Onion Report 2025 | प्याज की तेजी मंदी अब किन कारकों पर निर्भर है जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों प्याज में जाने सावन का महीना लायेगा तेजी या नही जाने(Onion Report 2025)विस्तार से इस रिपोर्ट में..

Onion Report 2025 | देशभर में प्याज बाजार में अभी उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल रही है प्याज बाजार में दोस्तों अभी जो दम किसानों को मिल रहे हैं उनमें किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है

अब दोस्तों डिमांड निकलने लगी है महाराष्ट्र की तरह मध्य प्रदेश में भी दोस्तों एक कांदा उत्पादक संघ की स्थापना की जाए जिससे दोस्तों प्याज किसानों को उनकी लागत का सही मूल्य मिल पाए और उनकी मेहनत की सही कीमत मिल पाए दोस्तों गुजरात में और महाराष्ट्र में कांदा बाजार के लिए एक सही प्रतिनिधि होने के कारण सरकार ने वहां पर अपने-अपने स्तर से कुछ-कुछ सहायता राशि किसानों को उपलब्ध करवाई

जिससे किसानों को वहां पर कुछ फायदा हुआ लेकिन ऐसा कुछ भी दोस्तों हमारे मध्य प्रदेश में देखने को नहीं मिला मध्यप्रदेश के किसानों को अपना प्याज कम दाम पर बेचना पढ़ रहा है

और दोस्तों अब आगामी दिनों में प्याज बाजार में क्या स्थिति रह सकती है क्या सावन के कारण बाजार कुछ डाउन हो सकता है साप्ताहिक समीक्षा क्या कह रही है आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में

इंदौर मंडी साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट Onion Report 2025

दोस्तों मध्य प्रदेश की प्रमुख इंदौर मंडी में प्याज बाजार में इस सप्ताह में एक अलग स्थिति देखने को मिली सप्ताह की शुरुआत में हमें सोमवार के दिन आवके 35000 बोरियों के आसपास देखने को मिल रही थी जो की काफी कम थी

लेकिन दोस्तों सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शनिवार के दिन यहां आवक के 45000 बोरियों के आसपास हमें देखने को मिली यानी कि पूरे सप्ताह के दौरान हमें 10 है बोरी का इजाफा देखने को मिला और मांग में हमें हालांकि हल्का-फुल्का दोस्तों सुस्तापन देखने को मिला है

अब अच्छे प्याज की आवके बढ़ने लगी है जिस कारण से दोस्तों इस सप्ताह के दौरान में 50 से 70 रुपए तक का सुधार पूरे सप्ताह में देखने को मिला जैसा कि आप ग्राफ में देख पा रहे होंगे हालांकि महाराष्ट्र के प्रमुख नासिक मंडी में बाजार आखिरी कारोबारी दिवस कुछ नरमाहट देखने को मिली

बांग्लादेश प्याज निर्यात को लेकर क्या खबर है Onion Report 2025

दोस्तों बांग्लादेश प्याज निर्यात काफी बड़ा मुद्दा भी बनाया हुआ है हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि अभी तक दोस्तों बांग्लादेश को लेकर कोई सटीक और बड़ा अपडेट सामने नहीं आ रहा है

हालांकि इस बार दोस्तों बांग्लादेश को हमारे प्याज़ की जरूरत है यह बात निश्चित है और बांग्लादेश को दोस्तों हमारे यहां से निर्यात करना होगा यहां भी निश्चित है लेकिन अभी तक कोई ठोस अपडेट बांग्लादेश प्याज निर्यात को लेकर नहीं है

घरेलू बाजार डिमांड की स्थिति

Onion Report 2025 | दोस्तों घरेलू बाजार में प्याज की डिमांड में हल्की सी कमी देखने को मिल रही है क्योंकि सावन महीना स्टार्ट हो चुका है जिसमें दोस्तों अधिकांश क्षेत्रों में प्याज का इस्तेमाल कम किया जाता है खास करके दोस्तों होटल लाइन के जितने भी क्षेत्र हैं उनमें प्याज की जरूरत हल्की-फुल्की कम हो जाती है

लेकिन एक अच्छी बात यहां है कि अब किसानों के द्वारा दोस्तों स्टॉक लायक बेस्ट क्वालिटी माल निकाला जा रहा है जिस कारण से अभी तक तो लेवाली सुस्त नहीं पड़ी है

लेकिन यदि मानसून में प्याज दगी और हल्की क्वालिटी प्याज निकलता है तो लेवाली सुस्त देखने को मिल सकती है आगामी दिनों में (नोट इंदौर मंडी के अनुसार रिपोर्ट )

बाजार की आगे की चाल क्या रह सकती है Onion Report 2025

दोस्तों प्याज बाजार में अभी तक कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है बांग्लादेश प्याज निर्यात होगा यहां तो निश्चित है लेकिन कब प्रारंभ होने वाला है इसको लेकर कोई ठोस खबर नहीं है

लेकिन व्यापारियों और सूत्रों का कहना है कि इस माह के अंत तक बांग्लादेश निर्यात कुछ-कुछ मात्रा में प्रारंभ हो सकता है अभी अदरक और लाल मिर्च का निर्यात अच्छी मात्रा में बांग्लादेश होने लगा है यदि बांग्लादेश निर्यात होता है तो जो डिमांड अभी सावन माह के कारण कम होगी इसमें एक संतुलन बैठ सकता है

और आगामी दिनों में प्याज बाजार में कुछ-कुछ राहत हमें देखने को मिल सकती है लेकिन आप कुछ कुछ माल निकलते चले और मुनाफे में रहे पूर्ण स्टॉक करके रहना खतरे से खाली नहीं रहेगा हर एक तेजी पर प्रॉफिट बुकिंग लेते चले और सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख व्यापार और आपके खरीदी विक्रेत सोदे आप स्वयं विवेक करें..Onion Report 2025

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment