किसान साथियों धान के किसानों के लिए फिर खुशखबरी अब इस राज्य में मिलेगा अतिरिक्त बोनस(Paddy Bonus News)जाने सब कुछ डिटेल्स में…
Paddy Bonus News : किसान साथियों देशभर में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी चल रही है और उसकी भुगतान की प्रक्रिया थी जिसे हो रही है धान की अंतर समर्थन मूल्य यानी की 2300 रुपए पर सरकार की तरफ से खरीदी की जा रही है लेकिन कुछ-कुछ जगह पर इस पर काफी अच्छा बोनस भी सरकार की तरफ से दिया जा रहा है जिसका भुगतान तिथि तक होगा किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Paddy Bonus News |धान का बोनस का भुगतान होगा इस तारीख तक :- किसान साथियों देश भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की गई है और कई जगहों पर धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर किसानों को बोनस भी दिया गया है छत्तीसगढ़ में किसान साथियों ₹2300 पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है और उसे पर सरकार की तरफ से ₹800 प्रति कुंतल तक का बोनस देने की बात कही गई है
जिसका भुगतान किसानों को 8 फरवरी 2025 तक किया जाएगा जो सबसे अच्छी बात है नियमित रूप से जो ₹2300 न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी के हैं वह किसानों को तुरंत भुगतान किया जा रहा है लेकिन बोनस की राशि कुछ समय में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी
यहां भी पड़े =: मात्रा डेरी बिज़नेस से यह महिला किसान बना रही है लाखों रुपए महीने के जानें इनके बारे में !
ऐसी खबरें निकल कर आ रहे हैं और अभी एक और खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश में भी गेहूं और धान पर सरकार बोनस देने के विचार में है लेकिन बोनस पद्धति में कुछ बदलाव सरकार की तरफ से किया जा सकता है जैसे की सरकार प्रति क्विंटल पर बोनस ना देकर प्रति हेक्टर पर बोनस दे सकती है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
धान किसानों का होगा लाभ | Paddy Bonus News
किसान साथियों हर एक राज्य में अलग-अलग हिसाब से किसानों को कृषि उपज पर बोनस दिया जाता है हरियाणा राज्य में प्रति हेक्टेयर किसानों को ₹2000 तक का अनुदान यानी की बोनस दिया गया है इसी को देखते हुए और किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने धान पर प्रति क्विंटल ₹800 का बोनस देने का फैसला लिया है
यहां फैसला दिनांक 19 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्रीमान विष्णु देव साय जी की अध्यक्षता में लिया गया है महानदी भवन में एक बैठक जो कैबिनेट स्तर की थी उसमें यह एम फैसला किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से लिया गया है
यहां भी पड़े =: बांग्लादेश निर्यात खबर से धान में तेजी कितनी रही जाने धान सहित कपास नरमा के रेट !
लाखों किसानों को होने वाला है इस बोनस से लाभ छत्तीसगढ़ में !
Paddy Bonus News | इस बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमान विष्णु देव साय जी अध्यक्षता में कई और भी फैसला किसानों के लिए गए हैं इस निर्णय के तहत सरकार 27 लाख किसानों को₹3100 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से बोनस राशि के रूप में किसानों को मुहिया कराया जाएगा
अब भी प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चल रही है और सरकार शेष राशि का भुगतान अगले महीने तक करेगी और इस निर्णय से सीधा-सीधा 27 लाख किसानों को लाभ होने वाला है सरकार की ऐसी कई लाभकारी योजनाएं प्रदेश में अभी लागू है जिसे किसानों को और भी लाभ हो रहा है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
₹800 प्रति क्विंटल की दर से बोनस कब आएगा किसानों के खातों में :- किसान साथियों प्रदेश भर में अभी निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 पर धान की खरीदी चल रही है और इसके भुगतान भी सरकार की तरफ से किया जा रहे हैं अब ऐसे में सरकार ने यह निर्णय लिया है कि ₹800 प्रति कुंतल की दर से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर भुगतान किया जाएगा यानी कि धान का कुल भुगतान अभी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार की तरफ से किया जाएगा
Paddy Bonus News | धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब ₹3100 प्रति क्विंटल हो चुका है और बाकी शेष अन्य राशि का भुगतान सरकार अगले महीने यानी 2025 फरवरी तक करेगी ऐसा सरकार ने बोला है सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी पूरे भारत में की जा रही है और अलग-अलग राज्य के हिसाब से सरकार अलग-अलग बोनस धन पर किसानों को प्रदान कर रही है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जिससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है अब ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह अहम फैसला किसानों को काफी लाभ देगा क्योंकि इससे किसानों की आय में भी काफी वृद्धि होने वाली है जहां पर धान का भाव सिर्फ ₹2300 प्रति क्विंटल किसानों को पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मिल रहा था
अब उसमें ₹800 की वृद्धि सरकार ने की है यानी कि अब ₹3100 धान का प्रति क्विटल भाव किसानों को मिलने वाला है यानी कि सीधा-सीधा किसनो की आय में ₹800 की वृद्धि प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकार ने की है ऐसी कई लाभदायक योजना किसानों को फायदा पहुंचा रही है..Paddy Bonus News
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
नोट: Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com