रूप में पंजीयन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई है निशुल्क एवं सशुल्क
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
यहां भी पड़े-: सोयाबीन 5000 होने कितनी उम्मीद जाने डिजिटल दरबार के अनुसार पूरा विश्लेषण !
Paddy Msp Panjiyan | कब तक करवा सकते हैं किसान पंजीयन
किसान सत्तू के लिए विशेष सूचना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर यदि आप इस बार धान की बिक्री करने के विचार में है तो 15 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच में पंजीयन अवश्य करवा ले क्योंकि मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पंजीयन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर रखी गई है
कहां से करवाई न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए पंजीयन
न्यूनतम समर्थन मूल्य धान बिक्री के लिए आप पंजीयन ग्राम पंचायत सीएससी केंद्र एमपी ऑनलाइन साइबर कैफे पीएम अप एवं लोक सेवा केंद्र से करवा सकते हैं..Paddy Msp Panjiyan
पंजीयन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड बैंक पासबुक खसरा खतौनी मोबाइल नंबर समग्र आईडी
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com