किसान इस तरह ले सकते हैं अपनी प्याज की फसल से 100 क्विंटल तक का उत्पादन !
: यदि आप प्याज की खेती करते हैं और आप भी बार-बार कम दामों से परेशान क्योंकि जल्दी प्याज पक्का कर तैयार नहीं होता है जिस वजह से जब मार्केट में नया प्याज आता है उसे समय पर प्याज के दाम काफी गिर जाते हैं
यदि यह समस्या आपके साथ भी आ रही है तो आप कर सकते हैं इन प्याज की किस्म का चयन और ले सकते हैं 100 क्विंटल प्रति बीघा का तक का उत्पादन
गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में किसानों ने प्याज की खेती को एक अलग ही ढंग से किया और कुछ ऐसी किस्म का चयन किया जिससे किसानों को लाखों रुपए का ज्यादा मुनाफा देखने को मिला किसानो ने कुछ ऐसी प्याज की किस्म का चयन किया है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जो बाजार में नये प्याज की आवक बढ़ने से पहले तैयार हो जाती है यानी कि सर्दियों के मौसम में ही यह प्याज तैयार हो जाता है और किसान इस समय पर यदि बाजार में इस प्याज को भेजता है तो किसान को काफी अच्छा मुनाफा देखने को मिलता है
क्योंकि इस समय पर प्याज की काफी अच्छी डिमांड रहती है फेस्टिवल सीजन के कारण भी और भी काफी सारे कारण रहते हैं विदेशी बाजारों में भी प्याज की काफी अच्छी मांग इस समय पर हमें देखने को मिलती है यदि किसान इन प्याज की किस्म का चयन करते हैं तो उन्हें मुनाफा देखने को मिलेगा दुगना लिए जानते हैं विस्तार से !
यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?
प्याज की उन्नत किस्म | Onion Crop
किसान साथियों यदि आप भी प्याज की खेती कर रहे हैं तो प्याज की खेती में इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि जिन वैरायटी का आप चयन कर रहे हैं यह वैरायटी कम दिन की हो आपके प्याज की गुणवत्ता काफी अच्छी हो और भी काफी सारी चीज एक वैरायटी का चयन करते वक्त किसान को ध्यान रखने लायक है उसी के साथ में दोस्तों कुछ किसान ऐसी वैरायटी का चयन कर रहे हैं
जो की काफी जल्दी तैयार हो जाती है यह दिसंबर जनवरी महीने में ही पक्के पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है जिस समय पर प्याज का भाव किसानों को 20 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देखने को मिलेगा किसान आयुष्मान राय ने बताया है कि नंदी और चायना किंग प्याज की वैरायटी की बुवाई जनवरी और फरवरी में की जाती है करीबन 2 महीने में यह प्याज की नर्सरी पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
उसके बाद में किसान इसकी रूपई खेतों में कर सकते हैं और खेतों में रूपई करने के बाद यह प्याज पूर्ण रूप से सर्दियों के मौसम तक तैयार हो जाता है और किसान इसे बाजार में लेकर आ सकते हैं और इसके काफी अच्छे भाव किसान को बाजार में मिलेंगे इस समय पर यानी कि किसानों के लिए सबसे अच्छी वैरायटी है
जो सबसे जल्दी आती है और इसके अच्छे रेट किसान को मिलते हैं वह है नदी और चायना किंग है जिसका चयन काफी किसान कर रहे हैं इस वैरियटयों का चयन किसान के लिए काफी लाभदायक रहता है
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
उत्पादन हो सकता है दुगना ! Onion Crop
काफी किसान बताते हैं कि इन वैरियटयों का चयन करने से उन्हें एक और फायदा यहां मिलता है कि यदि किसान एक बीघा में दो से तीन किलो बीज की नर्सरी तैयार करके लगता है और पूर्ण रूप से इनका देखभाल करता है
समय-समय पर पानी देता है तो उन्हें उत्पादन एक बीघा में 100 क्विंटल तक देखने को मिल जाएगा क्योंकि यह प्याज सर्दियों के समय पर तैयार होता है जिस वजह से इस प्याज में काफी कम रोग देखने को मिलते हैं उसी के साथ में इन वैरायटी को खास तौर पर विकसित किया गया है
ज्यादा उत्पादन लेने के लिए किसान इन वैरायटी के साथ प्याज की खेती करते हैं एक आधुनिक तरीके से और पूर्ण रूप से देखभाल इन वैरियटयों के खेतों की करते हैं तो उन्हें उत्पादन और भी ज्यादा देखने को मिलेगा इस प्रकार उत्पादन बढ़ने से किसानों का मुनाफा भी दुगना होगा और मार्केट में उत्पादन के रेट भी काफी अच्छे किसान को इस समय पर मिलेंगे
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती !
प्याज किसानों को मिलेगा दुगना लाभ
Onion Crop | प्याज के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है इसका प्रमुख कारण यह है कि अब लगातार प्याज की आवक बढ़ती जा रही है ऐसे में किसान ऐसी वैरायटी का चयन यदि कृषि विशेषज्ञों की सलाह से करते हैं तो उन्हें उत्पादन में तो वृद्धि देखने को मिलती है
उसी के साथ में किसानों को मार्केट में प्याज के रेट भी काफी अच्छे देखने को मिल जाएंगे जिससे किसानों के शुद्ध मुनाफे में तीन से चार प्रतिशत वृद्धि देखने को मिलेगी क्योंकि इस समय पर बाजार में नए प्याज की आवक अब बढ़ने लगी है
यदि आप ऐसी वैरायटी का चयन करते हैं जो 20 दिन पहले ही बनकर तैयार हो जाए और आप उसे मार्केट में लाकर अच्छा मुनाफा कमा सके तो यह आपके लिए और आपके व्यापार के लिए काफी अच्छा होगा..Onion Crop
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com