Onion Crop | प्री मानसूनी बारिश से इस राज्य में प्याज की फसल को हुआ बड़ा नुकसान !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसानों को इस राज्य में बारिश ने घटाया प्याज का उत्पादन हुआ बड़ा नुकसान (Onion Crop)जाने विस्तार से…

Onion Crop | दोस्तों बेमौसम की बारिश ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है महाराष्ट्र में दोस्तों प्याज का भी बड़े क्षेत्र में उगाया जाता है और वहां से लगातार नुकसान की खबरें आ रही है किसानों को मौसम की वजह से काफी नुकसान का सामना उठाना पड़ रहा है

क्योंकि महाराष्ट्र में 6 मई से लगातार दोस्तों बारिश जैसी स्थिति देखने को मिल रही है अब किसानों के इस नुकसान की कुछ रिपोर्ट सामने आई है इसकी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देने वाले हैं ताकि सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई कर सके इसलिए उनके नुकसान की आकलन रिपोर्ट भी जरूरी है

प्याज किसानों को दो तरफा दुख Onion Crop

महाराष्ट्र में किसानों के द्वारा दोस्तों प्याज काफी बड़े क्षेत्र में लगाया जाता है और हर बार प्याज किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सरकार ने कुछ समय से दोस्तों निर्यात पर शुल्क लगा रखा था

जिसे पिछले कुछ दिनों से हटा दिया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि निर्यात शुल्क हटाने से प्याज के भाव में कुछ रिकवरी हमें देखने को मिलेगी हालांकि ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला

अब दूसरी और बे मौसम की बारिश ने किसानों को काफी नुकसान दे दिया है किसने की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है और किसानों को अब यहां डर सताने लगा है कि यदि फसल भी खराब हो गई और बची हुई फसल के बीच सही भाव ना मिले तो क्या होगा

यहां भी पड़े-:  खुशखबरी सरकार ने बढ़ाए सोयाबीन सहित 14 फसल के दाम घौषित की नई MSP कई अन्य फैसले भी किए जाने !

खड़ी हुई फसल में इतना हुआ है नुकसान

Onion Crop | महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संघ के अध्यक्ष एवं संस्थापक भरत दिघोले मैं एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि किसानों को काफी ज्यादा नुकसान प्याज की फसल में देखने को मिल रहा है खड़ी हुई फसल की जानकारी देते हैं

उन्होंने बताया है कि प्रमुख उत्पादक क्षेत्र में अभी प्याज की फसल खड़ी है और वहां पर बारिश का प्रकोप 6 में से ही देखने को मिल रहा है कुछ कुछ इलाकों में दोस्तों प्याज की फसल खेतों से हार्वेस्ट की गई है लेकिन वहां पर भी दोस्तों जहां स्टोरेज की फुल व्यवस्था नहीं है नुकसान का सामना किसानों को उठाना पड़ रहा है

खेतों में खड़ी फसल में किसानों को अधिक नुकसान देखने को मिल रहा है और किसानों ने इतनी जल्दी अभी तक स्टोरेज के लिए कुछ व्यवस्था नहीं की है और मानसून ने एंट्री भारत में ले ली है किसानों को सही भाव अभी तक फसल के नहीं मिल रहे हैं जिससे किसान प्याज स्टोर करने के विचार में इस बार थे लेकिन ऐसी समस्या है किसानों के सामने आ खड़ी हुई है

यहां भी पड़े-:  अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !

सरकार से की जा रही है मांग Onion Crop

भरत दिघोले के अनुसार प्याज किसानों को जो नुकसान हो रहा है उसे पर सरकार का ध्यान जाना चाहिए जब प्याज की कीमतें बढ़ती है उसे समय पर भारत सरकार प्याज निर्यात पर शुल्क लगा देती है और निर्यात को कमजोर कर देती है जिससे किसानों को हर साल नुकसान का सामना करना पड़ रहा है

यदि किसानों को उनकी उपज का सही दान नहीं मिल रहा है तो ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से जो नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है उसे पर सरकार का ध्यान अवश्य जाएं

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment